Makeup Allergy: मेकअप किसी भी महिला की नेचुरल ब्यूटी को एन्हॉन्स करने और चेहरे की कमियों को छिपाने का एक बेहतरीन तरीका है। हालांकि, मेकअप करना वास्तव में एक कला है। इसे स्किन पर सही तरह से अप्लाई करना बेहद जरूरी है, अन्यथा इससे आपका लुक तो बिगड़ ही जाता है, साथ ही साथ अन्य भी कई समस्याएं हो सकती हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है स्किन एलर्जी होना। कई बार मेकअप में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन को परेशान कर सकती हैं और इससे आपको एलर्जी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, कई बार आपकी कुछ गलतियां भी मेकअप एलर्जी की वजह बन सकती हैं। इसलिए अगर आप मेकअप एलर्जी से बचना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानिए इस लेख में-
हाईजीन को ना करें नजरअंदाज
यह मेकअप अप्लाई करने का सबसे पहला और जरूरी नियम है, जिनकी अनदेखी मेकअप एलर्जी की वजह बन सकती है। मसलन, आपको हमेशा ही मेकअप लगाने से पहले अपने हाथ और चेहरा धो लेना चाहिए। इसके अलावा, मेकअप अप्लाई करते समय आप जिन टूल्स व ब्रशेस का इस्तेमाल करने वाली हैं, उन्हें भी अच्छी तरह से क्लीन व डिसइंफेक्ट करना बेहद जरूरी है।
दूसरे के प्रॉडक्ट्स का ना करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है या फिर आपको जल्द ही स्किन व मेकअप एलर्जी हो जाती है तो यह बेहद जरूरी है कि आप किसी दूसरे के मेकअप प्रॉडक्ट्स व कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आप अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स किसी के साथ शेयर करती हैं या फिर किसी अन्य महिला के मेकअप प्रॉडक्ट्स को यूज करती हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपनी स्किन पर इंफेक्शन को न्यौता दे रही हैं। ऐसे में स्किन इंफेक्शन, रेडनेस, इरिटेशन व एलर्जी होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
इस स्थिति में ना लगाएं आई मेकअप
यदि आपको कंजक्टिवाइटिस जैसा कोई संक्रमण है, तो आंखों का मेकअप न लगाएं। साथ ही आप उन सभी प्रॉडक्ट्स को भी अपनी मेकअप किट से बाहर कर दें, जिनका उपयोग आप तब कर रही थे, जब आपको पहली बार अपने आई इंफेक्शन का पता लगा था। इनका दोबारा इस्तेमाल फिर से आई इंफेक्शन व एलर्जी की वजह बन सकता है।बेहतर होगा कि आप इन प्रॉडक्ट्स को बाहर ही फेंक दें ताकि किसी अन्य को भी आई इंफेक्शन ना हो।
नए प्रॉडक्ट्स को जरूर करें टेस्ट

अगर आपकी स्किन पर न्यू प्रॉडक्ट्स एलर्जी की वजह बनते हैं तो ऐसे में अपनी स्किन के साथ बिल्कुल भी एक्सपेरिमेंटल ना हों। किसी भी न्यू प्रॉडक्ट्स को खरीदने से पहले आप स्टोर से फ्री सैंपल्स मांग सकती हैं और इसका इस्तेमाल करके देख सकती हैं। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि न्यू प्रॉडक्ट्स आपकी स्किन पर किस तरह काम करेगा। इसके अलावा, आप लेबल पर एलर्जी-टेस्टेड या नॉन-इरिटेटिड जैसे लेबल भी सही प्रॉडक्ट्स चुनने में मदद करेंगे। वहीं अगर आपके मन में फिर भी किसी तरह की दुविधा है तो आप न्यू प्रॉडक्ट्स को अपनी मेकअप किट में जगह देने से पहले एक बार स्किन केयर या मेकअप एक्सपर्ट से इस बारे में राय ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें- स्किन का ख्याल रखती है बर्फ, इस तरह बनाएं इंफ्यूज़्ड आइस क्यूब
मेकअप संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही मेकअप से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें –editor@grehlakshmi.com
