Why women initiating sex is not wrong
Why women initiating sex is not wrong

Overview: लड़ाई के बाद बेडरूम में इस तरह बढ़ाएं नजदीकियां

लड़ाई की वजह से अगर आपके बेडरूम की आग ठंडी हो गई है तो ऐसे में कुछ आसान तरीके आजमाकर आप नजदीकियों को दोबारा बढ़ा सकते हैं।

Love Spark after Fight: एक परफेक्ट कपल के बीच भी कभी ना कभी झगड़ा हो ही जाता है। कुछ चीजों पर दोनों पार्टनर के विचार आपस में नहीं मिलते हैं और ऐसे में अक्सर वे एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं। लेकिन वही गुस्सा, दूरी और साइलेंस बेडरूम की गर्मी को ठंडा कर देती है। भले ही आपकी पार्टनर से तकरार हो गई हो, लेकिन फिर भी फाइट्स पैशन को खत्म नहीं करतीं, बस उसे थोड़े वक्त के लिए छिपा देती हैं। बस जरूरत होती है कि उस पैशन और रोमांस की गर्मी को दोबारा जगाने की। वैसे भी लड़ाई के बाद का प्यार अक्सर सबसे इंटेंस होता है, क्योंकि उसमें गुस्से की चिंगारी और इमोशन की गर्माहट दोनों होती हैं।

अमूमन यह देखने में आता है कि तकरार होने के बाद अक्सर हम पार्टनर से दोबारा वह जुड़ाव महसूस नहीं कर पाते हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि आप उस तकरार को तड़प में बदल दें। ऐसा करना मुश्किल नहीं है। भले ही अभी आपके बीच भी थोड़ी नाराजगी की दीवार खड़ी है, लेकिन फिर भी आप उस दीवार को आसानी से गिरा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हॉट ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बीच के उसी स्पार्क को दोबारा जगाने में मदद करेंगे-

अमूमन जब कपल्स के बीच में झगड़ा होता है तो ऐसे में उनके मन में थोड़ी नाराजगी होती है। जिसकी वजह से अगर आप बेडरूम में बातचीत के जरिए स्थिति को ठीक करने की कोशिश करेंगी तो ऐसे में हर बात झगड़े में बदल जाएगी। इसलिए, अगर आप बेडरूम में रोमांस की आग को दोबारा जगाना चाहती हैं, तो ऐसे में शब्दों को थोड़ा विराम दो और शुरुआत अपने हल्के टच के साथ करो। मसलन, चलते-चलते उंगलियों का हाथ से टकराना, या पार्टनर को एक लंबा और सुकूनभरा किस करना इस नाराजगी को खत्म करने में मील का पत्थर साबित होता है। टच का अपना एक अलग इफेक्ट होता है। स्पर्श की अपनी याद होती है। यह शरीर को प्यार की याद दिला देता है, भले ही दिमाग अब भी गुस्से में हो।

Love Spark after Fight
Flirty Touch

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि पार्टनर आपसे काफी नाराज है तो ऐसे में हो सकता है कि आपके टच करने पर भी वह अपनी नाराजगी जताए। ऐसे में आप फ्लर्टी अहसास के जरिए उस नाराजगी की दीवार को आसानी से गिरा सकती हैं। मसलन, आप अपने पार्टनर के लिए एक बोल्ड मैसेज लिख सकती हैं और उनके पर्स में रख सकती हैं या फिर उनसे चोरी-छिपे नजरें मिलाएं, इससे उन्हें अंदर ही अंदर एक स्माइल आ जाएगी। इसी तरह, आप कुछ फ्लर्टी दिनों या साथ बिताए बोल्ड पलों को उनके सामने याद कर सकते हैं। इससे कहीं ना कहीं उनका मन भी गुदगुदाएगा और वो भी आपके करीब आना चाहेंगे। 

लड़ाई और नाराजगी की वजह से अक्सर बेडरूम की गर्मी ठंडी पड़ जाती है तो ऐसे में सिर्फ सेंसुअल एक्टिविटी करने से प्यार का वो स्पार्क लौटकर नहीं आता है, बल्कि आपको इमोशनल नजदीकी बढ़ाने पर भी फोकस करना चाहिए। आपको यह समझना चाहिए कि ख्वाहिश सिर्फ़ जिस्मानी नहीं होती, वो तो इमोशनल नर्मी में लिपटी गर्मी होती है। शायद यही वजह है कि जब महिलाएं अपने पार्टनर से नाराज होती हैं तो ऐसे में वे उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने से बचती हैं। इसलिए अपनी चाहत को जुबान से कहने की कोशिश करें। उन्हें बताएं कि “लड़ाइयों के बावजूद आप अब भी उन्हें बहुत चाहते हैं। ये ईमानदारी खुद में बहुत सेक्सी होती है। इससे पार्टनर काफी रिलैक्स फील करता है और तभी असली सेंसुअल एनर्जी बहने लगती है। जो कपल अपनी फीलिंग्स और फैंटेसीज खुलकर शेयर करते हैं, वो सिर्फ बेडरूम में नहीं, बल्कि हर जगह एक-दूसरे से ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं।

couple sex desires
Rediscover each other

अमूमन यह देखने में आता है कि जब कपल्स को साथ में कुछ वक्त बीत जाता है तो वे एक-दूसरे को एक्सप्लोर करना छोड़ देते हैं। शायद यही वजह होती है कि उनके बीच में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर भी नाराजगी होती है। इतना ही नहीं, वह नाराजगी जल्द खत्म ही नहीं होती। अगर आप अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों को याद करेंगी तो आपको अहसास होगा कि नाराजगी तब भी होती थी, लेकिन तब आप कुछ ही पलों में नाराजगी भूलकर एक-दूसरे के करीब आ जाते थे। इसलिए, अब आप अपने बेडरूम के वही पुराने पैटर्न को तोड़िए और कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करें। मसलन, एक-दूसरे को स्लो मसाज करें या फिर अलग तरह से अपने पार्टनर को टच करने की कोशिश करें। आप चाहें तो अपने पार्टनर से उनकी फैंटेसी या डिजायर पूछिए और उसे ट्राई करें। यकीन मानिए इससे आपके बीच का वही पहला वाला स्पार्क लौटकर आ जाएगा।

Awaken love with your partner's love language
Awaken love with your partner’s love language

जिस तरह हर व्यक्ति अलग होता है, ठीक उसी तरह उसकी लव लैंग्वेज भी अलग होती है। इसलिए, अगर आप अपने पार्टनर की नाराजगी को दूर करके उन्हें अपने करीब लाना चाहते हैं तो ऐसे में उनकी लव लैंग्वेज से प्यार जताने की कोशिश करें। हो सकता है कि आपका पार्टनर शब्दों से प्यार महसूस करता है, तो धीरे से बताओ कि आप उसमें क्या-क्या पसंद करते हो। वहीं, अगर छूने से महसूस करता है, तो उसे हग कर लो या अपने पास खींच लो। अगर वह आपके एफर्ट्स को पसंद करता है तो ऐसे में उसके लिए कुछ छोटा-सा करो जो उसे महसूस कराए कि तुम परवाह करते हो। जब किसी को वही भाषा में प्यार मिलता है जो वो समझता है, तो वह इमोशनल सिक्योरिटी महसूस करता है और फिर से मन में वही प्यार जगने लगता है।  

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...