मदर्स डे पर माँ को दें सेहत का तोहफा
बच्चों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी माँ की सेहत का ध्यान रखें और उनके लिए सेहत से जुड़ी कुछ जरूरी चीजें खरीदें ताकि माँ को अपनी सेहत को मॉनिटर करने में सुविधा होI
Gifts for Mother: एक माँ परिवार के हर सदस्य की खुशी और सेहत का भरपूर ध्यान रखती है। माँ की हमेशा यही कोशिश होती है कि उसका परिवार स्वस्थ और खुशहाल रहेI वह अपनी इस जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से भी निभाती हैI लेकिन इन जिम्मेदारियों को पूरा करने के दौरान वह अपनी सेहत को अनदेखा कर देती है और सेहत से जुड़ी परेशानियाँ होने पर भी किसी को कुछ नहीं बताती है, हर दर्द अकेले ही मुस्कुरा कर सह लेती हैI इसलिए यह बच्चों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी माँ की सेहत का ध्यान रखें और उनके लिए सेहत से जुड़ी कुछ जरूरी चीजें खरीदें ताकि माँ को अपनी सेहत को मॉनिटर करने में सुविधा होI आइए जानते हैं कि मदर्स डे के अवसर पर आप अपनी माँ को क्या-क्या हेल्दी गिफ्ट्स दें सकते हैं-
Also read: इस मदर्स डे सिर्फ माँ के लिए ही नहीं, सासू माँ के लिए भी खरीदें उपहार: Mother’s Day Gifts
योगा मैट खरीदें

योगा से शरीर स्वस्थ होता हैI यह हमारी सेहत और दिमाग दोनों के लिए फायदेमंद हैI योगा एक आसान और कारगर तरीका है जिसे कभी भी और किसी भी उम्र के व्यक्ति के द्वारा करना सेहतमंद होता हैI इसलिए सबकी सेहत का ख्याल रखने वाली अपनी माँ को इस मदर्स डे आप योगा मैट गिफ्ट करेंI यह बात अलग है कि योगा मैट देखकर वह जरूर कहेंगी कि क्या जरूरत थी इसे खरीदने की, पर यकीन मानिए उन्हें आपका ये गिफ्ट बहुत पसंद आएगाI
माँ को दें स्मार्ट वॉच

स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल सबसे आसान तरीका है शारीरक गतिविधियों को ट्रैक करने काI अगर आपकी माँ को डिजिटल चीजें पसंद हैं या उन्हें डिजिटल गैजेट्स का शौक है तो आप उन्हें मदर्स डे पर स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैंI ये न सिर्फ देखने में हाथ पर अच्छे लगते हैं, बल्कि सेहत का भी ध्यान रखते हैंI इससे स्टेप काउंट से लेकर हार्ट रेट को मॉनिटर करने में आसानी होती हैI
ऑक्सीमीटर खरीदें

ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच करने में आसानी होती हैI अपनी माँ को तोहफे में देने के लिए यह एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन हैI आपको यह सामान्य मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा या फिर आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैंI कोशिश करें कि आप ऑक्सीमीटर किसी अच्छे ब्रांड का ही खरीदेंI
नी पैड करें गिफ्ट

यह बात तो आपको पता ही होगी कि उम्र बढ़ने के कारण दिनभर खड़े-खड़े काम करने से माँ के घुटनों में दर्द की शिकायत रहती हैI वह कई बार आपसे कहतीं भी होंगी कि घुटनों में दर्द हो रहा है तो क्यों ना इस मदर्स से आप उन्हें नी पैड गिफ्ट करेंI इसे पहनकर वो आराम से चल-फिर सकेंगी और उनके घुटनों में भी दर्द नहीं होगाI
माँ के लिए खरीदें ड्राई फ्रूट बॉक्स

माँ घर में सबके खाने-पीने का ध्यान रखती है, लेकिन खुद सही से नहीं खाती हैI इसलिए मदर्स डे पर आप उन्हें ड्राई फ्रूट बॉक्स गिफ्ट करें और हाँ, उन्हें यह बात जरूर कहें कि यह बॉक्स सिर्फ उनके लिए है, वे इसे किसी के साथ भी शेयर नहीं कर सकती हैंI
