Chocolate chips recipe
Chocolate Based Gift Ideas

इन चॉकलेटी चीजों से पार्टनर को खुश करना है आसान

चॉकलेट एक ऐसी चीज़ है, जिससे आप अपने पार्टनर को खुश करने के साथ-साथ उन्हें स्पेशल भी फील करा सकते हैंI

Chocolate Based Gift Ideas: शादीशुदा रिश्ते में पार्टनर को खुश रखने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप समय-समय पर अपने पार्टनर को उपहार देते रहें, उनके लिए सरप्राइज प्लान करते रहेंI इसके लिए चॉकलेट से अच्छा ऑप्शन और कुछ नहीं हो सकता हैI चॉकलेट एक ऐसी चीज़ है, जिससे आप अपने पार्टनर को खुश करने के साथ-साथ उन्हें स्पेशल भी फील करा सकते हैंI तो क्यों ना इस वर्ल्ड चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आप कुछ खास प्लान करेंI आपको बता दें कि हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता हैI

Also read: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को करें खुश, आसानी से खुद बनाएं होममेड चॉकलेट: Chocolate Dessert Recipes

Chocolate Based Gift Ideas
Order a chocolate cake for your partner

आप हमेशा अपने पार्टनर के लिए अलग-अलग फ्लेवर के केक मंगवाती होंगी, लेकिन चॉकलेट डे के खास मौके पर आप अपने पार्टनर के लिए स्पेशल चॉकलेट केके मंगवाएंI आप चॉकलेट केक मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर अगर आपको बेकिंग आता है तो आप खुद से प्यारा सा चॉकलेट केक बना कर अपने पार्टनर का दिल जीत सकती हैंI

पार्टनर के लिए एक-दो चॉकलेट खरीदने के बजाए क्यों ना इस खास दिन पर आप उन्हें चॉकलेट से बना बुके गिफ्ट करेंI इस स्पेशल बुके को देख कर पार्टनर की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और यह बुके उन्हें स्पेशल फील कराने का भी काम करेगाI अगर आप चाहें तो इस दिन के लिए खुद से भी चॉकलेट बुके तैयार कर सकती हैंI इसके लिए बाजार से पार्टनर की पसंद की अलग-अलग चॉकलेट्स लेकर आएं और उसके डेकोरेट करके एक चॉकलेट बॉक्स का शेप देंI

chocolate jewlery
Surprise your partner with chocolate jewellery

आजकल बाजार में चॉकलेट से बनी चीजों की काफी सारी वैराइटीज आ गई हैं, जिनमें एक चॉकलेट ज्वेलरी भी हैI ऐसे में आप अपने पार्टनर को चॉकलेट ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैंI जी हाँ, यह आपके पार्टनर के लिए काफी यूनिक गिफ्ट होगा और उन्हें यह काफी पसंद भी आएगाI

Chocolate bucket
Gift Chocolate bucket

आप अपने प्यारे पार्टनर को खुश करने के लिए चॉकलेट बकेट भी गिफ्ट कर सकते हैI चॉकलेट बकेट भी एक तरह का गिफ्ट होता है, जिसमें आप एक चॉकलेट बॉक्स में अलग-अलग तरह के चॉकलेट, कैंडी, सॉफ्ट टॅाय और कार्ड रख कर अपने पार्टनर को दे सकते हैI इस कार्ड में आप अपनी फीलिंग्स को लिख कर अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि  वे आपके लिए कितनी खास हैंI यकीनन प्यार दिखाने का यह तरीका आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा और वे आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगीI 

Chocolate Beauty Products
Chocolate Beauty Products

महिलाओं को उनकी पसंद का ब्यूटी प्रोडक्ट गिफ्ट में मिल जाए, इससे अच्छा गिफ्ट उनके लिए और क्या हो सकता हैI इस चॉकलेट डे आप अपने पार्टनर को चॉकलेट बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट गिफ्ट करें, जैसे आप उनके लिए चॉकलेट स्क्रब, चॉकलेट बॉडी लोशन, चॉकलेट बाथ जेल इस तरह के प्रोडक्ट्स आर्डर कर सकते हैंI तो देर किस बात कि इस वर्ल्ड चॉकलेट डे पर जल्दी-जल्दी अपने पार्टनर के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट आर्डर करें और उन्हें खुश करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...