Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशंस जोर शोर पर चल रहे हैं। लम्बे समय के बाद करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मेकर्स को रिलीज के कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड की तरफ से कुछ डायलाग्स और सीन्स को हटाने के आदेश आ गए है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ये सीन्स हटाने की सलाह देने के साथ फिल्म को यू/ए सटिर्फिकेट दिया है।
इन डॉयलाग्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची
एक लम्बे अर्से के बाद करण जौहर फिल्म निर्देशन में दोबारा हाथ आजमा रहे हैं। उनकी निर्देशन में बनी ज्यादातर फिल्में ब्लकबस्टर रही हैं। ऐसे में रॉकी और रानी को लेकर भी दर्शकों में क्रेज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में भाषा के सुधार से लेकर कुछ अन्य महत्वपूर्ण बदलाव करने की सलाह दी है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में इस्तेमाल हुई गालियों को हटाने को कहा है। वहीं फिल्म में एक सीन में लोकसभा संबंधित सीन है, जिसमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का उल्लेख किया गया है। सेंसर बोर्ड ने इस सीन को भी हटाने को कहा है। इसके अलावा एक जगह महिलाओं के इनर गारमेंट्स से जुड़ा एक सीन है जिसमें बदलाव करने की बात कही गई है। इसके अलावा कुछ अन्य बदलाव भी मेकर्स को करने का सुझाव दिया गया है।
सात साल बाद करण ला रहे कई बड़े सितारों के साथ फिल्म

करण जौहर की फिल्में कभी परिवार तो कभी समाज के अलग अलग रूपों को दर्शाती रही हैं। रॉकी और रानी से पहले 2016 में उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ आई थी। रणबीर कपूर ,एश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म में भी रिश्तों की उधेडबुन दिखाई गई थी। इस बार ‘रॉकी और रानी’ करण कई सीनियर कलाकारों के साथ प्यार और परिवार की कहानी दिखाने वाले हैं। फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।