Relationship Tips
Relationship Tips

Overview:

यह आपके लिए काफी यादगार अनुभव बन सकता है क्योंकि बड़ी उम्र के व्यक्ति काफी अनुभवी होते हैं । बड़ी उम्र के व्यक्ति के साथ सेक्स करने से मिल सकते हैं यह 5 लाभ।

Relationship Tips : शादी को लेकर महिलाओं की अपनी पसंद अपनी इच्छा है। ऐसी बहुत सी महिलाएं मिल जाएंगी जो बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी करना चाहती हैं। इसमें कोई बुराई भी नहीं। आज बॉलीवुड में ऐसे बहुत से कपल हैं जिन्होंने अपने बीच में उम्र के फासले को नहीं आने दिया। वे आज के समय के सबसे खुशहाल कपल्स में से एक हैं। कहा भी गया है कि प्यार उम्र देखकर नहीं होता। इसलिए प्यार में उम्र के कोई मायने नहीं।

कहीं न कहीं बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी करने के पीछे यह भी सोच होती है कि आपस में अहंकार का टकराव नहीं होगा और शादी में किसी प्रकार का संघर्ष सामने नहीं आएगा। उनको यह भी महसूस होता है कि बड़ी उम्र के व्यक्ति की सोच भी मैच्योर होगी और रिश्तो में बैलेंस रखेगा। आइए जानते हैं बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी के 5 फायदे, जिन्हें जानकर हैरान रह जाएंगी आप।

वह ज्यादा मैच्योर होते हैं 

benefits of marriage
Benefits of marrying elder person

महिलाएं यह चाहती हैं कि उन्हें ऐसा व्यक्ति मिल सके जो उन्हें पूरी तरह से समझ सके। बड़ी उम्र के व्यक्ति की सोच काफी मैच्योर होती है और वह महिलाओं को काफी अच्छे से समझते हैं। अगर आपको पहले कोई अनुभव नहीं है तो इस तरह के व्यक्ति आपकी किसी बात को लेकर जज नहीं करेंगे और आपके लिए यह अनुभव काफी आरामदायक बना सकते हैं। वह आपको किसी तरह की समस्या महसूस नहीं होने देंगे।

वह अधिक कॉन्फिडेंट होते हैं

Mature
More experienced than boys

बड़ी उम्र के व्यक्ति कम उम्र के लड़कों से अधिक अनुभवी होते हैं। इसलिए उन्हें अपने आप पर अधिक विश्वास होता है। अगर उनकी सेक्स लाइफ एक्टिव होगी तो वह इसमें भी काफी कॉन्फिडेंट होंगे और आपको भी कॉन्फिडेंस महसूस करवाने में सक्षम रहेंगे। उनके पास शरमाने या थोड़ा असहज महसूस करने का समय ही नहीं होगा। उन्हें यह भी पता होता है कि उन्हें किस चीज पर फोकस करना है। इसलिए आपको भी उनके साथ किसी भी तरह से असहज महसूस नहीं होगा।

वह होते हैं अधिक रोमांटिक

romance and intimacy
Romance and Intimacy

सेक्स किसी भी उम्र के कपल्स के बीच में सेतु का काम करता है इसके अपने अलग फायदे हैं जो रिसर्च में भी साबित हो चुके हैं। लेकिन अगर आपको अधिक रोमांटिक व्यक्ति की जरूरत है तो आप थोड़े बड़ी उम्र के व्यक्ति के साथ संबंध बना कर ट्राई कर सकती हैं। उनमें कल्पना करने की शक्ति अधिक होती है और वह अधिक रोमांटिक मिजाज के होते हैं। अनुभव होने के कारण उन्हें पता होता है कि महिलाओं को किस तरह का रोमांस सबसे अधिक पसंद होता है। वह आपके साथ संबंध बनाने से पहले रोमांस और इंटिमेसी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेंगे।

वह चीजों को अधिक गम्भीरता से लेते हैं

 taking the relationship seriously
Believes in taking the relationship seriously

बहुत से यंग लड़के टाइम पास किस्म का रिश्ता रखना पसंद करते हैं। लेकिन थोड़ी बड़ी उम्र के लोगों की यह आदत नहीं होती है और वह रिश्ते को गंभीरता से निभाने में विश्वास करते हैं। ऐसे व्यक्ति कमिटमेंट करने को लेकर काफी गंभीर होते हैं और केवल हुक अप्स आदि करने के लिए रिश्ता नहीं जोड़ते हैं। अगर आप एक इमोशनल लड़की हैं तो बड़ी उम्र के व्यक्ति के साथ संबंध बनाना एक सही निर्णय हो सकता है क्योंकि वह आपके जज्बातों से नहीं खेलेंगे।

वह बहुत ईमानदार होते हैं 

listen to desire
Also likes to listen to your wishes

ऐसे व्यक्ति आपकी इच्छा सुनना भी पसंद करते हैं और आपके विचारों की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। वह आपको पूरी तरह से खुश और आरामदायक महसूस कर पाने की कोशिश करते हैं। वह ईमानदार होते हैं और अगर आप ईमानदारी से उन्हें कुछ बताती हैं तो यह बात उनको काफी पसंद आती है। अगर आप उनकी परफॉर्मेंस में कुछ पसंद नहीं करती हैं तो खुल कर उन्हें बोल दें। वह इसमें सुधार लाने की जरूर ट्राई करते हैं।

अगर आपके पार्टनर आपसे उम्र में थोड़े बड़े हैं तो इस एज गैप को अपने बीच एक बाधा की तरह न लें। बल्कि इन सभी लाभों के बारे में सोच कर अपनी नजदीकियां और बढ़ा लें। ताकि आपके बीच कोई अनबन न हो।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment