Hina Wedding Look: कैंसर से जूझ चुकीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान आखिरकार दुल्हन बन गई हैं। हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज़ में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके आउटफिट ने जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका यह वेडिंग आउटफिट मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। हिना ने इस लुक को मिनिमलिस्ट ब्राइड का नाम दिया है। उनके लुक में कई चीजें खास थीं, जो इस शादी को और भी यादगार बना गईं। तो चलिए जानते हैं कि अपनी इस ड्रीम वेडिंग के लिए हिना खान ने कैसा ब्राइडल लुक चुना।
साड़ी की खूबसूरत डिटेल्स

हिना खान ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी, वह मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई टिशू ग्रीन हैंडलूम सिल्क साड़ी थी। इस साड़ी में हल्की गुलाबी बॉर्डर थी, जिस पर सुनहरे धागों की कढ़ाई और जरदोज़ी वर्क की डिटेल थी। इसके अलावा साड़ी में प्लेटेड गोटा की लेयर लगाई थी, जो उसे और भी रॉयल लुक दे रही थी। साड़ी में सबसे खास चीज थी उसका पल्लू, जिस पर हिना और रॉकी का नाम हिंदी में सुनहरे धागे से कढ़ाई करके लिखा गया था। इस साड़ी के साथ जो ब्लाउज़ था, वह सॉफ्ट पिंक अंडरटोन में बनाया गया था। ब्लाउज़ का डिज़ाइन काफी सिंपल लेकिन स्ट्रक्चर्ड था, जिससे साड़ी को ही फोकस में रखा गया।
सिर पर दुपट्टा

हिना ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए सॉफ्ट पिंक रंग का दुपट्टा लिया था, जिसे सिर पर रखा गया था। इस दुपट्टे पर स्केलप्ड बॉर्डर की डिजाइन थी जो बिल्कुल हिना को ड्रीमी लुक दे रहा था। वहीं, हिना के पति रॉकी जैसवाल ने अपनी शादी में ऑफ-व्हाइट कलर का क्लासिक सिल्क कुर्ता सेट पहना था, जो सिंपल स्टाइलिश और रॉयल दिख रहा था। उनका आउटफिट हिना की साड़ी के डिज़ाइन और रंग के साथ खूबसूरती से मैच कर रहा था, जिससे दोनों का लुक एक साथ बहुत ही परफेक्ट लग रहा था।
मेकअप और हेयरस्टाइल
हिना ने मेकअप ड्यूई रखा था। उन्होंने कोई हेवी लुक नहीं अपनाया, बल्कि सिंपल और फ्रेश ग्लो पर फोकस किया। न्यूड लिप शेड और आईलैश वाली आंखें उनके लुक को एन्हांस कर रही थीं जबकि उनके बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया गया था, जो दुपट्टे के नीचे से खूबसूरती से झांक रहे थे। पूरा हेयर और मेकअप लुक बहुत सॉफ्ट और ब्राइडल फील देने वाला था।
एक्सेसरीज

हिना खान ने अपनी शादी में भारी जूलरी की बजाय सिंपल और खूबसूरत पोल्की डिज़ाइन की जूलरी पहनी। उन्होंने डायमंड रिंग, पर्ल चोकर नेकलेस, हल्के झुमके और हाथों में कंगन और चूड़ियाँ पहनी थीं। ये सभी जूलरी उनके लुक से बहुत अच्छे से मेल खा रही थीं और उन्हें दुल्हन जैसा खास अंदाज दे रही थीं।
