Night Date Ideas: रिलेशनशिप एक बहुत ही पेचीदा चीज है, जिसके लिए बहुत सब्र की जरूरत होती है। साथ ही इसे खूबसूरत और खुशनुमा बनाने के लिए प्यार के साथ-साथ रोमांस की भी जरूरत होती है। अगर आप यह सोचती हैं कि रोमांस बस एक उम्र तक ही ठीक है, तो आप यहां गलत है क्योंकि यह हमारे रिश्ते में नोकझोंक, मिठास, मज़ाक-मस्ती का माहौल बनाए रखने में हमारी मदद करता है, जिससे रिश्ते में दूरियां नहीं आती। वहीं कई कपल्स में समय के साथ रोमांस कम होने लगता है। जिससे ना सिर्फ उनमें दूरियां आने लगती हैं बल्कि उनका रिश्ता भी काफी बोरिंग होने लगता है। इस टाइम पर आपको आपके रिश्ते में फिर से जान भरने की कोशिश करनी चाहिए, जो रोमांस खत्म हो रहा है, उसका दोबारा अपनी लाइफ में स्वागत कीजिए। जिसके लिए हम आपको कुछ नाइट डेट आइडियाज बता रहें है जो आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
कपल स्पा करें बुक

भागदौड़ वाली जिंदगी में बिजी शेड्यूल के कई कपल्स को एक साथ क्वालिटी टाइम ही नहीं मिल पाता है, तो ऐसे में सबसे पहले तो आप अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें और अपने लिए समय निकालें। आप अपने दोनों के लिए कपल स्पा बुक करें। इससे आपको साथ में क्वालिटी टाइम मिलेगा, आपकी थकान भी दूर होगी, जिससे आप रिश्ते में नई जान भर पाएगें।
स्टार गेजिंग है अच्छा ऑप्शन

अगर आप नेचर लवर है या नहीं भी है, तो भी हर किसी को आसमान में टिमटिमाते सितारों को देखने का बहुत शौक होता है। तो आप नाइट डेट में स्टारगेजिंग का प्लान बना सकती हैं। यह पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिताने के लिए सबसे अच्छा और किफायती ऑप्शन है। इस नाइट डेट को आप केंडल लाइट डिनर, कैम्प, आदि की मदद से रोमांटिक बना सकती हैं।
मूड को रखें रिफ्रेश

हमेशा कोशिश करें कि जब शाम को आपका पार्टनर ऑफिस से घर आए तो उसको कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर दें, कभी उसके लिए उसकी पसंद की चाय खुद बनाकर रखें और साथ में टी पार्टी करें, कभी गुलाब देकर घर में उनका स्वागत करें। कभी उसके लिए सरप्राइज रोमांटिक डेट नाइट प्लान करें। जैसे-जब आप पहली बार मिले थे, या जब पहली बार आपने अपने प्यार का इजहार किया था, ऐसे पलों को नाइट डेट से एंजॉय करें। यह आपके रिश्ते को मजबूत बनायेगा। इस नाइट डेट को खास बनाने के लिए आप ऐसी जगह चुन सकती है जो आपके पार्टनर के लिए खास हो या जो उन्हें पसंद हो।
गेम नाइट से बनेगी बात

डेट नाइट प्लान करते समय आप कुछ ऐसे गेम्स को इसमे शामिल करें जिससे आपके पार्टनर को बोरियत ना हो। इसमें आप बोगल, बोर्ड गेम, कनेक्ट, जेंगा, सीक्वेंस और स्क्रैबल जैसे टू प्लेयर गेम खेल सकते हो। ऐसे करने से आप एक-दूसरे के बारे मे बेहतर जान पाओगे, जो बातें भूल गए थे, उन्हें भी रिस्टोर करने में मदद मिलेगी।
