बोटिंग का मज़ा लेने के लिए करें इन जगहों की यात्रा: Boat Rides Places
boting in india

जानिए बोटिंग का मजा कहां लिया जा सकता है

कुछ लोग कैम्पिंग और ट्रेकिंग की तरफ़ जाते हैं तो कुछ लोग साहसिक पर्यटन की तरफ़। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका शौक़ राफ़्टिंग और नौकायान का होता है।

Boat Rides: हम सभी के साथ ऐसा होता है कि दैनिक जीवन से ऊबकर किसी ना किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां पर सकून से कुछ समय बिताया जा सके। ऐसे में हम अपने तरह तरह के शौक़ की तरफ़ आकर्षित होते हैं, कुछ लोग कैम्पिंग और ट्रेकिंग की तरफ़ जाते हैं तो कुछ लोग साहसिक पर्यटन की तरफ़। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका शौक़ राफ़्टिंग और नौकायान का होता है। आप भी कुछ ऐसा ही शौक़ रखते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां जाकर आप बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं। इस जगहों पर शांति और सकून दोनों ही होगा। ऐसी जगहों पर जाकर एक तरफ़ जहां आप अपने शौक़ को पूरा कर पाएँगे वहीं दूसरी तरफ़ प्रकृति के क़रीब रहकर समय व्यतीत कर पाएँगे। 

नैनीताल का नैनी झील

हिमालयी राज्य उत्तराखंड को नदी पहाड़ और झरनों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर कई ऐसी पर्यटक स्थल हैं जो आपको ख़ूबसूरती का अहसास कराते हैं। ऐसी ही एक ख़ूबसूरत जगह है नैनीताल जोकि अपनी नैनी झील की वजह से पूरी दुनिया में जानी जाती है। यह झील काफ़ी ख़ूबसूरत है और पहाड़ों के बीचोंबीच स्थित है। इस झील के चारों तरफ़ सड़क और दुकान है जहां पर पर्यटक आपको शॉपिंग करते दिख जाएँगे। इस जगह के आसपास का दृश्य और वातावरण इतना ख़ूबसूरत है कि यहाँ आकर वापस जाने का मन ही नहीं होता है। इस झील में आपको सैकड़ों नावें दिख जाएँगी, इस जगह पर आकर नैनी झील में बोटिंग करना आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। 

हरियाणा की दमदमा झील

दिल्‍ली-एनसीआर में रहते वाले लोगों के लिए दमदमा झील घूमने, देखने और नाव की सवारी के लिहाज़ से बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर बिना किसी विशेष तैयारी के ही दिल्ली से जाया जा सकता है। हरियाणा राज्य के गुड़गांव जिले में स्थित यह झील अरावली की पहाडि़यों के बीचोंबीच चारों तरह हरे भरे पेड़ पौधों से घिरी हुई है। इस जगह पर आकर आप एक तरफ़ जहां प्रकृति के मनोरम दृश्यों का मज़ा ले सकते हैं, वहीं दुसरी तरफ़ साहसिक पर्यटन के शौक़ीन लोग इस जगह पर रो बोट, पैडल बोट और मोटर बोट इत्‍यादि से बोटिंग का मज़ा लेते हैं। इस जगह पर जाने का सबसे अच्‍छा मौसम विंटर है, गर्मियों में अक्‍सर इस झील का पानी कम हो जाता है। 

केरल की एलेप्‍पी व कुमारकोम झील

Boat Rides Places
Boating in kerala

बोटिंग की बात की जाए और केरल का नाम नहीं हो तो कुछ ना कुछ अधूरा लगता है। केरल में एलेप्‍पी व कुमारकोम दो ऐसी जगहें हैं जो कि अपने यहाँ स्थित झीलों और बोटिंग के लिए जानी जाती है। इस जगह पर आपको कई तरह के पानी में तैरने वाले घर भी देखने को मिल जाएँगे जिसे हम लोग हाउस बोट के नाम से जानते हैं। यदि आप किसी ऐसी जगह कि यात्रा का विचार बनाते हैं जहां पर अपने व्‍यस्‍त जीवन से समय निकालकर थोड़ा सुकून भरा पल बिताया जा सके तो इस जगह पर आना काफी शानदार रहेगा। पानी के बीच ख़ूबसूरत नज़ारे और चारों तरफ शांति का माहौल, ऐसा लगता है कि जन्नत में आ गए हैं। तैरते हुए घर में रहने और सोने का जो मज़ा है वह हमारे सामान्य घरों में कहाँ मिल पाएगा। इसलिए, एक बार इसका अनुभव ज़रूर लेना चाहिए। 

