रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जुलाई में रिलीज़ होगी।

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीज़र सामने आ चुका है।

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर्स को देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी। फिल्म की कहानी रणवीर और आलिया की लव स्टोरी के बारे में है। हालांकि, दोनों के परिवार वाले बहुत अलग विचारों के है, जिस वजह से दोनों फैसला लेते हैं कि तीन महीने रानी, रॉकी के घर और रॉकी, रानी के घर रहेंगे। इस दौरान दोनों के परिवार वाले उनका रिश्ता तोड़ने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर के अंत में दोनों के ब्रेकअप सीन्स को दिखाया गया है। इससे पहले निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने जन्मदिन के मौके पर पोस्टर शेयर कर फिल्म के किरदारों की झलक दिखाई थी।

इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन सहित फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही छोटे पर्दे के कुछ कलाकारों ने भी फिल्म में कैमियो किया हैं। वहीं, इस फिल्म के माध्यम से करण जौहर 7 साल बाद निर्देशन की कमान संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का डायरेक्शन किया था। दर्शक भी ‘गली ब्वॉय’ के बाद दुबारा से आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Bollywood Movie

निर्देशककरण जौहर
निर्माताहीरू यश जौहर
करण जौहर
अपूर्व मेहता
अभिनेतारणवीर सिंह
आलिया भट्ट
संगीतकारप्रीतम
स्टूडियोवायकॉम18 स्टूडियोज
प्रदर्शन तिथि(याँ)28 जुलाई 2023
बजट60 करोड़
भाषाहिन्दी
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Bollywood Hindi Movie


रॉकी और रानी की प्रेम कहानी Latest Video

YouTube video
YouTube video
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer
YouTube video
YouTube video
YouTube video

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani- News

करण जौहर बनाएंगे आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘जिगरा’: Jigra Teaser

Jigra Teaser : हाल ही में आलिया ने हॉलीवुड की फ़िल्म ‘हार्ट ऑफ स्‍टोन’ में एक्‍शन के साथ अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को लुभाया। तो वहीं टिपिकल बॉलीवुड मसाला फिल्‍म रॉकी और रानी में बेबाक बिंदास लड़की के किरदार के साथ अपने लुक्‍स…

आलिया के जैसे आप भी घटा सकती हैं 3 महीने में 16 किलो वजन,  डिलीवरी के बाद ऐसे पाएं फिटनेस: Pregnancy Weight Loss

आलिया ने प्रेग्नेंसी वेट को छिपाने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की, हालांकि राहा के जन्म के सिर्फ 3 महीने बाद ही वह 16 किलो वजन कम करके फिर से शेप में नजर आने लगीं।

संजय लीला भंसाली और सलमान खान फिर होंगे साथ, जल्द शुरू होगी इंशाल्लाह की शूटिंग: Inshallah Shooting

Inshallah Shooting: पिछले दिनों एक खबर ने भाईजान सलमान खान के फैंस को निराश किया था कि वे संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में काम नहीं करेंगे। दोनों ही पार्टीज के जरिए औपचारिक बयां जारी कर दिया गया था कि यह प्रोजेक्ट…

आलिया और कृति बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड: National Film Awards 2023

National Film Awards 2023: देश के प्रतिष्ठित 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी इस अवॉर्ड के जरिए देश के सबसे काबिल फिल्म निर्माता, अभिनेता, अभिनेत्रियों, निर्देशक और सहायक अभिनेताओं को उनके काम के लिए…

जानिए क्या हैं नई मॉम आलिया के पेरेंटिंग टिप्स : Alia Bhatt’s Parenting Tips

आलिया भट्ट हाल ही में मां बनी हैं ऐसे में उन्होंने नई मॉम्स को पेरेंटिंग टिप दी। आलिया भट्ट ने न्यू मॉम्स के लिए मेटरनिटी ब्रांड की एक स्पेशल ब्रांड एड-आ-मम्मा की भी शुरुआत की है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अन्य विवरण

लिखितइशिता मोइत्रा, शशांक खेतान,
कहानीसुमित राय, इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान,
छायांकनमानुष नंदन
संपादितप्रकाश कुरुप
वितरितवायकॉम18 स्टूडियोज
देशभारत
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अन्य विवरण

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी स्टार कास्ट

  • Ranveer Singh
  • Alia Bhatt
  • Dharmendra
  • Shabana Azmi
  • Jaya Bachchan
  • Bharti Singh
  • Shraddha Arya
  • Namit Das
  • Ronit Roy

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video


रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तस्वीरें

FAQ | रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर कब रिलीज़ होगी?

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थिएटर्स में 28 जुलाई 2023 को रिलीज़ होने वाली है। (भारत)

करण जौहर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से पहले आखिरी कौन सी फिल्म डायरेक्ट की थी?

करण जौहर 7 साल बाद निर्देशन की कमान संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का डायरेक्शन किया था।

इस फिल्म में कौन कौन से सितारे नजर आने वाले हैं?

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र, श्रीति झा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

आलिया और रणबीर ने इससे पहले कौन सी फिल्म में साथ में काम किया था?

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने साथ में सबसे पहले ‘गली बॉय’ नाम की फिल्म की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी। उसके सभी गानों ने भी फैंस को काफी प्रभावित किया था।