Mother’s Day Gifts: इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को कुछ सरप्राइज देकर ‘स्पेशल’ फील करा सकते हैं और यह दिन यादगार बना सकते हैं। यहां दिए गए आइडियाज दे रहे हैं, जिन्हें आप भी फालो कर सकते हैं। चाहें तो इसके लिए अपने भाई-बहन या परिवार के दूसरे सदस्यों की मदद ले सकते हैं।
मां को दो एक ब्रेक
आपकी मम्मी रोज सुबह जल्दी उठकर परिवार के हर सदस्य के काम करती होंगी। इस संडे मदर्स डे के मौके पर क्यों न उन्हें थोड़ा आराम दो। सुबह जल्दी उठकर अपनी मां के काम निपटाओ और पापा के साथ मिलकर ट्रे में बेड टी बना कर ले जाओ। ट्रे में मदर्स डे कार्ड और उनके पसंदीदा फूल का छोटा-सा बुके भी रखो। ये कार्ड तुम चाहो तो खुद भी बना सकते हो। सुबह-सुबह जादू की झप्पी डाल कर जब मदर्स डे विश करोगे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मां को दें एक प्यारा-सा गिफ्ट

अपने प्यार का इज़हार करने के लिए गिफ्ट से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। तो दोस्तो मदर्स डे पर आप भी पीछे क्यों रहो- अपनी मम्मी की पसंद-नापसंद, उनकी पर्सनेलटी और जरूरत के मुताबिक ऐसे गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज़ दे सकते हो जिन्हें वह अक्सर टाल जाया करती हों। ज्वेलरी, मेकअप किट, बैग, ड्रेस, परफ्यूम, डियोड्रेंड्स जैसी चीजें दे सकते हो। उनके काम में आने वाले माइक्रोवेव, इनाल्सा, केक मेकर, जूसर, टोस्टर जैसे इलेक्ट्रोनिक उपकरण या फिर मोबाइल, लेपटाॅप, टेबलेट, कैमरा जैसे लेटेस्ट तकनीक के गैजट्स गिफ्ट कर सकते हो। अगर उन्हें संगीत का शौक है, तो उनके पसंदीदा सिंगर की एलबम, सीडी लेकर दे सकते हो। बागवानी के शौक को ध्यान में रखकर दोस्तो तुम उन्हें गमला-स्टैंड, पेंट किए गमले, प्लांट्स, बोनसाई दे सकते हो।
उनमें छुपी प्रतिभा को उजागर करो
हो सकता है िक आपकी मम्मी को किसी कला में महारत हासिल हो, जिसे टाइम के साथ भुला दिया हो। मदर्स डे के मौके पर अगर आप उनकी प्रतिभा को दुबारा उजागर करो, तो यह उनके लिए बड़ा सरप्राइज होगा। इसके लिए आपको उनके पेरेंट्स और फ्रेंड्स की भी मदद लेनी पड़ सकती है। पहले के उनके गानों की सीडी या वीडियो, पेंटिंग कैनवास, स्कल्पचर्स, एम्ब्रायडी या पेंट्स से बनी चीज़ें , लेखन- शैली और फोटोग्राफी के संग्रह देकर उन्हें आश्चर्यचकित कर सकते हो।
पर्सनल ब्यूटी और स्वास्थ्य पर दे ध्यान
मम्मी अक्सर पर्सनल केयर के लिए समय ही नहीं निकाल पातीं। मदर्स डे के मौके पर आप उनके लिए घर के पास बने अच्छे पार्लर या स्पा सेंटर में बुकिंग करा सकते हो जिसमें वो दिन में अपनी सहूलियत के हिसाब से कुछ समय बिता सकें। हो सकता है कि वहां जाने में आनाकानी करें, लेकिन आपकी जिद के आगे उन्हें झुकना ही पड़ेगा। देखना यह गिफ्ट उनके लिए कितना रोमांचक होगा। अपनी मम्मी को जिम, क्लब या योगा सेंटर की मेंबरशिप लेकर दे सकते हो ताकि वो समय निकाल कर अपने स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान दे सकें।
हो जाए आउटिंग
क्यों न आप इस दिन को पूरा मस्ती भरा बना दो। अगर उन्हें फिल्में देखने का शौक है, तो शाम को मूवी देखने का प्रोग्राम बना सकते हो। बाद में उनके पसंदीदा फूड-प्वाइंट पर डिनर का मजा ले सकते हेा। उनके लिए मदर्स डे की यह शाम यादगार बन जाएगी। या फिर दिन में परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ बाहर पिकनिक पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हो। किसी ऐसी जगह की प्लानिंग करो जहां पहले न गए हों। मदर्स डे पर ऐसी आउटिंग की प्लानिंग तुम्हारी मां के लिए अच्छा सरप्राइज़ होगा। पिकनिक के लिए जरूरी सामान और स्नेक्स का इंतजाम पहले ही कर लो। सेंडविच जैसे हल्के-फुल्के स्नैक्स तो आप घर में भी तैयार कर सकते हो।
एक धमाकेदार पार्टी
अगर आउटिंग की प्लानिंग न हो पाए, तो शाम को अपने तथा अपने पेरेंट्स के काॅमन फ्रेंड्स के साथ मिल कर एक छोटी-सी मदर्स डे पार्टी अरेंज कर सकते हो। यह पार्टी किसी के भी घर आयोजित की जा सकती है। आप अपने फ्रेंड्स के साथ मिल कर दिन में ही पार्टी की सजावट और जरूरी इंतजाम कर सकते हो। अपनी मां की पसंद के हिसाब से पार्टी का मेन्यू तय करें और समय पर इसका आर्डर भी दे दें। लाइट म्यूजिक और कम रोशनी में पार्टी का मजा ही कुछ और होगा। आप अंत्याक्षरी, डंब श्राब, पार्सल का पासम-पास, क्विज़ जैसे गेम्स भी खेल सकते हो।
महिला टूरिज्म के ट्रिप पर भेजें
आजकल महिला टूरिज़्म का जमाना है जिसमें महिला-टूरिस्ट के ग्रुप को हर जगह महत्व दिया जाता है। अगर आपके पेरेंट्स व्यस्तता के कारण कहीं घूमने नहीं जा पाते। तो आप अपनी मम्मी और उनकी फ्रेंड्स केा़ महिला टूरिज़्म की जानकारी दो। उनकी पसंदीदा जगह पर घूमने जाने के लिए 3-4 दिन का ट्रिप का आयोजन करो। अपनी रूटीन जिंदगी से हट कर कुछ दिन अपनी फ्रेंड्स के साथ ट्रिप पर घूमने जाने के रोमांच से वो दंग रह जाएंगी।
