20+ गंगटोक में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Gangtok Me Ghumne ki Best Jagah

गंगटोक में घूमने के लिए 20 सबसे खूबसूरत जगह

आइए गंगटोक और यहाँ के प्रसिद्ध स्थानों को करीब से जानते हैं, ताकि जब आप यहाँ घूमने आएं तो आपको घूमने में मज़ा आए और किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ेI

Gangtok Me Ghumne ki Best Jagah: गंगटोक घूमने के लिए बेहद ही खूबसूरत जगह हैI यह सिक्किम का सबसे बड़ा शहर हैI यह शिवालिक पहाड़ियों के ऊपर बसा हुआ हैI इसे शांत झीलों, प्राचीन मदिरों और कंचनजंगा पर्वत के सुंदर दृश्यों का शहर भी कहा जाता हैI इस जगह की खूबसूरती के कारण ही यह पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र रहता हैI यहाँ दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI आइए इस शहर को और यहाँ के प्रसिद्ध स्थानों को करीब से जानते हैं, ताकि जब आप यहाँ घूमने आएं तो आपको घूमने में मज़ा आए और किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ेI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
रुमटेक मठ (Rumtek Monastery) 23.5 किलोमीटर
ड्रुल चोर्टेन (Drul Chorten) 2.5 किलोमीटर
त्सोम्गो झील (Tsomgo Lake) 40.6 किलोमीटर
नाथुला दर्रा (Nathula Pass) 57.7 किलोमीटर
हनुमान टोक (Hanuman Tok) 7.6 किलोमीटर
गणेश टोक (Ganesh Tok) 4.5 किलोमीटर
ताशी व्यूप्वाइंट (Tashi Viewpoint) 8 किलोमीटर
एमजी मार्ग (MG Marg) 800 मीटर
नामग्याल इंस्टीट्यूट ऑफ तिब्बतोलॉजी (Namgyal Institute of Tibetology) 2.2 किलोमीटर
पेमायांग्त्से मठ (Pemayangtse Monastery) 119 किलोमीटर
एन्ची मठ (Enchi Monastery) 2.9 किलोमीटर
बंझकरी झरना (Banjhakari Falls) 7.5 किलोमीटर
हिमालयन जूलॉजिकल पार्क (Himalayan Zoological Park) 7 किलोमीटर
पुष्प प्रदर्शनी केंद्र (Flower Exhibition Center) 1.8 किलोमीटर
त्सोमगो लेक रोपवे (Tsomgo Lake Ropeway) 40.3 किलोमीटर
रेशी हॉट स्प्रिंग्स गंगटोक (Reshi Hot Springs Gangtok) 98.9 किलोमीटर
बाबा हरभजन सिंह मंदिर (Baba Harbhajan Singh Temple) 54 किलोमीटर
त्सुक ल खंग मोनेस्ट्री (मठ) (Tsuk La Khang Monastery) 2.5 किलोमीटर
सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल (Seven Sisters Waterfalls) 30.8 किलोमीटर
रंका मठ – Ranka Monastery 15 किलोमीटर
20+ गंगटोक में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Gangtok Me Ghumne ki Best Jagah
Rumtek Monastery

गंगटोक का रुमटेक मठ बौद्ध धर्म की एक गहरी झलक पेश करता हैI जैसे ही आप रुमटेक मठ के गलियारों से गुजरते हैं वैसे ही आपको यहाँ भिक्षुओं के मंत्र गूंजने की आवाजें सुनाई देने लगती हैं, जिससे यहाँ का वातावरण एकदम शांत हो जाता हैI यह सिर्फ एक जगह नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव है जो समृद्ध बौद्ध विरासत के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करता हैI

यहाँ पर्यटकों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ प्रति व्यक्ति 10 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI यह जगह सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI

Drul Chorten
Drul Chorten

गंगटोक शहर में स्थित ड्रुल चोर्टेन यहाँ की बौद्ध संस्कृति का प्रमाण हैंI 108 प्रार्थना पहियों के साथ यह एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल भी माना जाता हैI गंगटोक में सुकून के पल बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है,  जो लोग ट्रिप के दौरान शांति का अनुभव करना चाहते हैं, उन्हें यहाँ जरूर आना चाहिएI

