मदर्स डे पर माँ के संग देखें ये फिल्में
अगर आप मदर्स डे के लिए कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो आप बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों के साथ इस दिन अपनी माँ के साथ प्यार भरा समय बिता सकते हैंI
Movies to Watch With Your Mother: माँ और बच्चे की बॉन्डिंग सबसे खास होती हैI माँ के साथ से दुनिया सबसे खूबसूरत नज़र आती हैI माँ, बच्चों के लिए कितनी खास होती है, इस बात को बताने के लिए वैसे तो किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा स्पेशल दिन है, जिस दिन बच्चे दिल खोल कर माँ के प्रति अपना प्यार दिखाते हैं और अपने दिल की बात बताते हैंI इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए वे कई अलग-अलग तरीके खोजते हैं, जिससे वे अपनी माँ को खुश कर सकेंI अगर आप भी मदर्स डे के लिए कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो आप बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों के साथ इस दिन अपनी माँ के साथ प्यार भरा समय बिता सकते हैंI
Also read:ओटीटी की 5 माँ जिन्होंने छोड़ी अमिट छाप: Mother’s Day Special
माँ के संग देखें फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश

मदर्स डे के मौके पर माँ के संग देखने के लिए इंग्लिश-विंग्लिश फिल्म एक अच्छा विकल्प हैI ये फिल्म माँ के जीवन पर आधारित है, जिसमें श्रीदेवी शशि नाम की हाउसवाइफ की भूमिका में नजर आती हैंI वो अक्सर अपनी खराब इंग्लिश के कारण पति और बच्चों के ताने सुनती रहती हैंI इसके बाद शशि अंग्रेजी सीखने का निर्णय लेती हैंI यह फिल्म एक मोटिवेशनल फिल्म है, जिसमें इमोशनल ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी भी भरपूर हैI आपकी माँ को यह फिल्म बहुत अच्छी लगेगीI
कंगना रणौत की फिल्म पंगा देखें

एक्ट्रेस कंगना रणौत की फिल्म पंगा एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें कंगना ने एक नेशनल लेवल कबड्डी प्लेयर जया का किरदार निभाया हैI इस फिल्म में दिखाया गया है कि जया कैसे शादी और माँ बनने के कई वर्षों के बाद कबड्डी खेलने का मन बनाती हैं और कबड्डी चैम्पियन बनती हैI यह फिल्म एक प्रेरणादायक फिल्म हैI
माँ के साथ देखें सीक्रेट सुपरस्टार

इस दिन के लिए आप आमिर खान और जारा वसीम द्वारा अभिनीत फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का चुनाव भी कर सकती हैंI यह फिल्म आपकी माँ को पसंद आ सकती हैI यह एक इमोशनल फिल्म है जिसमें नजमा का किरदार अदा कर रहीं जारा सिंगिंग करना चाहती है और इसमें अपना करियर बनाना चाहती हैI उसके इस सपने को पूरा करने में जारा की माँ हर संभव कोशिश करती है और उसका सपना पूरा करने में साथ देती हैI
निल बटे सन्नाटा भी है अच्छी फिल्म

फिल्म निल बटे सन्नाटा एक माँ और बेटी की कहानी हैI इस फिल्म में माँ और बेटी दोनों एक साथ अपनी पढ़ाई पूरी करती हैंI माँ अपनी बेटी को बेहतर बनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाती है और उससे कंपटीशन लगाती हैI इस फिल्म को देखने के बाद यक़ीनन आपकी माँ थोड़ी इमोशनल जरूर हो जाएँगीI
मदर इंडिया है सबसे बेहतरीन फिल्म

भले ही यह फिल्म आपको थोड़ी पुरानी लगे, लेकिन यह फिल्म आपकी माँ को बहुत पसंद आएगीI यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती हैI इस फिल्म के लिए दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम ही होगीI मदर्स डे के अवसर पर अपनी माँ के संग यह क्लासिक फिल्म जरूर देखेंI
