Seduce your Partner
Seduce your Partner

Seduce your Partner: शादी के कुछ सालों के बाद पति-पत्नी के रिश्ते में रोमांस कहीं खो जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है दोनों का ही गृहस्थी व जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाना। लेकिन रिश्ते में रोमांस जिंदा रखने के लिए समय-समय पर पति-पत्नी को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह एक दूसरे के लिए समय निकालना चाहिए, ताकि रिश्ते में कभी बोरियत ना आए। अगर आपके रिश्ते में बोरियत आ गई है और आपको ऐसा लगता है कि पति आपके लिए कुछ भी स्पेशल नहीं करते हैं तो आप खुद से अपने रिश्ते में स्पार्क डालने की कोशिश करें और पार्टनर को इन 5 रोमांटिक तरीकों से सिड्यूस करें।

Wear your partner's clothes
Wear your partner’s clothes

आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन आप एक बार इसे सच में करके देखिए। आपका ऐसा करना आपके मेल पार्टनर को काफी पसंद आएगा। जब वह आपको अपने कपड़ों या अपनी टी-शर्ट पहने हुए देखेंगे तो अपने आप को आपसे दूर नहीं रख पाएंगे। शायद आपको पहले ऐसे देखकर थोड़ा नाराज़ हों, लेकिन फिर अपना प्यार दिखाने में आपके पार्टनर कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

Send romantic messages to your partner
Send romantic messages to your partner

पार्टनर को सिड्यूस करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें रोमांटिक मैसेज भेजें और जैसे ही उनका रिप्लाई आए, आप भी अपना प्यार दिखाने लगें। मैसेज में उन्हें कहें कि आप उनको बहुत मिस कर रही हैं, काश वे आपके पास होते तो आप उन्हें हग करती और उन्हें खूब प्यार करतीं। आपके इतना कहते ही आपके पार्टनर आपके करीब आने के लिए तरसने लगेंगे।

आपको अपने पार्टनर को सिड्यूस करना है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, आप बस उन्हें आँखों से इशारे करें। आप अपने पार्टनर से क्या कहना चाह रही हैं वे तुरंत समझ जाएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि वे भी आपको कुछ ऐसे इशारे करें, जिसे देखकर आप खुद उनके करीब जाने के लिए बेताब हो जाएँगी।

Take the help of foreplay
Take the help of foreplay

आप अपने पार्टनर को सिड्यूस करने के लिए फोरप्ले का भी सहारा ले सकती हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर को हल्का-हल्का टच करें, उन्हें प्यार से सहलाएं, किस करें। आपका ऐसा करना आपके पार्टनर को काफी अच्छा लगेगा और वे भी इस पल में आपका साथ देने की कोशिश करने लगेंगे और आप दोनों को ही करीब आने में आसानी होगी।

Plan a romantic date for your partner
Plan a romantic date for your partner

कई बार ऑफिस के काम के कारण आपके पार्टनर आपके लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और घर आते ही थके होने के कारण जल्दी सो जाते हैं, लेकिन आप चाहती हैं कि वे आपके साथ थोड़ा रोमांस करें, प्यार भरी बातें करें जैसे वे पहले किया करते थे, तो आप अपने पार्टनर के लिए घर में ही अपने बेडरूम में एक रोमांटिक डेट प्लान करें। ऐसा करने से बाहर जाने की टेंशन नहीं होगी और आप दोनों साथ समय बिता कर समय से सो भी जाएंगे। इसके लिए आप बेडरूम में ही खुशबूदार रूम फ्रेशनर व म्यूज़िक से बेडरूम का माहौल रोमांटिक बनाएं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...