Romantic Date Ideas in hindi: अपनी लव लाइफ को रोमांचक और स्पाइसी बनाने के लिए कुछ ना कुछ नया प्रयोग करते रहना जरूरी है। अगर आप अपने रिश्ते में कुछ अलग ट्राई नहीं करते हैं तो रिश्ते में बोरियत आने लगती है। लव लाइफ को रोमांटिक और हेल्दी बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ समय बिताना बहुत ही जरूरी है। आप जितना समय अपने पार्टनर को देते हैं उतना ही आप दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं। शादी के बाद लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए ज्यादा कुछ करने से बचते हैं लेकिन बता दें कि डेटिंग कपल्स के साथ-साथ मैरिड कपल्स के लिए भी रिश्ते को रोमांचक बनाना जरूरी है। इसलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप अपने रिश्ते में नई जान डाल सकते हैं।
Also read: इन संकेतों से जानें कहीं आप एक गलत रिलेशनशिप में तो नहीं हैं ?: Unhealthy Relationship Signs
होम स्पा डेट

थकी हारी जिंदगी से एक ब्रेक लेकर अपना और अपने पार्टनर का मूड रिलैक्स करने के लिए एक होम स्पा डेट बेहतरीन ऑप्शन है। इस डेट में आप सबसे पहले अपने पार्टनर के साथ शावर ले सकते हैं। इसके बाद अपने पार्टनर को आप एक अच्छा बॉडी मसाज हेड मसाज दे सकते हैं। फिर आप अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। यह डेट आपके रिलेशन में रोमांस डालने के लिए बहुत कारगर होगा। होम स्पा डेट से आपके रिलेशन में सेक्सुअल इंटिमेसी बढ़ती है।
लॉन्ग ड्राइव के लिए जाएं
एक दूसरे के साथ अच्छा समय बताने के लिए आप लॉन्ग ड्राइव पर जाने का ऑप्शन रख सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव पर जाना किसे नहीं पसंद है। वहां आप अपने पार्टनर से घंटों बातें कर सकते हैं। साथ ही आप पार्टनर की मैचिंग और डिसलाइकिंग के बारे में जान पाते हैं। लॉन्ग ड्राइव डेट कपल्स के लिए बेस्ट मानी जाती है क्योंकि वहां आप दोनों के अलावा और कोई तीसरा नहीं होता। हर प्रकार की बातें आप खुलकर एक दूसरे से कर सकते हैं और काफी एंजॉय कर सकते हैं।
क्लासिक कोल्ड कॉफी डेट
जरूरी नहीं है कि रिश्ते में रोमांस बढ़ाने के लिए आप कुछ बहुत बड़ा ही प्लान करें। लेकिन जब भी आप दोनों के पास थोड़ा भी समय हो एक दूसरे के साथ समय बिताने का प्रयास करें। इसके लिए आप अपनी नजदीकी कैफे में अपनी फेवरेट कॉफी देकर अपनी शाम काफी हसीन बन सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने पार्टनर के साथ बहुत लगाव और जुड़ाव महसूस करेंगे।
स्टारगेज़िंग

तारे देखने किसे पसंद नहीं है अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ हसीन पर बिताना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ घर से कुछ दूरी पर किसी खुली जगह पर जाएं, जहां से आप तारों को घंटे निहार सकते हैं। आप अपने साथ एक टेलीस्कोप लेकर भी जाएं। जहां आप तारों की बहुत सारी कहानियों का आनंद ले सकें। यह जेस्चर आपके पार्टनर को काफी पसंद आएगा और रिश्ते में नजदीकी होना तय है।
आर्ट एंड क्राफ्ट नाइट
सबसे अच्छे रिश्ते वह माने जाते हैं जो जिम्मेदारियों भरी जिंदगी में अपने मासूम से बचपन के पलों को फिर से जीने का अवसर दें। अपनी जिंदगी में आप और आपके पार्टनर आर्ट एंड क्राफ्ट सेशन के लिए समय निकाल सकते हैं। इसमें आप अपनी फेवरेट हॉबीज जैसे पेंटिंग, कुकिंग, स्टिचिंग और हैंडमेड टॉयज इत्यादि बना सकते हैं। यह डेट काफी मजेदार होगी, जब आप अपने जीवन के प्यार के साथ इसका खुलकर मजा लेते हैं।
