Flirty Challenges 
Flirty Challenges 

Flirty Challenges: अमूमन यह देखने में आता है कि किसी रिश्ते की शुरुआत में हम सभी अपने पार्टनर के साथ फ़्लर्ट करना काफी पसंद करते हैं। यह रिलेशन में वह स्पार्क बनाए रखता है और दोनों ही पार्टनर के मन में हमेशा एक एक्साइटमेंट रहती है। लेकिन एक समय के बाद कपल्स एक दूसरे के साथ फ्लर्टी होना छोड़ देते हैं और ऐसे में उनका रिश्ता समय के साथ बोरिंग होना शुरू हो जाता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फ्लर्ट रिश्ते को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाता है। इसकी वजह से ना केवल आपके चेहरे पर एक स्माइल आती है, बल्कि रिश्ते में रोमांस भी बरकरार रहता है।

इतना ही नहीं, अगर आप बेड पर अपने पार्टनर से फ्लर्टी होते हैं तो यह आपके रिश्ते को स्पाइस अप करने में मदद करता है। फिर चाहे आप लंबे समय से रिलेशनशिप में हों या अभी-अभी शुरुआत कर रहे हों, फ़्लर्टी चैलेंजेस आपके रिलेशन की केमिस्ट्री को और भी गहरा बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फ्लर्टी चैलेंजेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ बेड पर कर सकते हैं और एक अलग ही अनुभव महसूस कर सकते हैं-

couple

यह एक ऐसा फ्लर्टी चैलेंज है, जिसमें दोनों ही पार्टनर के मन में एक अजीब सी एक्साइटमेंट होती है। इस चैलेंज को खेलने के लिए एक पार्टनर को ब्लाइंडफोल्ड करना होता है, जबकि दूसरे पार्टनर के हाथ में पूरा कंट्रोल होता है। इसमें आप अपने ब्लाइंडफोल्ड पार्टनर को टीज करने के लिए आइस क्यूब्स से लेकर फेदर या फिर सिल्क के कपड़े आदि का इस्तेमाल करें। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे ब्लाइंडफोल्ड पार्टनर के अंदर सेंसेशन बढ़ती ही जाती है। ब्लाइंडफोल्ड पार्टनर को यह अंदाजा लगाना होता है कि किस चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह, रोल बदलकर दोनों पार्टनर यह चैलेंज कर सकते हैं और उस सेंसेशन को महसूस कर सकते हैं। साथ ही, जो पार्टनर सबसे ज्यादा चीजों को पहचान पाता है, उसे रिवॉर्ड के रूप में पार्टनर से अपने मन की कोई भी एक चीज करवाने का मौका मिलेगा।

यह एक ऐसा चैलेंज है, जो लगभग हर पार्टनर को अच्छा लगता है। इसमें आप दोनों ही अपने पार्टनर से जमकर फ्लर्र्ट कर सकते हैं। प्लेइंग कार्ड फ्लर्टी चैलेंज को खेलने के लिए आप ताश के पत्तों को बांट लें। इसमें आप दोनों को एक-एक करके पत्ता फेंकना होता है। जिस भी पार्टनर का पत्ता दूसरे पार्टनर के पत्ते के नंबर के समान हो, वह उस गेम को जीत जाता है। साथ ही, पत्ते पर लिखे नंबर के मिनट के बराबर आप अपने पार्टनर से कुछ भी फ्लर्टी एक्टिविटी करवाने का चैलेंज दे सकते हैं। मसलन, अगर ताश के पत्तों का नंबर 6 निकलता है तो आप छह मिनट तक अपने पार्टनर से कुछ भी करवा सकते हैं। अब यह आप पर है कि आप बेड पर उनसे अपनी तारीफ सुनना पसंद करेंगे या फिर बॉडी टच प्ले करना या फिर किस करना। इस तरह यकीनन दोनों पार्टनर को यह चैलेंज काफी पसंद आता है।

couple

वर्ड चैलेंज तो हम सभी ने बचपन में खेला ही है। लेकिन अगर आप बेड पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस गेम को जरा अलग अंदाज में खेलें। यह एक ऐसा चैलेंज है, जो फ़्लर्टिंग को और भी ज्यादा रोमांचक बनाता है। इसके लिए आप इंटीमेसी से जुड़ा कोई एक शब्द चुनें। फिर आप इसी तरह वर्ड चेन बना सकते हैं। मसलन, अगर आपके पार्टनर ने सबसे पहले कहा किस तो आपको कहना होगा किस टच। इस तरह आप इंटीमेसी से जुड़े शब्द की एक चेन बनती चली जाएगी। कोई भी पार्टनर अगर इस सीक्वेंस को भूलता है या फिर इसमें नया शब्द शामिल नहीं कर पाता है तो उसे एक मजेदार पनिशमेंट लेनी होगी। यह सजा स्लो किस से लेकर चंचल लैप डांस तक कुछ भी हो सकती है। इस तरह का फ़्लर्टी गेम खेलने से फोरप्ले में एक नई एक्साइटमेंट पैदा होती है और कपल्स अपने खास पलों को अधिक बेहतर तरीके से एन्जॉय कर पाते हैं।

अगर आप सिर्फ बेड पर ही नहीं, बल्कि पूरा दिन एक अलग तरह की एक्साइटमेंट को बरकरार रखना चाहते हैं तो ऐसे में पार्टनर के साथ फ़्लर्टी टेक्स्ट चैलेंज करना यकीनन एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए आप एक रूल सेट करें कि आप दोनों पूरा दिन एक-दूसरे को किसी भी तरह का नॉर्मल टेक्सट नहीं करेंगे। हर मैसेज में कुछ ना कुछ फ़्लर्टी या टीज करने वाला जरूर होना चाहिए। आप पार्टनर को अपने कुछ अंतरंग पलों के बारे में लिखकर मैसेज को और भी खास बना सकते हैं। अगर आप चाहें तो रोमांटिक इमोजी से लेकर नॉन-वेज जोक्स या बेड से जुड़ी कुछ पहेलियां भी भेज सकते हैं। मसलन, टेक्स्ट में “आप क्या कर रहे हैं?“ लिखने की जगह आप लिखें कि आज मैं तुम्हें एक ऐसी बात बताना चाहूंगा, जिससे तुम 10 सेकंड में शरमा जाओगी। क्या तुम इसे जानना चाहती हो? कुछ ऐसा लिखने की कोशिश करें। बस इससे वे अपने कई खूबसूरत पलों को याद करके ही शरमा जाएंगी और उन्हें बस ऑफिस खत्म होने और आपसे मिलने की जल्दी होगी।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...