बता दें कि जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में गोविंदा व रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ का रीमिक्स सॉन्ग शामिल किया गया है। इसे फिल्म की लीड कास्ट-कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर पर फिल्माया गया है। रीमिक्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और यूट्यूब पर भी यह टॉप ट्रेंड में है।
अब लोगों को तो ‘अंखियों से गोली मारे’ का रीमिक्स पसंद आ गया, लेकिन लगता है कि गोविंदा को यह जरा भी नहीं भाया है। एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि गोविंदा ने रीमिक्स को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, पर ऐसा भी नहीं है कि उन्हें यह गाना पसंद आया हो। बस वह रीमिक्स के बारे में बात करके और पब्लिसिटी नहीं देना चाहते।