इस वीडियो में वह महिला रानू मंडल ( Ranu Mondal ) का सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी…’ ( Teri Meri Kahani ) गाती नजर आ रही है। रानू मंडल जैसी दिखने वाली यह महिला गुवाहटी की है। बता दें कि इस वीडियो को रानू मंडल के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन क्लब ने महिला को रानू मंडल ‘2.0’ बताया है।
बात दें कि ये महिला दिखने में लगभग रानू मंडल की तरह है लेकिन उनकी सिंगिंग में उनके जैसे बात नहीं है। गौरतलब हैं कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने ‘तेरी मेरी कहानी, ‘आदत और आशिकी’ में तेरी शामिल है।