श्रीनगर की डल झील

Boating in srinagar
Boating in srinagar

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा गया है क्योंकि इस जगह पर पहाड़ की जो ख़ूबसूरती है वह कहीं और नहीं। इस जगह पर आकर यहाँ की वादियों में सैर करने का जो अहसास है, वह कहीं और नहीं मिल पाएगा। इसी जगह पर श्रीनगर की डल झील भी है। नाँव की सवारी की बात हो और कश्‍मीर की खूबसूरत वादियों के बीच स्थित डल झील का जिक्र कैसे भुला जा सकता है। यह झील देश की सबसे मशहूर झीलों में शुमार है। इस जगह पर आकर आप मौसम के साथ साथ, शोपिंग आदि का भी मज़ा ले सकते हैं। इस झील में छोटी नावों के अलावा हाउस बोट के विकल्प भी मौजूद रहते हैं, ज़्यादातर लोग इसमें ठहरना पसंद करते हैं। इस जगह पर आते हैं तो इन तैरते हुए घरों में ठहरने का अनुभव ज़रूर लेना चाहिए। यह आपके लिए एक ऐसा अहसास होगा जिसे शायद ही कभी भूल पाएँगे। 

उदयपुर की पिछोला झील

Boating in udaipur
Boating in udaipur

राजस्‍थान के सबसे प्रसिद्ध शहरों में शुमार उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है। इस जगह पर एक नहीं बल्कि कई झीलें हैं जो पर्यटकों के बीच अपनी ख़ूबसूरती और नाव की सवारी के लिए जानी जाती हैं। उन्हीं में से एक ऐतिहासिक झील पिछोला है। पिछोली गांव के निकट स्थित इस झील का निर्माण राणा लाखा के काल में किसी बंजारे  ने करवाया था। महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने इस झील का विस्तार कराया था। पिछोला झील में दो द्वीप हैं और दोनों पर ही ख़ूबसूरत महल बने हुए हैं। इस जगह पर आप बोटिंग के ज़रिए पहुंच सकते हैं और उन महलों की ख़ूबसूरती और शानो शौक़त को देख सकते हैं। इस जगह पर कई ऐसी प्राचीन चीज़ें देखने को मिल जाएँगी जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। यदि आप उदयपुर घूमने का विचार बनाते हैं तो नाँव की सवारी करना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। 

भोपाल की बड़ी झील 

Boating in bhopal
Boating in bhopal

भोपाल हमारे देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय नगरों में गिना जाता है। इस जगह पर घूमने टहलने की जगहों की कोई कमी नहीं है। कई ऐसी जगहें हैं जहां पर जाकर अद्भुत सकून का अहसास होगा लेकिन भोपाल की बड़ी झील में नाँव की सवारी का जो मज़ा है उसका कोई जवाब नहीं है। इसके आसपास घूमना जितना लाजवाब होता है, उससे भी ज़्यादा  इसके किनारों पर बैठकर झील को निहारते रहना।

इस झील में कई तरह की नावें चलती हैं, जो नौकायान के समय किसी समुद्र जैसी जगह पर होने का अहसास कराती हैं। शाम के वक़्त इन जगहों पर जो भीड़ देखने को मिलती है, वह इस जगह के महत्व को ज़ाहिर करने के लिए काफ़ी है। भोपाल आने का मन बना रहे हैं तो आपको एक बार इस झील में बोटिंग का मज़ा ज़रूर लेना चाहिए। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...