Overview: डेट नाइट पर पार्टनर के साथ खेलें ये फ्लर्टी चैलेंज
डेट नाइट पर अगर आप कुछ नया करना चाहती हैं तो पार्टनर के साथ इन फ्लर्टी चैलेंज को खेलें।
Flirty Challenges for Date Night: जब भी हम अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं तो ऐसे में डेट नाइट्स प्लान करते हैं। यकीनन डेट नाइट्स काफी मज़ेदार होती हैं, क्योंकि हम अपनी सभी टेंशन से दूर बस अपने पार्टनर के साथ खुशनुमा पलों को जी रहे होते हैं। लेकिन अगर हर बार डेट नाइट पर बार-बार वही डिनर और मूवी वाली रूटीन अपनाई जाए तो यह थोड़ी बोरिंग लगने लगती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि उस नाइट को एक ट्विस्ट दिया जाए, जिससे रोमांस में फिर से वही चिंगारी और मस्ती लौट आए। इस प्लेयफुल ट्विस्ट जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है फ्लर्टी चैलेंजेस खेलना।
यह सच है कि फ्लर्टी चैलेंज आपकी रातों को और भी ज्यादा रोमांटिक, सेंसुअल और हंसी-मजाक वाला बना देते हैं। जरूरी नहीं है कि आपके फ्लर्टी चैलेंज सिर्फ और सिर्फ बोल्ड ही हों। अगर आप चाहें तो चैलेंजेस के जरिए हल्का-सा एक-दूसरे को छेड़कर भी वो पुरानी बटरफ्लाईज़ वाली फीलिंग वापस ला सकते हैं। चाहे फिर आप एक न्यू कपल हैं और अभी एक-दूसरे को एक्सप्लोर ही कर रहे हैं या फिर आप एक लॉन्ग-टर्म रिलेशन में हो और अब अपने रिलेशन में एक नयापन चाहते हैं, ये चैलेंजेस तुम्हारी डेट नाइट को और भी ज्यादा फ्लर्टी और रोमांटिक बना देंगे। तो चलिए जानते हैं इन फ्लर्टी चैलेंजेस के बारे में-
फ्लर्टी ट्रुथ या डेयर (Truth And Dare With Twist)

यूं तो आपने ट्रुथ या डेयर गेम कई बार खेला होगा, लेकिन डेट नाइट पर आप इसे थोड़ा फ्लर्टी तरीके से खेलें। यकीन मानिए, इससे उस शाम का पूरा माहौल ही बदल जाएगा।
इसके लिए आप कुछ पर्चियों पर “ट्रुथ” और कुछ पर्चियों पर “डेयर” लिखो। डेयर ऐसे रखो जो रोमांटिक हों, पर ओवर न लगें। कमरे की लाइट हल्की करो, मोमबत्तियां जलाओ और स्लो म्यूज़िक चलाओ।
ट्रुथ आने पर कुछ ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं, जैसे “मेरी वो ऐसी कौन सी बात है जो तुम्हें तुरंत अट्रैक्ट करती है?” या “अब तक बिताए सभी हसीन पलों में हमारा सबसे हसीन पल कौन सा है?” या “अगर तुम्हें इस डेट नाइट पर अपनी कोई एक फैंटेसी पूरी करने का मौका मिले, तो वो कौन सी होगी“
इसी तरह डेयर के जुड़े भी कुछ ऐसे आइडियाज हो सकते हैं, जैसे “मुझे 20 सेकंड तक स्लो किस दो।” या “मेरे कान में वो बात कहो जो तुम चाहते हो मैं करूं।” या “बिना म्यूज़िक के मेरे साथ डांस करो और उस वक्त बस मेरे दिल की धड़कनों को महसूस करो।“
5-सेकंड फ्लर्ट चैलेंज(5 Second Flirt Challenge)
यह एक ऐसा फ्लर्ट चैलेंज है जो कपल्स को एक-दूसरे के काफी करीब ले आता है। साथ ही साथ, वे अपनी डेट नाइट में बहुत ज्यादा फन और हंसी भी ले आते हैं। इस गेम को खेलने बारी-बारी से सिर्फ पांच सेकंड में फ्लर्ट करो, फिर चाहे वह जैसे भी हो। आप कोई फ्लर्टी कॉम्प्लिमेंट दे सकते हैं, कभी शरारती स्माइल या आंखों का इशारा। इस गेम में जो पहले दूसरे को हंसा दे या शरमा देता है, उसे रिवार्ड मिलता है। रिवार्ड भी थोड़ा रोमांटिक ही रखें, जैसे एक किस या हग।
किस कार्ड गेम (Kiss Card Game)

