कम उम्र में पीरियड्स होने पर ऐसे करें बेटी की मदद: Daughter First Period
Daughter First Period

बेटी के लिए ऐसे बनाएं पीरियड्स आरामदायक

आइए जानते हैं कि बेटी को कम उम्र में पीरियड्स होने पर आप कैसे उसकी मदद करें और उसके लिए पीरियड्स आरामदायक बनाएंI

Daughter First Period: कम उम्र में पहली बार पीरियड्स होने पर लड़कियों के मन में कई तरह के सवाल आते हैंI उन्हें डर लगता है कि कहीं उन्हें कोई बीमारी तो नहीं हो गई हैI कुछ लड़कियों को तो अपनी माँ को भी बताने में डर लगता हैI वहीं अगर बेटी को बहुत ही कम उम्र में पीरियड्स आ जाए तो माँ भी घबरा जाती हैI उन्हें लगता है कि आखिर उनकी बेटी को इतनी जल्दी पीरियड्स कैसे आ गयाI ऐसे में घबराने के बजाए जरूरी है कि बेटी को उसके पहले पीरियड्स के लिए तैयार किया जाएI आइए जानते हैं कि बेटी को कम उम्र में पीरियड्स होने पर आप कैसे उसकी मदद करें और उसके लिए पीरियड्स आरामदायक बनाएंI

बेटी का आत्मविश्वास बढ़ाएं

Daughter First Period
Your Daughter’s First Period

ऐसा देखा गया है कि कम उम्र में पीरियड्स होने के कारण लड़कियों में आत्मविश्वास की कमी आ जाती हैI पीरियड्स होने पर वे काफी डरी-डरी सी रहती हैं, इस दौरान ज्यादा किसी से बात करना पसंद नहीं करती हैंI यहाँ तक की कुछ लड़कियां पीरियड्स के समय स्कूल जाना भी नहीं चाहती हैंI उन्हें लगता है कि अगर वे स्कूल जाएंगी और वहां सबको पता चल गया कि उसे पीरियड्स हुआ है तो सब उसका मजाक बनाएंगेI इसलिए ये एक माँ की जिम्मेदारी बनती है कि अपनी बेटी के अन्दर आत्मविश्वास बढ़ाए और बेटी को बताएं कि ये सिर्फ उसे नहीं बल्कि उसके साथ की सभी लड़कियों को होगा, इसलिए घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हैI

पैड यूज़ करना सिखाएं

Periods Knowledge
how to use pad

पहली बार पीरियड्स होने पर समझ नहीं आता है कि पैड कैसे लगाएंI अच्छे से लगाने के बाद भी कई बार दाग कपड़ों पर लग जाता हैI इसलिए आप अपनी बेटी को अच्छे से सिखाएं कि पैड कैसे लगाना चाहिए, साथ ही ये भी बताएं कि कितने समय के बाद पैड बदलना जरूरी होता हैI कोशिश करें कि बेटी के लिए एक्स्ट्रा लार्ज पैड ही खरीदें ताकि इस दौरान उसे किसी तरह की कोई समस्या ना होI

पीरियड्स साइकिल जरूर समझाएं

period cycle

जब आपकी बेटी को पीरियड्स आना शुरू हो जाए तो उसे पीरियड्स साइकिल के बारे में जरूर समझाएंI बेटी को बताएं कि साइकिल में लगने वाला औसत समय 24 से 28 दिनों के आसपास होता हैI इसलिए अगर पीरियड्स एक दो दिन पहले हो जाए तो वह घबराए नहींI

पीरियड्स डेट ट्रैक करना बताएं

Periods date tracking
Periods date tracking

शुरूआती दिनों में डेट याद रखना काफी मुश्किल होता हैI पता ही नहीं चलता है कि पीरियड्स कब आने वाला हैI जिसकी वजह से स्कूल में पीरियड्स आने पर लड़कियां परेशान हो जाती हैंI ऐसे में आप की जिम्मेदारी है कि बेटी को डेट याद रखने के लिए डायरी या फिर ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह देंI

साफ-सफाई के बारे में बताएं

यह सबसे जरूरी है कि पीरियड्स के दौरान साफ़-सफाई का खास तौर से ध्यान रखा जाएI बेटी को बताएं कि इस समय अपनी इंटिमेट हाईजिन की साफ़-सफाई रखेंI साथ ही वॉशरूम से आने के बाद अपने हाथों को भी साफ़ करते रहेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...