ससुराल में इन 5 तरीकों से मनाएं मदर्स डे: Mother's Day Celebration
Mother's Day Celebration In Sasural

ससुराल में ऐसे सेलिब्रेट करें मदर्स डे

ससुराल में मदर्स डे पर आप अपनी माँ को बहुत ज्यादा मिस करती हैं और आपको समझ नहीं आता कि माँ के लिए क्या खास करें तो आप इन टिप्स की मदद लेंI

Mother’s Day Celebration: हर बेटी के लिए मदर्स डे का दिन बहुत खास होता हैI इस दिन वह अपनी माँ को स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैI लेकिन शादी के बाद जब वह अपने ससुराल में होती है तो इस खास दिन पर अपनी माँ को बहुत ज्यादा याद करती हैI उसे समझ नहीं आता है कि वह इस दिन को कैसे अपनी माँ के लिए खास बनाए और अपनी सासू माँ का भी ध्यान रखेI अगर आपकी भी परेशानी कुछ इसी तरह की है, तो आप इन तरीकों से अपनी इस परेशानी को दूर कर सकती हैं और ससुराल में कुछ तरह से मदर्स डे मना सकती हैंI

Also read: इस मदर्स डे सिर्फ माँ के लिए ही नहीं, सासू माँ के लिए भी खरीदें उपहार: Mother’s Day Gifts

Mother's Day Celebration
Buy gift for mother-in-law

जब आप अपने ससुराल में हैं तो मदर्स डे के दिन अपनी माँ को याद करना लाजिमी है, लेकिन इस दिन को आप अपने ससुराल में भी खास बना सकती हैंI इस दिन आप अपनी सासू माँ के लिए एक प्यारा सा गिफ्ट खरीद कर उन्हें उपहार में दें और उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितनी खास हैंI आपके ऐसा करने से उन्हें बहुत खुशी होगी और परिवार के बाकी सदस्यों को भी अच्छा लगेगा कि आप इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक प्यारा प्रयास कर रही हैंI

Favorite food
Please your mother-in-law with your favorite food.

सासू माँ भी तो आपकी माँ जैसी ही हैं, इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए आप घर पर अपनी सासू माँ का पसंदीदा खाना बनाएं और प्यार से उन्हें खिलाएंI आपका ऐसा करना उनके लिए एक प्यारा सा सरप्राइज होगाI उन्हें इससे ख़ुशी भी मिलेगी कि उनकी बहू मदर्स डे के लिए कितना कुछ खास कर रही हैI

Party
hold a party at home

मदर्स डे मनाने के लिए आप घर पर एक छोटी सी पार्टी भी रख सकती हैं, जिसमें आप परिवार और रिश्तेदारों को बुला सकती हैंI ऐसा करने से सभी लोग साथ में मदर्स डे मना पाएँगे और एक फॅमिली गेट टुगेदर भी हो जाएगाI अगर आपका मायका पास ही है तो आप इस पार्टी में अपनी माँ को भी बुला सकती है, इससे वे भी आपके साथ मदर्स डे मना पाएंगीI

Special plan
mother-in-law feel special along with mother.

जब आप ससुराल में हैं तो इस दिन अपनी माँ को स्पेशल फील कराने के साथ-साथ अपनी सासू माँ को भी स्पेशल फील कराना ना भूलेंI अगर आप केवल अपनी माँ के लिए ही चीजें करेंगी, तो आपके ऐसा करने से हो सकता है कि आपकी सासू माँ को थोड़ी नाराजगी होI इसलिए माँ के साथ-साथ सासू माँ की भावनाओं का भी पूरा ध्यान रखेंI

Beauty Session
Book a beauty session for your mother-in-law

सासू माँ के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनके लिए घर पर एक ब्यूटी सेशन बुक करेंI जिसमें वे घर पर आराम से ब्यूटी सेशन का मज़ा ले सकें और खुद को एक नया लुक दे सकेंI यकीन मानिए इस ब्यूटी सेशन से सासू माँ बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगीI