इन घरेलू उपायों से पतली आई ब्रो को बनाएं आकर्षक: Eyebrow Home Remedy
Eyebrow Home Remedy

घनी आई ब्रो पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये लेख उन्हीं महिलाओं के लिए है जो पतली आई ब्रो से परेशान है। आप हमारे बताये गए तरीकों को अपनाकर अपनी पतली और हल्की आइब्रों को नैचुरली काली, मोटी और घनी बना सकती हैं।    

Eyebrow Home Remedy: यूँ तो खूबसूरत चेहरे को किसी भी चीज़ की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसी चेहरे को चार चाँद लगाने का काम आपकी आई ब्रो करती है। वहीं अगर आपकी आइ ब्रो जरूरत से ज्यादा पतली या हल्की है, तो उसे शेप देने में काफी दिक्कत होती हैं। हालाँकि मेकअप से आई ब्रो को मोटा दिखाया जा सकता है लेकिन हमेशा के लिए ऐसा नहीं हो सकता है। बहुत सी महिलाएं अपनी पतली और हल्की आई ब्रो से परेशान देखी जाती है। हमारा ये लेख उन्हीं महिलाओं के लिए है जो इस तरह की परेशानी से जूझ रहीं है। आप हमारे बताये गए तरीकों को अपनाकर अपनी पतली और हल्की आईब्रो को नैचुरली काली, मोटी और घनी बना सकती हैं।    

घनी आई ब्रो पाने के घरेलू उपाय

नारियल का तेल

Eyebrow Home Remedy
Coconut oil for eybrows

अगर आप अपनी पतली आई ब्रो से परेशान हैं, तो रोजाना नारियल के तेल का इस्तेमाल कर आप इसे घनी बना सकती हैं। रोजाना आईब्रो पर नारियल का तेल लगाने से नए बाल उगने शुरू हो जाते है। इसीलिए आप रोजाना अपने आई ब्रो पर अंगुली से नारियल तेल लगाकर कुछ देर मालिश करें और रात भर के लिए छोड़ दें।

एलोवेरा और तेल

Alovera used for eybrows Growth
Alovera used for eybrows Growth

एलोवेरा का इस्तेमाल कई मायनों में फायदेमंद बताया जाता है। इसी तरह से आप इसका इस्तेमाल अच्छी और परफेक्ट आई ब्रो को पाने के लिए भी कर सकते हैं। आपको ताजा एलोवेरा की पत्तियों से गुदा निकालकर आई ब्रो पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करना है और कुछ देर बार नारियल तेल लगाकर मालिश करनी है जैसे ही नारियल तेल और एलोवेरा सूख जाए तो आप इसे रात के लिए छोड़ सकते है या फिर साफ़ पानी से धो भी सकतें है।  

प्याज और शहद

Eyebrows Growth
Onion And Honey used for eyebrows growth

जिस तरह से कच्चे प्याज और शहद के मिश्रण को झड़ते हुए बालों के लिए फायदेमंद बताया जाता है। कहा जाता है कि इसके इस्तेमाल से फिर से बाल उगने लग जाते है, तो उसी प्रकार से अगर आप इसी प्याज़ और शहद को अपने आई ब्रो पर अप्लाई करते है तो ये आपकी हलकी और पतली आई ब्रो को घना बना सकती हैं। प्याज के रस में शहद मिलाएं और इसे आइब्रो पर लगाकर कुछ देर के लिए रखें और पानी से धो लें। इस नुस्खे का रोजाना अपनाने से आपकी आईब्रो घनी बन जाएगी।   

कच्चा केला

eyebrow remedy
Green Bnana Paste for Eyebrows

आप कच्चे केले का भी इस्तेमाल आई ब्रो को घना बनाने में कर सकती हैं, जिसके लिए आपको कच्चे केले को छीलकर मसल लेना है और शहद मिलकर एक पेस्ट बना लेना है। इस पेस्ट को आईब्रो पर लगाएं। 10 मिनट तक रखें और साफ़ पानी से धो लें। इस पेस्ट को आप फ्रिज में स्टोर कर के भी रख सकते है। इसके साथ ही हफ्ते में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सुंदर घनी आई ब्रो पा सकते हैं।

Leave a comment