चॉकलेट से लव लाइफ को ऐसे बनाएं रोमांटिक: Chocolate for Romantic Life
Chocolate for Romantic Life

चॉकलेट से लव लाइफ को ऐसे बनाएं रोमांटिक

चॉकलेट से कपल्स केवल अपने पार्टनर को खुश ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि वे इससे अपने रिश्ते को रोमांटिक बना कर उसमें मिठास भी घोल सकते हैंI

Chocolate for Romantic Life: ‘चॉकलेट’ हर किसी को पसंद होता है, इससे हम आसानी से किसी के मूड को भी चुटकियों में अच्छा कर सकते हैंI जब भी किसी को गिफ्ट देने या मीठा खाने की बारी आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले ख्याल चॉकलेट का ही आता हैI पर क्या कभी आपने अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए चॉकलेट का इस्तेमाल किया है? चॉकलेट से कपल्स केवल अपने पार्टनर को खुश ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि वे इससे अपने रिश्ते को रोमांटिक बना कर उसमें मिठास भी घोल सकते हैं। वर्ल्ड चॉकलेट डे 7 जुलाई को है और इस मौके पर आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने चॉकलेट के ज़रिए रिश्ते को और खूबसूरत बना सकते हैं।

Also read: टिप्स जो मानसून में रोमांस को लगा देंगे चार चांद

Chocolate for Romantic Life
Plan a chocolate date

कपल्स जब भी डेट पर जाते हैं तो वे डिनर ही प्लान करते हैं, जिसमें वे हेवी चीजें खाना पसंद करते हैंI लेकिन आप अपनी डेट को चॉकलेट के साथ स्पेशल बनाएंI पार्टनर को सरप्राइज देने का ये चॉकलेटी तरीका बेहद  रोमांटिक हैI इसके लिए आप अपनी डेट में चॉकलेट से बनी हुई चीजें ही आर्डर करेंI आप अगर अच्छे कुक हैं या फिर आपको पार्टनर की पसंद के बारे में अच्छे से पता है तो आप घर पर ही पार्टनर के लिए चॉकलेट डेट प्लान कर सकते हैंI इसके लिए आप चॉकलेट क्रोसैंट, चॉकलेट वैफल, चॉकलेट ड्रेसिंग सैलड, चॉकलेट डेजर्ट, चॉकलेट केक तैयार कर सकती हैंI यकीन मानिए आपके ऐसा करने से पार्टनर को बहुत अच्छा लगेगाI

chocolate massage
Make your partner happy with chocolate massage

आप अपने रिश्ते में रोमांस बरक़रार रखने के लिए पार्टनर को चॉकलेट मसाज दें, इससे पार्टनर को बहुत अच्छा लगेगा और आपके रिश्ते में गर्माहट बनी रहेगीI इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले चॉकलेट ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप घर पर ही चॉकलेट आइस क्यूब तैयार कर सकती हैंI आप चाहे तो मसाज के लिए चॉकलेट सॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैंI इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, बस बाजार से चॉकलेट सॉस खरीद कर लाएं और इससे पार्टनर को सेक्सी और सेन्शुअल मसाज देंI ऐसा करने से न केवल आप दोनों के बीच का बॉन्ड मजबूत होगा बल्कि आपके पार्टनर ग्लो भी करने लगेंगेI

जब मौका चॉकलेट डे का है तो इस दिन खास होना तो बनता हैI ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ रिलैक्स फील करने के लिए चॉकलेट स्पा का आनंद ले सकती हैंI चॉकलेट स्पा से आपकी त्वचा काफी शाइन करेगी और आप दोनों अच्छा भी महसूस करेंगेI

chocolate bath
Make the day special with a chocolate bath

आप चॉकलेट डे खास बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ चॉकलेट बाथ एन्जॉय कर सकती हैI इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले रेडिमेड चॉकलेट बाथ का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर घर पर ही खुद से भी चॉकलेट बाथ या चॉकलेट बबल तैयार कर सकते हैंI इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी, बस आपको पानी में कोको पाउडर और इसेंशल ऑइल की कुछ बूदें मिलाना होगा, बस तैयार है आपका चॉकलेट बाथ पानीI यकीन मानिए आपका ये रोमांटिक तरीका पार्टनर कभी नहीं भूल पाएंगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...