मदर्स डे पर सासू मां को दें ये प्यारा उपहार
इस मदर्स डे क्यों ना कुछ अलग किया जाए, इस मदर्स डे अपनी सासू माँ को प्यारा सा गिफ्ट देकर उन्हें खास होने का एहसास करवाया जाएI
Mother’s Day Gifts: ‘मदर्स डे’ यानी माँ का दिनI इस दिन हम सब अपनी माँ को गिफ्ट्स देकर या उनके साथ मूवी डेट प्लान करके उन्हें स्पेशल फील करवाते हैंI पर क्यों ना इस मदर्स डे कुछ अलग किया जाए, इस मदर्स डे अपनी सासू माँ को भी प्यारा सा गिफ्ट देकर उन्हें खास होने का एहसास करवाया जाएI यकीन मानिए आपकी इस प्यारी शुरुआत से ना सिर्फ आपका रिश्ता मजबूत होगा बल्कि आप दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग भी बेहतर होगीI
खूबसूरत साड़ी देकर जीते सासू माँ का दिल

अगर आपकी सासू माँ को साड़ी पहनने का शौक है तो आप इस दिन अपनी सासू माँ को एक खूबसूरत सी साड़ी गिफ्ट करेंI साड़ी खरीदते समय ये जरूर ध्यान रखें कि आपकी सासू माँ किस तरह की साड़ी पसंद करती हैंI रंगों का चुनाव भी इस तरह से करें कि जो उनकी उम्र के अनुसार हो, बहुत ज्यादा चमक-धमक वाली साड़ी खरीदने से बचेंI
पर्स या क्लच गिफ्ट करें

आप अपनी सासू माँ को पर्स या क्लच भी गिफ्ट कर सकती हैंI उनके लिए ऐसा पर्स खरीदें जिसे कैरी करना उनके लिए आसान होI बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश या छोटा पर्स ना खरीदेंI आप चाहें तो अपने पर्स का कलेक्शन दिखा कर सासू माँ से उनकी पसंद का आईडिया ले सकती हैं कि उन्हें कैसा पर्स पसंद हैI इससे आपको उनकी पसंद के बारे में पता चल जाएगा और आपको खरीदने में भी आसानी होगीI
ब्यूटी प्रोडक्ट्स नजरअंदाज न करें

वैसे तो घर की महिलाएं पूरे घर का ध्यान रखती हैं, लेकिन जब खुद की केयर की बात आती है तो अपने लिए कभी कोई चीज नहीं खरीदती हैंI इसलिए ब्यूटी और वेलनेस प्रॉडक्ट सासू माँ को गिफ्ट करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन हैI
ज्वेलरी गिफ्ट कर दिखाएँ अपना प्यार

ज्वेलरी पहनना हर महिला को अच्छा लगता हैI इस मदर्स डे आप अपनी सासू माँ के लिए एक प्यारी सी ज्वेलरी भी खरीद सकती हैंI अगर आपका बजट गोल्ड का नहीं है तो आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद कर गिफ्ट कर सकती हैI
खुद से बनाएं सासू माँ के लिए कार्ड

जरूरी नहीं है कि आप महंगे उपहार देकर ही सासू माँ को स्पेशल फील कराएँI आप खुद से कार्ड बना कर भी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं और उन्हें बता सकती हैं कि वे आपके लिए कितनी खास हैंI
फुट मसाजर है बड़े काम का

सासू माँ की दिनभर की थकान दूर करने के लिए इस मदर्स डे आप उन्हें फुट मसाजर भी गिफ्ट कर सकती हैंI उम्र के चलते शरीर में थकान होना लाजमी है लेकिन इससे उनकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी और वो जब भी इसका इस्तेमाल करेंगी तब मन ही मन आपको थैंक्यू जरूर कहेंगी इतने अच्छे गिफ्ट के लिएI
फिटनेस वॉच देकर देखें

मदर्स डे पर आप उनको फिटनेस वॉच दे सकती हैंI ये वॉच हार्ट रेट, एक्टिविटी, समय पर सोने, खान-पान आदि का अलर्ट देते हैंI इसके अलावा यह रोज की एक्टिविटी को स्टडी करके रोजाना रूटीन का टार्गेट भी तय करते हैं, इससे उन्हें खुद को फिट रखने में काफी मदद मिलेगीI
