Hina Wedding Look: कैंसर से जूझ चुकीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान आखिरकार दुल्हन बन गई हैं। हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज़ में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके आउटफिट ने जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका यह वेडिंग आउटफिट मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। हिना ने इस लुक को मिनिमलिस्ट ब्राइड का नाम दिया है। उनके लुक में कई चीजें खास थीं, जो इस शादी को और भी यादगार बना गईं। तो चलिए जानते हैं कि अपनी इस ड्रीम वेडिंग के लिए हिना खान ने कैसा ब्राइडल लुक चुना।

Hina Wedding Look
Hina Khan Bridal Look – saree embroidery details

हिना खान ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी, वह मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई टिशू ग्रीन हैंडलूम सिल्क साड़ी थी। इस साड़ी में हल्की गुलाबी बॉर्डर थी, जिस पर सुनहरे धागों की कढ़ाई और जरदोज़ी वर्क की डिटेल थी। इसके अलावा साड़ी में प्लेटेड गोटा की लेयर लगाई थी, जो उसे और भी रॉयल लुक दे रही थी। साड़ी में सबसे खास चीज थी उसका पल्लू, जिस पर हिना और रॉकी का नाम हिंदी में सुनहरे धागे से कढ़ाई करके लिखा गया था। इस साड़ी के साथ जो ब्लाउज़ था, वह सॉफ्ट पिंक अंडरटोन में बनाया गया था। ब्लाउज़ का डिज़ाइन काफी सिंपल लेकिन स्ट्रक्चर्ड था, जिससे साड़ी को ही फोकस में रखा गया।

Bridal Outfit
Hina Khan Bridal Outfit

हिना ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए सॉफ्ट पिंक रंग का दुपट्टा लिया था, जिसे सिर पर रखा गया था। इस दुपट्टे पर स्केलप्ड बॉर्डर की डिजाइन थी जो बिल्कुल हिना को ड्रीमी लुक दे रहा था। वहीं, हिना के पति रॉकी जैसवाल ने अपनी शादी में ऑफ-व्हाइट कलर का क्लासिक सिल्क कुर्ता सेट पहना था, जो सिंपल स्टाइलिश और रॉयल दिख रहा था। उनका आउटफिट हिना की साड़ी के डिज़ाइन और रंग के साथ खूबसूरती से मैच कर रहा था, जिससे दोनों का लुक एक साथ बहुत ही परफेक्ट लग रहा था।

हिना ने मेकअप ड्यूई रखा था। उन्होंने कोई हेवी लुक नहीं अपनाया, बल्कि सिंपल और फ्रेश ग्लो पर फोकस किया। न्यूड लिप शेड और आईलैश वाली आंखें उनके लुक को एन्हांस कर रही थीं जबकि उनके बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया गया था, जो दुपट्टे के नीचे से खूबसूरती से झांक रहे थे। पूरा हेयर और मेकअप लुक बहुत सॉफ्ट और ब्राइडल फील देने वाला था।

accesories
Hina Khan Bridal Look: accesories

हिना खान ने अपनी शादी में भारी जूलरी की बजाय सिंपल और खूबसूरत पोल्की डिज़ाइन की जूलरी पहनी। उन्होंने डायमंड रिंग, पर्ल चोकर नेकलेस, हल्के झुमके और हाथों में कंगन और चूड़ियाँ पहनी थीं। ये सभी जूलरी उनके लुक से बहुत अच्छे से मेल खा रही थीं और उन्हें दुल्हन जैसा खास अंदाज दे रही थीं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...