Mother’s Day Gift Ideas: ‘मदर्स डे’ यानी माँ को स्पेशल फील कराने का खास दिन। इस दिन के लिए सभी अपनी माँ के लिए कुछ ना कुछ गिफ्ट खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन अगर समय की कमी के कारण आप अभी तक अपनी मां के लिए कोई गिफ्ट खरीद नहीं पाए हैं और अब आपको टेंशन हो रही है कि इस खास को अपनी माँ के लिए कैसे स्पेशल बनाएं, तो अब आप ये चिंता छोड़ दीजिए। दरअसल, यहां हम आपको कुछ गिफ्ट्स ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जिनका इंतजाम आप आखिरी समय में भी कर सकते हैं और अपनी माँ के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल मदर्स डे 11 मई रविवार को मनाया जाएगा।
माँ के लिए बुक करें स्पा सेशन

माँओं की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि वे सबका बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं, लेकिन खुद पर ध्यान देना ही भूल जाती हैं। इसलिए आप अपनी माँ के लिए स्पा सेशन बुक करें, जिसमें वे स्पा का आनंद लेते हुए खुद को रिलैक्स कर सकें। आप चाहें तो किसी स्पा सेंटर में बुकिंग करवा सकते हैं या फिर माँ के लिए घर में ही यह स्पा सेशन भुलवा सकते हैं। आपकी माँ को मदर्स डे पर यह गिफ्ट काफी ज्यादा पसंद आएगा। जब वे स्पा में खुद को रिलैक्स महसूस करेंगी तो काफी खुश भी होंगी और सबके साथ अपने इस खूबसूरत अनुभव को भी साझा करेंगी।
माँ के लिए खरीदें ओटीटी सब्सक्रिप्शन

आजकल ओटीटी प्लेटफार्म पर कई अच्छी-अच्छी सीरीज और नई फिल्में भी रिलीज हो रही हैं, जिन्हें आपकी माँ खाली समय में देखकर अपना मनोरंजन कर सकती हैं। आप आसानी से इन प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन अपनी माँ के लिए खरीद सकते हैं और इस दिन एक अच्छी फिल्म अपनी माँ के साथ देखकर मदर्स डे को खास बना सकते हैं।
माँ को लेकर जाएँ डिनर डेट पर

अगर आपने अपनी माँ के लिए कोई गिफ्ट नहीं ख़रीदा है तो कोई बात नहीं है। आप इस दिन अपनी माँ को सरप्राइज देने के लिए उन्हें अच्छी जगह पर डिनर डेट के लिए भी लेकर जा सकते हैं, जहाँ आप उनकी पसंद की खाने की चीजें आर्डर करके उन्हें खुश कर सकते हैं। उनके साथ बात करके फोटो क्लिक करवा कर उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हैं।
ऑनलाइन गिफ्ट वॉउचर दें

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपनी माँ को क्या गिफ्ट दें तो आसानी से ऑनलाइन गिफ्ट वॉउचर देकर अपनी माँ को खुश कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, बस मिंत्रा, अमेजन व फ्लिप्कार्ट जैसी शॉपिंग साइट्स पर जाएँ और वहां से वॉउचर खरीद कर माँ के फोन में एसएमएस द्वारा भेजें और अपनी माँ को उनकी पसंद की चीज़ खरीदने के लिए कहें। यकीन मानिए आपकी माँ को यह सरप्राइज बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
