Overview:वामिका ने की आलिया और करण के मजबूत रिश्ते की सराहना!
वामिका गब्बी आलिया भट्ट और करण जौहर के बीच के मजबूत रिश्ते की तारीफ करती नजर आई हैं। जिसमें वामिका ने मजाकिया अंदाज में कहा है,
कि काश उनके करियर में भी कोई ऐसा ताकतवर व्यक्ति हो जो उन्हें बिना शर्त सपोर्ट कर सके।
Wamiqa Gabbi Wants to Steal Karan from Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी आजकल अपने एक कमेंट के चलते सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां, आपको बता दें जैसे कुछ साल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने आलिया भट्ट की सफलता और करण जौहर द्वारा उन्हें मिले सपोर्ट के बारे में खुलकर बात की थी। अब हाल ही में वामिका गब्बी भी इस विषय पर अपनी राय रखती नजर आई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान वामिका न केवल करण जौहर की तारीफ करती नजर आई हैं। बल्कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कह दिया है। कि वे आलिया भट्ट से करण जौहर को चुरा लेना चाहती हैं…।
आलिया भट्ट से करण जौहर के सपोर्ट को चुरा लेना चाहती हैं, वामिका गब्बी
“जुबली” फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान करण और आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में बातचीत करती नजर आई हैं। जिसमें वामिका से पूछा गया था कि वे अन्य अभिनेत्रियों से क्या चुराना चाहेंगी…? तो उन्होंने आलिया भट्ट का जिक्र करते हुए जवाब दिया करण जौहर। वामिका ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे चाहती हैं। कि “उनके करियर में भी कोई ऐसा पावरफुल इंसान हो जो उन्हें इतना ही सपोर्ट करें जितना करण जौहर ने आलिया भट्ट को किया है”।
आलिया भट्ट के करियर में सबसे बड़े समर्थक रहे हैं, करण जौहर – वामिका गब्बी
वामिका गब्बी आगे बातचीत के दौरान कहती हैं, करण जौहर आलिया के सबसे बड़े समर्थकों में से एक है। ऐसे में सोचिए अगर आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान हो जो इतना पावरफुल और टैलेंटेड हो। और एक अच्छे मुकाम पर हो और फिर भी आपके लिए इतना प्यार और सपोर्ट रखे। तो क्या अपने आप में एक खूबसूरत बात नहीं है…?
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, वामिका गब्बी का बयान
करण जौहर ने आलिया भट्ट को साल 2014 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए लॉन्च किया था। उसके बाद से आलिया की हर बड़ी फिल्म में कहीं ना कहीं करण की छाप रही है। अब चाहे वो टू स्टेट्स हो राजी हो, डियर जिंदगी या हाल ही में आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी।
आपको बता दें इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन भी कारण और आलिया के रिश्ते की तारीफ कर चुकी हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि यह बहुत अच्छा है कि करण ने आलिया का शुरू से इतना साथ दिया है। ऐसे सपोर्ट के साथ काम करना किसी भी एक्टर के लिए बहुत कंफर्टिंग होता है। ऐश्वर्या के बाद अब एक्ट्रेस वामिका गब्बी का बयान भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
