rocky aur rani ki prem kahani trailer
rocky aur rani ki prem kahani trailer

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Poster: बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में देने वाले धर्मा प्रोडक्शन की ओर से लीड स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। मूवी के फर्स्ट लुक को फिल्में बनाने वाले करण जौहर के बर्थडे के खास मौके यानी 25 मई को जारी किया गया है।

खास मौके पर पोस्टर हुआ रिलीज

YouTube video

करण जौहर अपने बर्थडे के साथ-साथ अपनी सिल्वर जुबली भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी खास मौके पर करण जौहर ने अपनी नई डायरेक्शन फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का फर्स्ट लुक भी रिवील किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है। ‘कभी खुशी कभी गम’ मूवी के बाद एक लंबे वक्त के बाद करण जौहर ने कोई फैमिली ड्रामा मूवी बनाई है।

लोगों का रिएक्शन ‘निब्बा निब्बी की लवस्टोरी’

वहीं मूवी का फर्स्ट लुक आने के बाद लोगों के रिएक्शन भी इस पर काफी खास रहे हैं। आलिया और रणवीर के पोस्ट पर कई फैंस का कमेंट बहुत ही नेगेटिव भी रहा। कुछ ने लुक की तारीफ की, तो कुछ ने तंज भी कसा। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो छपरी लुक है।’ वहीं एक दूसरे यूजर मे कहां, ‘ये निब्बा निब्बी की लवस्टोरी लग रही है।’

पूरी हुई करण जौहर की 25 साल की जर्नी

एक वीडियो जारी करके करण जौहर ने अपनी 25 सालों की जर्नी को दिखाया। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल से लेकर आलिया भट्ट तक तमाम बड़े स्टार्स की झलक मिलती है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज डेट

आपको बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे स्टार्स भी दिखने वाले हैं।