फर्स्‍ट नाइट के रोमांस को भड़का सकते हैं ये 5 वाइल्‍ड आइडियाज: Wedding Night Tips
Wedding Night Tips Credit: Istock

Wedding Night Tips: शादी हर कपल के लिए बेहद अलग एक्‍सपीरियंस होता है। शोर-शराबा, मौज-मस्‍ती और रीति-रिवाज से सजी शादी अपने साथ कई रोमांचकारी बदलाव लेकर आती है। जहां एक ओर दूल्‍हा-दुल्‍हन एक दूसरे को शादी के जोड़े में देखने को बेताब होते हैं वहीं फर्स्‍ट नाइट को लेकर काफी एक्‍साइटेड भी नजर आते हैं। शादी के बाद की पहली रात कपल्‍स के लिए अविश्‍वसनीय रूप से महत्‍वपूर्ण होती है और इस रात को खास बनाना दोनों की ही जिम्‍मदारी होती है। खासकर दूल्‍हा इस पल को मनोरंजक और यादगार बनाने के लिए कई तरह की प्‍लानिंग करते हैं। लेकिन इस बात का भी ख्‍याल रखना चाहिए कि ये समय दुल्‍हन के लिए भी खास होता है इसलिए जल्‍दबाजी और उत्‍सुकता में किसी की फीलिंग्‍स को हर्ट न करें। फर्स्‍ट नाइट को यदि आप अलग ढंग से इंज्‍वॉय करना चाहते हैं तो हम कुछ वाइल्‍ड आइडियाज शेयर कर रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: दिल्ली की ग्रैंड शादियां, जब हो फैशन, फूड और फन का जबरदस्त फ्यूजन: Delhi Wali Shaadi

रोमांटिक माहौल बनाएं

Wedding Night Tips
create a romantic atmosphere

फर्स्‍ट नाइट में दूल्‍हा और दुल्‍हन दोनों ही शर्माए और घबराए हुए होते हैं ऐसे में रोमांटिक माहौल उन्‍हें कूल डाउन करने में मदद कर सकता है। साथ ही रोमांटिक माहौल एक-दूसरे को करीब लाने का साधन भी बन सकता है। अपने कमरे को रोमांटिक बनाने के लिए ताजे फूलों का प्रयोग करें। कमरे की लाइट को डिम करके सुगंधित कैंडल्‍स जला सकते हैं। इसके अलावा लाइट और सूदिंग म्‍यूजिक का इस्‍तेमाल करें ताकि दूल्‍हा-दुल्‍हन करीब आकर कपल डांस कर सकें। फर्स्‍ट नाइट को इंज्‍वॉय करने के लिए एक-दूसरे को बेहतर फील कराना बेहद जरूरी है।

एक-दूसरे के साथ करें फ्लर्ट

शादी के बाद दूल्‍हा और दुल्‍हन पास आने में संकोच महसूस करते हैं। ऐसे में फ्लर्ट करना दोनों के रिश्‍ते को चंचलता से भर सकता है। इंटिमेट होने से पहले एक-दूसरे को हग करें, सहलाएं और फ्लर्टी लाइनें शेयर करें। ऐसा करने से दोनों की ही झिझक कम होगी और बातों-बातों में प्‍यार शुरू हो जाएगा। खासकर लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना बेहद लुभाता है तो इस समय को बिल्‍कुल भी जाया न होने दें और जमकर तारीफ करें।

खेलें लव गेम

इस पल को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ लव गेम खेल सकते हैं। लव गेम्‍स में आप हर सवाल का गलत जवाब देने पर पार्टनर से एक क्‍लॉथ उतारने को कह सकते हैं या फिर गलत जबाव पर किस मांग सकते हैं। यकीन मानिए ये गेम आपको एक-दूसरे को करीब लाने में मदद कर सकता है। साथ ही एक-दूसरे को जानने का मौका भी मिल जाएगा।

Also read: गर्मी हो या सर्दी दुल्‍हन का ऐसा मेकअप देख उड़ जाएंगे सबके होश, ट्राई करें ये एवरग्रीन मेकअप आइडिया 

पार्टनर को कंफर्टेबल फील कराएं

फर्स्‍ट नाइट को बनाएं ज्‍यादा रोमांटिक
Make your partner feel comfortable

फर्स्‍ट नाइट में कपल्‍स केवल शारीरिक रूप से करीब नहीं आते बल्कि वे मानसिक और भावनात्‍मक रूप से भी एक-दूसरे से कनेक्‍ट करते हैं। ये पल हर किसी के लिए खास होता है इसलिए किसी भी चीज की शुरूआत करने से पहले अपने पार्टनर को कंफर्टेबल फील कराएं। खासकर नए घर में आकर दुल्‍‍हन अपने आप को अकेला महसूस करती है। ऐसे में आप उसे यकीन दिलाएं कि हर परिस्थिति में आप उसके साथ खड़े रहेंगे।

सेक्‍सी आउटफिट

फर्स्‍ट नाइट में जरूरी नहीं कि आप लहंगा और शेरवानी ही पहनें। आप अपने पार्टनर को शॉक और सरप्राइज करने के लिए सेक्‍सी आउटफिट भी ट्राय कर सकते हैं। सेक्‍सी आउटफिट आपकी पर्सनेलिटी को अलग ढंग से प्रस्‍तुत कर सकती है। साथ ही पार्टनर को इंटिमेसी के लिए एक्‍साइटेड भी कर सकती है।