यह गेम काफी एक्साइटिंग होता है, जिसमें रोमांस और सरप्राइज़ हर पल आपको खुशी महसूस करवाता है। इसके लिए आप अलग-अलग पर्चियां बनाएं और उसमें शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर किस करने का टास्क लिखो, जैसे “फोरहेड किस”, “हाथ पर किस”, “गाल पर किस”, “गले पर किस”, “लिप किस”, “स्लो किस” वगैरह। अब सभी पर्चियां एक बाउल में डाल दो। बारी-बारी से हर कुछ मिनट बाद एक पर्ची उठाओ। इस तरह हर बार आप अपने पार्टनर के किसी अलग बॉडी पार्ट को एक्सप्लोर करते हैं। इससे एक नई एक्साइटमेंट भी बनी रहती है कि ना जाने अब पर्ची में कौन सी किस हो। अगर आप इस गेम को थोड़ा और भी ज्यादा रोमांटिक बना सकते हों और इसमें एक “वाइल्ड कार्ड किस” का ऑप्शन भी रख सकते हो। जिसमें पार्टनर अपनी मर्जी से जहां चाहे, वहां पर किस कर सकता है।
सेडक्टिव सॉन्ग चैलेंज (Seductive Song Challenge)
अक्सर हम डेट नाइट पर पार्टनर के साथ म्यूजिक एन्जॉय करना पसंद करते हैं। तो ऐसे में यह गेम खेला जा सकता है। इसके लिए आप अपने पसंदीदा रोमांटिक या स्लो सॉन्ग चलाओ। जब तुम्हारी बारी आए, तो उस गाने पर डांस करो, लिप-सिंक करो या गाने की फ्लर्टी लाइन को एक्ट करके दिखाओ। दूसरा पार्टनर तुम्हारे “परफॉर्मेंस” को 1 से 10 तक रेट करेगा। आखिरी में जब गाना खत्म होता है तो यह गेम अक्सर कडलिंग टाइम में बदल जाता है।
कॉम्पलीमेंट गेम (Complement Game)

यूं तो हम अक्सर अपने पार्टनर की तारीफ करते ही रहते हैं, लेकिन डेट नाइट पर इसे और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए एक फ्लर्ट चैलेंज गेम की तरह खेलकर देखें। इससे ना केवल बहुत ज्यादा मजा आएगा, बल्कि आप दिल खोलकर अपने पार्टनर की तारीफ भी कर पाएंगे और उससे अपने बारे में काफी कुछ अच्छा सुनकर भी आपको काफी खुशी होगी। इस गेम को खेलना बेहद ही आसान है। इस गेम में आप दोनों बारी-बारी से एक-दूसरे की तारीफ़ करेंगे, लेकिन शर्त ये है कि हर अगली तारीफ़ पिछली से ज़्यादा दमदार होनी चाहिए। मसलन, अगर आप कहते हैं कि “आज तुम कमाल लग रहे हो।” तो आपका पार्टनर कह सकता है कि “कमाल? तुमसे तो मेरी नजर एक पल के लिए भी नहीं हट रही।” तब आप कह सकते हैं “तुम्हारी तो नजर मुझसे नहीं हट रही, पर मुझे तो तुम्हारे सिवा कुछ भी और नजर ही आ रहा है।” इस तरह आप इस गेम को खेल सकते हैं।
यकीन मानिए इस गेम को खेलते हुए आप दोनों कुछ ही देर में हंसी से लाल हो जाएंगे। साथ ही, माहौल में प्यारी सी नजदीकियां भी बढ़ जाएंगी।