यहाँ पर्यटकों को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यह स्थान पूरे दिन खुला रहता हैI

Tsomgo Lake
Tsomgo Lake

यह एक अनोखी झील हैI इस झील की सबसे खास बात यह है कि यह झील मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैI त्सोम्गो झील गंगटोक में परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती हैI पहाड़ी पृष्ठभूमि के साथ यहाँ पानी को देखना एक अलग ही अनुभव होता हैI यहाँ घूमने जाने के लिए जनवरी से लेकर मई तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता हैI

यहाँ किसी भी पर्यटक को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI पर्यटक यहाँ निशुल्क घूम सकते हैं, लेकिन उन्हें यहाँ घूमने के लिए पहले अनुमति लेनी पड़ती हैI

Nathula Pass
Nathula Pass

गंगटोक का नाथुला दर्रा भारत और तिब्बत के बीच का प्रवेश द्वार हैI नाथुला दर्रा सिर्फ एक पहाड़ी दर्रा नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों के बीच सौहार्द का प्रमाण भी हैI यह लहराते झंडों और ठंडी हवाओं के साथ एक ऐसी जगह है जहाँ घूमने में काफी मज़ा आता हैI

यहाँ प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, यहाँ के लिए 200 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Hanuman Tok
Hanuman Tok

हनुमान टोक ऊंचाई पर स्थित हैI यह स्थान आध्यात्मिक शांति का केंद्र हैI यह आस-पास की घाटियों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता हैI ऐसा कहा जाता है कि भगवान हनुमान ने लंका की यात्रा के दौरान यहाँ पर थोड़ी देर विश्राम किया थाI यह स्थान उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो लोग गंगटोक यात्रा के दौरान थोड़ा पैदल घूमना चाहते हैंI

यहाँ किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यहाँ सभी पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैंI यह स्थान सुबह 6 बजे ही खुल जाता हैI  

Ganesh Tok
Ganesh Tok

गणेश टोक गंगटोक में स्थित हैI यह टोक भगवान गणेश को समर्पित एक छोटा सा मंदिर हैI इसके आस-पास की सुन्दर पहाड़ियों के कारण यहाँ का नज़ारा काफी लुभावना लगता हैI जब आप यहाँ घूमने जाएँ, तो यहाँ के पास के भोजनालयों में स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेना ना भूलेंI

इस स्थान पर घूमने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Tashi Viewpoint
Tashi Viewpoint

ताशी व्यूप्वाइंट से सूर्योदय का खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता हैI यह एक ऐसा स्थान है जो प्रकृति की खूबसूरती को प्रदर्शित करता हैI दिसंबर के महीने में जब मौसम साफ़ होता है तो यहाँ का नज़ारा स्वर्ग जैसा प्रतीत होता हैI

ताशी व्यूप्वाइंट में पर्यटकों को 10 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह स्थान सुबह 5 बजे से शाम के 6 बजे तक घूमने के लिए खुला रहता हैI  

MG Marg
MG Marg

एमजी मार्ग को गंगटोक का धड़कन भी कहा जाता हैI यह वह जगह है जहाँ शहर का खूबसूरत नज़ारा जीवंत हो उठता हैI यहाँ कई दुकानें, भोजनालय और कैफे हैं, जहाँ आप रिलैक्स कर सकते हैंI यहाँ आप कम बजट में अच्छी खरीदारी भी कर सकते हैंI

यह एक सार्वजनिक स्थान है, यहाँ घूमने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह सुबह 8 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI यह स्थान हर मंगलवार को बंद रहता हैI

