Stylish Blouse: साड़ी का क्रेज हर उम्र की महिलाओं में होता है। लड़कियां किसी भी ट्रेडिशनल पार्टी में साड़ी को ही अपनी पहली पसंद मानती हैै। इसके अलावा शादी के बाद भी ज्यादातर लड़कियां पार्टी शादी में साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं। यदि आप साड़ी पहनती है और चाहती है की उसमे खूबसूरत लगे तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने उसके साथ ब्लाउज कैसा पहना है। जी हां किसी भी साड़ी को आकर्षक और ट्रेंडी बनाने का काम करता है, इसका ब्लाउज डिजाइन। इसीलिए किसी भी साड़ी का ब्लाउज बनवाते समय इसके ब्लाउज डिजाइन पर विशेष ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि इसके ब्लाउज का अलग-अलग डिजाइन साड़ी के लुक को तरोताजा कर देता है। अगर आप भी साड़ी में अलग-अलग लुक ट्राय करना चाहती है तो आपको उसके लिए आपको आपके ब्लाउज को अलग-अलग डिजाइन के लिए रैैडी रखना होगा। आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही ब्लाउज के डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप भी अपने कलैक्शन में शामिल कर सकती हैं।
येल्लो हैवी ब्लाउज

आजकल सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज काफी ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में आप भी किसी भी सिंपल साड़ी को ट्रेंडी लुक देने के लिए इस तरह की एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इस ब्लाउज को शियर फैब्रिक से बनाया गया है जिस पर सिल्वर धागों से खूबसूरत कारीगरी पेश की गई है।
शीर नेक

ब्लाउज में उसकी नेक डिजाइन भी काफी खास होती है। अगर आपकी साड़ी का ब्लाउज पारदर्शी कपड़े से बना है, तो आप उसकी नेकलाइन पर इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के शीर नेक डिजाइन देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है। इनके साथ आप चाहे तो इसे लॉन्ग स्लीव्स या स्लीवलेस भी बनवा सकती हैं।
रफल नेकलाइन

इन दिनों रफल डिजाइन भी ब्लाउज में काफी ट्रेंड कर रही है। आप भी ट्रेंडी दिखने के लिए अपने ब्लाउज की नेकलाइन को रफल और हाई नेक स्टाइल में बना सकती हैं। ब्लाउज को दो फैब्रिक के मेल से तैयार किया गया है, जो कि इसके लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है।
यूनिक डिजाइन

यंग एज की लड़कियों के लिए सिंपल रेड साड़ी के साथ स्टाइल किया गया यह स्टाइलिश ब्लाउज काफी खास है। इस ब्लाउज में वी नेकलाइन बनाया गया है। वहीं इस पर हाथ से ही खूबसूरत कारीगरी पेश की गई है।
हाई नेकलाइन

हाईनेक डिजाइन के ब्लाउज भी लड़कियों की पहली पसंद रहते हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपका लुक निखर कर आता है। हाई नेक ब्लाउज की खासियत है कि इसके साथ आपको गले में कोई ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं है। इसलिए आप चाहे तो ब्लाउज की नेकलाइन में एंब्रॉयडरी करवा सकती हैं। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएगा।
वरैप्ड डिजाइन

ब्लाउज में आए नए ट्रेंड में इन दिनों वरैप्ड डिजाइन भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह साड़ी के साथ बहुत बढ़िया लगते हैं। आपको बाजार से इस तरह के कई ब्लाउज मिल जाएंगे।, या फिर आप इसी डिजाइन से इंस्पिरेशन लेकर भी ब्लाउज सिल्वा सकती हैं। इसमें आप काफी स्टाइलिश लग सकती हैं।
प्लंज नेक डिजाइन

हॉट और स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी प्लंज नेकस्टाइल का ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। बता दें, इस स्टाइल के ब्लाउज थोड़े बड़े और स्टाइलिश होते हैं। ब्लाउज के इस डिजाइन को फुल स्लीव्स में बनाया गया है, यानी कि आप इसे सर्दियों में भी पहन सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइनर साड़ी के अलावा लहंगे के साथ पहनने पर ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
जरी वर्क

शादियों में अक्सर हैवी आउटफिट पहनना ही महिलाओं की पसंद होता है। ऐसे में आजकल हैवी साड़ियों के साथ जरी वर्क वाले ब्लाउज खूब पसंद किए जाते हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में स्लीव्स को कोहनी से थोड़ा उपर रखा गया है। वह इसके बैक पर भी काफी खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है।
सिक्विन वर्क

पार्टी में फैशनेबल लगने के लिए भी इस तरह के ब्लाउज सिलवा सकती है। इस ब्लाउज में सिक्विन वर्क किया गया है, जबकि इस पर बनाए गए पफी स्लीव्स पूरे आउटफिट के लुक को ग्लैमरस बना रहे हैं। इस ब्लाउज से आपके औरो से हटके लुक जरुर मिलेगा।
फैंसी ब्लाउज

आप भी अपने ब्लाउज में इस तरह से यूनिक डिजाइन रख सकती हैं। इस ओपन लैप्पिंग डिजाइन के बॉर्डर में काफी खूबसूरती के साथ बॉर्डर वर्क किया गया है। इसका नेक काफी ज्यादा ब्रॉड है जिसमें आप अपनी हैवी ज्वेलरी को पहन सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ आप चाहे जैसी भी साड़ी पहने आप इसमें स्टाइलिश ही नजर आने वाली हैं।
