झुर्रियां और पिंपल्स से छुटकारा दिलाए तेजपत्ता, ऐसे करें इस्तेमाल: Bay Leaves for Skin
Bay Leaves for Skin

झुर्रियां और पिंपल्स से छुटकारा दिलाए तेजपत्ता

स्किन की परेशानियों को कम करने के लिए आप तेज पत्ते का प्रयोग कर सकते हैं। इससे स्किन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका प्रयोग?

Bay Leaves for Skin: महिलाएं अपने स्किनी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इससे भले ही आपको कुछ समय के लिए ग्लो मिले, लेकिन बाद में स्किन को नुकसान पहुंचने की भी संभावना रहती है। ऐसे में स्किन पर नैचुरल ग्लो पाने के लिए आप नैचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन नैचुरल उपायों में आप तेजपत्ते का प्रयोग कर सकते हैं। जी हां, तेजपत्ता आपकी स्किन पर ग्लो पाने के लिए काफी असरदार होता है। इससे पिंपल्स और झुर्रियां जैसी परेशानियां कम करने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं स्किन पर कैसे इस्तेमाल करें तेजपत्ता और इसके कुछ असरदार फायदे?

मुंहासों को करे साफ

Bay Leaves for Skin
Acne

तेजपत्ता अगर आप स्किन पर लगाते हैं, तो इससे दाग-धब्बे और मुंहासों की परेशानी कम की जा सकती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो आपकी स्किन से मुंहासों की समस्या को दूर कर सकता है। चेहरे पर इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले तेजपत्ते को पीसकर इसका लेप तैयार कर लें। अब इस लेप को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को क्लीन कर लें। इससे मुंहासों की परेशानी कम की जा सकती है।

सूर्य की किरणों से करता है प्रोटेक्ट

Protect from Sun
Protect from Sun

तेजपत्ते में मौजूद गुण आपकी स्किन को सूर्य की अल्ट्रॉ वॉलेट किरणों से प्रोटेक्ट कर सकता है। इससे आप स्किन की टैनिंग को कम कर सकता हैं। इसके साथ ही यह स्किन की रंगत में भी सुधार ला सकता है। साथ ही स्किन का कालापन भी कम कर सकता है।

बालों के लिए असरदार

Hair care
Hair care

बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए आप तेजपत्ते का प्रयोग कर सकते हैं। बालों में इसका प्रयोग करने के लिए कुछ तेज पत्ता लें। अब इसे अपने हेयर ऑयल के डब्बे में डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। साथ ही झड़ते और सफेद बालों की परेशानियां भी कम हो सकती हैंय़

डैंड्रफ से छुटकारा

Dandruff
Dandruff

बालों में डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए भी तेज पत्ता काफी असरदार हो सकता है। इसके लिए तेजपत्ता का पाउडर लें। अब इस पाउडर को 1 चम्मच दही में मिक्स करके अपने बालों में लगाएं। इससे स्कैल्प की नमी को बरकरार रखने में मदद मिलती है। साथ ही यह बालों को गहराई से पोषण प्रदान करता है।

डार्क सर्कल करे कम

Dark Circle
Dark Circle

आंखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए तेजपत्ता का लेप आंखों के आसपास लगाएं। इससे आंखों की थकान भी कम होती है। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले तेजपत्ता के पाउडर लें। इसमें थोड़ा सा गुलाजल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को आंखों के आसपास लगाएं। इससे डार्क सर्कल की परेशानी कम की जा सकती है।

स्किन के लिए तेजपत्ता काफी ज्यादा असरदार नुस्खों में से एक है। इससे स्किन की कई परेशानियां और डार्क सर्कल की समस्याएं कम की जा सकती हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन से जुड़ी समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...