फूलों से सजाएं अपने खूबसूरत हाथ, हर कोई करेगा तारीफ
Simple Fool Mehndi Design : हाथों पर सिम्पल तरीकों से फूल मेहंदी डिज़ाइन्स सजा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन डिज़ाइन्स-
Flower Mehndi Design : इंटरनेट की दुनिया में आपको कई तरह-तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स मिल जाएंगे। इसमें कई डिज़ाइन काफी जटिल होते हैं। वहीं, कुछ ऐसे डिज़ाइन्स होते हैं, जिसे आप खुद भी बिना किसी झिझक के बना सकते हैं। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स में सिम्पल फूल मेहंदी डिज़ाइन शामिल है। सिम्पल फूल मेहंदी डिज़ाइन्स से हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग सकता है। साथ ही इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स को बनाना बहुत ही आसान होता है। आइए जानते हैं हाथों पर सिंपल तरीके से कैसे बनाएं फूल डिज़ाइन्स-
हाथ फूल की तरह सजाएं ये डिज़ाइन

यह फूल डिज़ाइन आपके हाथों के बैकहेंड पर बहुत ही प्यारा लग सकता है। इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन आप खुद से भी एक बार ट्राई कर सकती हैं। खासतौर पर अगर आपको थोड़े-बहुत फूलों की आकृति बनानी आती है, तो इस डिज़ाइन को बनाना बहुत ही आसान है। इसे आप किसी भी फंक्शन या फिर तीज-त्यौहार के मौकों पर अपने हाथों में सजा सकती हैं।
बेहद आसान है ये फूल डिज़ाइन

बचपन में शायद कई बार आपने अपनी कॉपी या किसी फालतू पेपर में इस तरह के फूलों का डिज़ाइन जरूर बनाया होगा। इस तरह का फूल हाथों पर बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही इसके आसपास आप थोड़ा सा बेल बनाकर इसके डिज़ाइन को और भी अधिक परफेक्ट बना सकते हैं।
हथेली के लिए परफेक्ट है ये फूल डिज़ाइन
डॉटेड और फूलों की आकृति का यह मेहंदी डिज़ाइन आपकी हथेली पर काफी ज्यादा अच्छा लग सकता है। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को आप किसी खास मौके पर अपने हाथों पर सजा सकते हैं। यह काफी ज्यादा आकर्षक लुक देता है।

टिक्की फूल डिज़ाइन
सिंपल फूलों के मेहंदी डिज़ाइन में आप इस तरह के टिक्की डिज़ाइन भी हाथों पर सजा सकती हैं। इससे आपकी हथेली की शोभा काफी ज्यादा बढ़ेगी। वहीं, इस तरह के डिज़ाइन्स को बनाना बहुत ही आसान होता है।

फूलों को दें बेल आकृति
हाथों पर आप फूल डिज़ाइन्स को बेल आकृति भी दे सकते हैं। इससे आपके हाथ काफी हैवी भी नजर आएंगे। वहीं, लुक्स भी काफी अच्छा नजर आएगा। किसी पार्टी-फंक्शन या फिर सगाई के मौकों पर आप इस तरह की मेहंदी डिज़ाइन अपने हाथों पर बना सकती हैं।

सिंपल फूलों से सजा मेहंदी डिज़ाइन बेहद ही प्यारा और खूबसूरत होता है। आप अपने हाथों पर तरह-तरह के फूल मेहंदी डिज़ाइन सजा सकते हैं। उम्मीद है कि आपको हमारे यह मेहंदी डिज़ाइन्स पसंद आए हों। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया, तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें।