Wamiqa Quitting Movie
Wamiqa Quitting Movie

Wamiqa Quitting Movie: एक्ट्रेस वामिका गब्बी का करियर इन दिनों रफ्तार पर है। राजकुमार राव के साथ उनकी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर वह काफी चर्चा में हैं। 31 वर्षीय वामिका दरअसल 13 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं और कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया था। उस वक्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘83’ ने उन्हें दोबारा एक्टिंग से जोड़ दिया। और इसकी वजह थी लंदन घूमने की इच्छा।

राजकुमार राव और निर्देशक करण शर्मा के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए वामिका ने बताया कि वह कभी इम्तियाज अली की फिल्मों में बैकग्राउंड आर्टिस्ट हुआ करती थीं। उन्होंने कहा, “मैं तब पूरी तरह से सपनों में खोई हुई थी। शायद मैं सातवीं कक्षा में थी, और उस वक्त ‘जब वी मेट’ (2007) की शूटिंग की थी। वहीं से मुझे पहली बार सीखने को मिला कि सेट पर कैसे रहा जाता है। मैं इम्तियाज सर को, शाहिद कपूर और करीना कपूर को बहुत ध्यान से देखती थी।”

उन्होंने एक और किस्सा सुनाया …  यह था कि जब ‘लव आज कल’ की शूटिंग के दौरान उनके जन्मदिन पर सेट पर ही केक मंगवाकर पूरी टीम ने सरप्राइज दिया गया। वामिका ने कहा, “मैं तो सिर्फ एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट थी, लेकिन मेरे जन्मदिन पर पूरी टीम ने केक काटा… वो मेरे लिए बहुत खास पल था।”

अपना पुराना समय याद करते हुए वामिका ने कहा कि 2019 आते-आते उन्हें लगने लगा कि अब उनके अंदर कलाकार के तौर पर कोई ग्रोथ नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, “2019 में मैं कुछ फिल्मों में काम कर रही थी, लेकिन मुझे मज़ा नहीं आ रहा था। मुझे ऐसा लगने लगा कि मेरा अभिनय से कोई कनेक्शन नहीं रह गया है। इसलिए मैंने तय किया कि अब मैं ये पेशा छोड़ दूंगी।”

इसी समय उन्हें ‘83’ में एक छोटा रोल ऑफर हुआ। हालांकि वो आम तौर पर छोटे रोल नहीं करतीं, फिर भी उन्होंने इस ऑफर को हां कह दिया क्योंकि वह लंदन घूमना चाहती थीं और उन्हें लगा कि इससे उन्हें सोचने का समय मिलेगा कि आगे क्या करना है। ‘83’ फिल्म कबीर खान ने बनाई थी जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, अमी विर्क, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन और वामिका ने काम किया था।

’83’ में उनका रोल छोटा था, लेकिन उस फिल्म ने उन्हें फिर से एक्टिंग के प्रति प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने कई सीरीज़ और फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं जैसे ‘जुबली’ (2023), ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ (2023), और फिल्मों में ‘खुफ़िया’ (2023), ‘तबाह’ (2024), ‘बेबी जॉन’ (2024) और अब ‘भूल चूक माफ’ (2025)।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...