Relationship: आमतौर पर जब आपका पति या बॉयफ्रेंड आपको अनदेखा करना शुरू कर दे तो ऐसे समय में आप असुरक्षा से भर जाते हैं। इससे हताश होकर कई बार आप उन्हें टेक्स्ट या कॉल कर देती हैं। ये बातें आपके रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए आपको ऐसा कोई भी काम करने से खुद को रोकना चाहिए।
यदि वह पहले की तरह आपको किस नहीं कर रहे हैं, आपके हाथ नहीं पकड़ रहे हैं, आपको गले नहीं लगा रहे हैं या आपके साथ सेक्स करने में उनकी रूचि नहीं है, तो इसका मतलब है कि कुछ तो सही नहीं है।

आपके मन में कई बार ऐसे ख्याल आते हैं कि आपका पार्टनर आपको अनदेखा कर रहा है लेकिन आप उन बातों को नकार देती हैं। आप खुद को यकीन दिलाना चाहती हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। लेकिन यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा है, तो कोई तो बात होगी। क्यों ना इस बात की तह तक जाकर अपने आपको सच्चाई से रूबरू करवाया जाए। यहां ऐसे इशारे या बातों के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी मदद से आपको पता लग सकता है कि क्या वाकई आपका पार्टनर आपको अवॉइड कर रहा है या नहीं।
कम मैसेज
पहले आपका पार्टनर आपको मैसेज करके पूछा करता था कि आपका दिन तो ठीक जा रहा है या बच्चे के बारे में ही पूछने के लिए फोन किया करता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सिर्फ यही नहीं, अब उनके जवाब भी बड़े औपचारिक हो गए हैं। दिक्कत ये है कि वह बातचीत करने के लिए कदम आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। यदि ऐसा है, तो आपको एक कदम पीछे लेकर यह सोचने की जरूरत है कि कहां और क्या गलत हो रहा है। चाहे जो भी हो जाए, आप अपने सवालों से उन्हें परेशान ना करें और ना ही एक के बाद एक कई सवाल एक साथ पूछते जाएं। यदि आपने ऐसा किया तो वह आपसे और दूर हो जाएंगे। इसकी जगह पर उनके साथ समय बिताने की कोशिश करें।
साथ में समय नहीं

आपने उनके साथ कहीं बाहर जाने की योजना बनाई और फिर अचानक उन्होंने आपको व्यस्तता का हवाला देकर मना कर दिया है। एक-दो बार तो योजना को रद्द करना समझ में आता है लेकिन जब बार-बार ऐसा हो तो यह सिर्फ बहाना है और कुछ नहीं। वह आपके साथ समय नहीं बिताना चाहते हैं। यदि ऐसा है तो फिजूल के सवाल करने की बजाय सीधे उनसे इसी बारे में पूछें कि उन्हें क्या कोई बात परेशान कर रही है, जो वह आपके साथ समय नहीं बिताना चाह रहे हैं। यह हो सकता है कि वह किसी बात को लेकर बहुत परेशान हों और ऐसे में आपका काम उन्हें सहज महसूस कराना है, ना कि फालतू के सवाल करके अपने रिश्ते को खराब करने का।
सेक्स में रुचि नहीं
यदि वह पहले की तरह आपको किस नहीं कर रहे हैं, आपके हाथ नहीं पकड़ रहे हैं, आपको गले नहीं लगा रहे हैं या आपके साथ सेक्स करने में उनकी रूचि नहीं है, तो इसका मतलब है कि कुछ तो सही नहीं है। यदि बिना किसी साफ कारण के अंतरंगता में कमी आ गई है तो आपको उनसे स्पष्ट रूप में बात कर लेनी चाहिए।
जाने दो वाली आदत
यदि आपने दोनों के बीच की समस्या के बारे में उनसे बात की और उनका जवाब आया कि ‘जाने दो’ तो इसका मतलब है कि वह चाहते ही नहीं हैं कि आप दोनों के बीच चीजें ठीक हों। कोई भी आदमी जो अपने रिश्ते को ठीक करना चाहता होगा, आपकी समस्या सुनेगा और रिश्ते पर काम करना चाहेगा। यदि वह ऐसा नहीं कर रहा है या ऐसा करने में उसकी कोई रूचि नहीं है तो इसका मतलब है कि उसे इस रिश्ते में कुछ नहीं दिख रहा है। वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है।
दिलचस्पी कम होना
यदि वह आपकी बातों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, घर की समस्याएं भी उन्हें प्रभावित नहीं कर रही हैं, वह अपनी दुनिया में मगन हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें आपकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है। कभी-कभी ऐसा करना फिर भी समझ में आता है लेकिन इसे अपनी जीवनशैली में ढाल लेने का मतलब है कि आपको अपने कदम पीछे करने होंगे।
लव लाइफ में लाएं रोमांच

अकसर रिश्ते में कुछ समय बाद एकरसता आ जाती है, जिससे बचने के लिए कपल को अपनी लवलाइफ में रोमांच लाना चाहिए। ये रोमांच किसी भी तरीके से लाया जा सकता है, मसलन एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट दे कर, कैंडल लाईट डिनर करके या फिर कहीं बाहर घूमने जाकर। इस तरह आप अपने संबंधों में रोमांस और रोमांच दोनों ही वापस ला सकते हैं। इन प्रयासों से आपका पार्टनर आपसे बोर भी नहीं होगा।
स्पेस देना है जरूरी
यह भी संभव है कि आप अपने पार्टनर का इतना पीछा करती रहती हैं कि वह आपसे दूर रहकर सांस लेना चाहते हो। आप मानें या ना मानें, ऐसी बीवियां या गर्लफ्रेंड होती हैं, जो अपने पति या पार्टनर के पीछे मंडराती फिरती हैं। उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं उनका पार्टनर उनसे दूर ना हो जाए। ऐसा नहीं होता है, यदि वह आपको प्यार करते हैं, आपके साथ ही रहेंगे। इसलिए रिश्ते में स्पेस रखना जरूरी है। वकील की तरह उनसे जवाब मांगने की बजाय उनको खुला स्पेस दीजिए ताकि वह आपके साथ कम्फर्टेबल हो सकें, ना कि आपसे दूर भागने के रास्ते ढूंढते रहें।
यह आपके लिए याद रखना जरूरी है कि रिश्ते तभी चलते हैं जब दोनों पक्ष बराबर की कोशिश करते हैं और समस्याओं को समझने की कोशिश करते हैं। यदि आप अकेले चीजों को एक साथ खींचने की कोशिश कर रहे हैं और चाहते हैं कि चीजें सुलझ जाएं, जबकि आपके पार्टनर की ओर से किसी भी तरह की कोशिश नहीं हो रही है, तो यह वास्तव में रिश्ते को छोड़ने और अपनी ऊर्जा को कहीं और केंद्र्रित करने का समय है।
