Romance Tips: क्या आपने कभी सोचा है कि असली सेक्स अपील सिर्फ बेडरूम में नहीं होती? असल में तो वो सुबह की हल्की मुस्कान में, दिन भर के छुपे इशारों में और रात के पहले थामे गए हाथ में होती है। सेक्सुअल एनर्जी कोई स्विच नहीं जिसे सिर्फ रात में ऑन किया जाए ये तो वो नर्म सी लहर है जो दिनभर आपके बीच बहती रहनी चाहिए। तो चलिए जानें, कैसे रिश्ते में वो रोमांटिक गर्माहट पूरे दिन बनी रहे।
हर सुबह की शुरुआत एक नज़र और एक शब्द से करें
जब पार्टनर उठते हैं, तो सबसे पहले उन पर प्यार भरी नज़र डालिए। “गुड मॉर्निंग” कहने का तरीका भी रोमांटिक हो सकता है एक किस, एक गले लगना या सिर्फ मुस्कराकर कहना, “आज कुछ खास लग रहे हो।” सुबह उठते ही एक प्यारा टेक्स्ट छोड़ दीजिए “Can’t wait to see you tonight…”
फ्लर्टिंग सिर्फ डेटिंग के लिए नहीं होती

रिश्ते में आने के बाद हम अक्सर flirt करना छोड़ देते हैं पर यही छोटी-छोटी शरारतें रिश्ते की जान होती हैं। दिनभर में एक-दो बार कोई चुलबुला या थोड़ा सेंशुअल मैसेज भेजें, जैसे “तुम्हारी वो टी-शर्ट आज भी मुझे याद है…या “आज तुम्हारी बाहों की बड़ी याद आ रही है…”
बॉडी लैंग्वेज से करें इशारे
जब आप पास हों, तो अपनी नज़रों, हल्के स्पर्शों और मौजूदगी से उन्हें महसूस कराएं कि आप उन्हें चाहती हैं। जैसे खाना बनाते समय हल्का सा कंधे को छूना, TV देखते वक्त उंगलियों का मिल जाना, किसी पार्टी में भीड़ में अचानक उनकी कमर पर हाथ रखना ये छोटे इशारे बड़े काम करते हैं।
कल्पना को छेड़िए, स्पर्श से पहले
डिज़ायर तब और भी गहराती है जब उसमें थोड़ा इंतज़ार, थोड़ा टीज़िंग हो। दिनभर इशारों से यह बताना कि रात को कुछ खास होगा ये रिश्ते में एक चुलबुली गर्माहट लाता है। पार्टनर के कान में धीरे से फुसफुसाइए “आज रात सिर्फ तुम और मैं…”
काम के बीच 2 मिनट की नज़दीकी भी काफी है
घर के काम, बच्चों की जिम्मेदारियाँ, ऑफिस के बीच भी अगर आप पार्टनर के पास आकर 2 मिनट बैठें, उनके बालों में हाथ फिराएं या एक चॉकलेट शेयर करें तो ये इंटिमेसी बेडरूम तक रुकती नहीं, बल्कि दिल तक जाती है।
उन्हें देखने का अपना अंदाज़ रखिए

आप दिनभर में जब भी अपने पार्टनर को देखें एक बार ऐसे देखें जैसे पहली बार देख रहे हों। वो नज़र थोड़ी ठहरी हुई हो, थोड़ी शरारती… और बस हल्की सी मुस्कान के साथ। पार्टनर को लगे कि वो अब भी आपके लिए डिज़ायरेबल हैं हर दिन, हर मोड़ पर। खाना खाते वक़्त, घर में चलते-फिरते या बच्चों के बीच एक नज़र जो कह दे, “तुम आज भी मेरे हो।”
‘रूटीन’ में रोमांस छुपा होता है..बस पहचानिए
जब आप उनकी पसंद का तौलिया बिस्तर पर रखती हैं, उनके लिए कॉफी बनाती हैं, या उनकी मीटिंग से पहले छोटा सा ऑल द बेस्ट कहती हैं यही सब सेंसुअल कनेक्शन के बीज हैं। कभी-कभी खाना परोसते हुए उनके कान के पास धीमे से कहिए “अगर मैं तुम्हारी इतनी फ़िक्र करती हूँ, तो सोचो रात को तुम्हारे साथ क्या करूँगी…”
सेक्स अपील कोई दिखावा नहीं, बल्कि एक अहसास है जो तब तक गहराता है जब तक आप इसे हर दिन जीते हैं। रिश्ता सिर्फ रातों की बात नहीं, बल्कि उन सुबहों, दोपहरों और शामों का संगम है जहां चाहत की परछाइयाँ हर घड़ी साथ चलती हैं।
