'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर रिलीज,आलिया-रणवीर की केमिस्ट्री ने जीता दिल: Rocky aur Rani ki Prem Kahani Teaser
Rocky aur Rani ki Prem Kahani Teaser

Rocky aur Rani ki Prem Kahani Teaser: एक बार फिर करण जौहर रोमांटिक एरा लेकर 7 साल बाद निर्देशन की दुनिया में लौट रहे हैं। वैसे तो इन दिनों एक्शन और सस्पेंस का दौर चल रहा है लेकिन इस बीच रोमांटिक एरा दर्शकों का दिल जीत सकता है। करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह है। टीजर रिलीज से पहले फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज किए गए थे जिसके बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हुए। हाल ही में आए टीजर में आलिया रणवीर की केमिस्ट्री देख फैंस बेहद खुश हुए। फिल्म 28 जुलाई के दिन रिलीज हो रही है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेताब है। चलिए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में –

शाहरुख खान ने रिलीज किया टीजर

आपको बता दें फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर शाहरुख खान द्वारा रिलीज किया गया है। वैसे तो सभी शाहरुख खान और करण जौहर की बॉन्डिंग के बारे में जानते हैं। शाहरुख ने अपने फ्रेंड करें कि इस फिल्म का टीजर अनाउंस करते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की है। खास बात यह है कि इस फिल्म के टीचर को करण जौहर के फिल्ममेकर के तौर पर 25 साल पूरे होने पर रिलीज किया गया है।

यह टीचर 1 मिनट 19 सेकंड का है। इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी स्क्रीन पर रोमांस करती हुई नजर आ रही है। खास बात यह है कि टीचर में फैमिली ड्रामा, रोमांस, डांस, इमोशन, म्यूजिक और लार्जर दैन लाइफ वाले हर फ्लेवर को देखने का मौका मिल रहा है। इसी के लिए करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं। उनकी हर फिल्म फैंस को देखना बेहद पसंद होती है।

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टीचर में लोगों को रंगारंग दृश्य देखने को मिले। इतना ही नहीं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की शानदार केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। टीचर में रणवीर की एनर्जी और आलिया की प्यारी सी मुस्कान लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इतना ही नहीं टीचर में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आज़मी की झलक देख लोग खुश हो गए है। टीजर देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं की ये फिल्म दमदार साबित हो सकती है।

यह भी देखे-रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)

ऐसी है फिल्म की कहानी

YouTube video

बात करें फिल्म की कहानी की तो गली बॉय के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को एक बार फिर साथ में देखने का मौका मिल रहा है। टीजर में आलिया भट्ट बर्फीली वादियों में अलग-अलग रंग की साड़ियां पहने नजर आ रही हैं। वहीं रणवीर सिंह संग रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। टीजर में मां दुर्गा की पूजा का दृश्य भी दिखाया गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म की कहानी एक बंगाली परिवार से जुड़ी हुई है। रानी एक बंगाली परिवार से है। ये फिल्म फॅमिली ड्रामा पर बनी हुई है।

फिल्म के टीजर में झगड़े-आंसू के साथ साथ रोमांस को बखूबी तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में गाने भी एक से बढ़कर एक बनाए गए है। खास बात ये है कि लीड रोल के साथ परिवार के सदस्यों का किरदार निभाने वाले सितारों को भी खूब तवज्जो दी गई है। इस फिल्म के टीचर को देखने के बाद लोगों का कहना भी यही है कि करण जौहर लंबे समय बाद फैमिली ड्रामा के जॉनर में वापसी कर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्म को लाकर बेंचमार्क सेट किया था।

टीजर में आलिया का स्टाइलिश अंदाज

फिल्म के टीजर में आलिया भट्ट को अलग-अलग रंग की साड़ियों में देखा जा रहा है। वह बर्फीली वादियों में अलग-अलग रंग की साड़ियां पहने रणवीर संग रोमांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। आप भी एक्ट्रेस के सभी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

गौरतलब है कि इस फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रोनित रॉय, अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है।