Namgyal Institute of Tibetology
Namgyal Institute of Tibetology

यह संस्थान तिब्बती संस्कृति का खजाना हैI यह स्थान इतिहास, कला और आध्यात्मिकता का मिश्रण हैI यहाँ पांडुलिपियों और कलाकृतियों के विशाल संग्रह देखने को मिलता हैI यह संस्थान तिब्बती संस्कृति की गहरी जानकारी प्रदान करता हैI अगर आप गंगटोक के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ घूमने के लिए जरूर आएंI

यह सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक खुला रहता है और यहाँ पर्यटकों को 10 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI

Pemayangtse Monastery
Pemayangtse Monastery

यह सबसे पुराने मठों में से एक है और यह  पेमायांग्त्से आध्यात्मिकता का एक प्रतीक हैI इसकी अनोखी वास्तुकला और भित्ति चित्र बीते युग की कहानियाँ बताते हैंI अगर आप सोलो ट्रिप पर घूमने के लिए किसी अच्छे जगह की तलाश में हैं तो यहाँ घूमने के लिए जरूर आएंI यहाँ घूमने आने के लिए मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता हैI

इस मठ को देखने के लिए सभी पर्यटकों को 20 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI

Enchi Monastery
Enchi Monastery

यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैI एन्ची मठ की सबसे खास बात यह है कि यह मठ मंत्रोच्चार और प्रार्थनाओं से गूंजता रहता हैI यह एक ऐसा स्थान है जहाँ अतीत वर्तमान से मिलता है, जो इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश करता हैI लंबी पैदल यात्रा में रुचि रखने वालों के लिए यह एक अच्छी जगह हैI

एन्ची मठ हर दिन सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ देखने के लिए किसी भी पर्यटक को कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI  

Banjhakari Falls
Banjhakari Falls

बांझकरी झरना चारों तरफ से हरी-भरी हरियाली से घिरा हुआ हैI परिवारों के साथ घूमने और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक लोकप्रिय स्थान हैI यह यहाँ की समृद्ध लोककथाओं को प्रदर्शित करता हैI

यहाँ सभी पर्यटक को 50 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI अगर आप यहाँ कैमरा लेकर जाते हैं तो इसके लिए लिए आपको अलग से भुगतान करना पड़ता हैI

Zoological Park
Himalayan Zoological Park

हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में आप हिम तेंदुए और लाल पांडा को करीब से देख सकते हैंI हिमालयन जूलॉजिकल पार्क लगभग एक एकड़ में फैला हुआ हैI यह पार्क अनोखी प्रजातियों का घर भी माना जाता हैI

इस पार्क को देखने के लिए बड़ों को 40 रूपए और बच्चों को 10 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI

Flower Exhibition Center
Flower Exhibition Center

पुष्प प्रदर्शनी केंद्र में आपको रंग-बिरंगे फूलों को देखने का अवसर मिलता हैI यहाँ आप ऑर्किड से लेकर मौसमी फूलों को देख सकते हैंI यहाँ घूमने के लिए दिसंबर का महीना सबसे अच्छा होता हैI इस मौसम में फूलों की कई सारी वैरायटी देखने को मिलता हैI

यह केंद्र देखने के लिए सुबह 10 बजे से शाम के 5:30 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ कोई भी एंट्री फी नहीं लगता हैI

Tsomgo Lake Ropeway
Tsomgo Lake Ropeway

गंगटोक में त्सोमगो लेक रोपवे खूबसूरत हवाई दृश्य प्रस्तुत करता हैI यह एक रोमांचकारी अनुभव है और रोमांच पसंद करने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह हैI अगर आप गंगटोक में रोमांचक जगह पर घूमना चाहते हैं तो यहाँ घूमने के लिए जरूर जाएँI

यहाँ किसी भी पर्यटक को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Reshi Hot Springs Gangtok
Reshi Hot Springs Gangtok

यहाँ कई गर्म झरने हैं जो अपनी अलग-अलग विशेषताओं के लिए जाने-जाते हैं लेकिन रेशी हॉट स्प्रिंग एक ऐसा अनोखा झरना है जो अपने स्थान और धार्मिक महत्व के कारण सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैI यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए यह झरना मुख्य आकर्षण का केंद्र होता हैI

यह सभी पर्यटकों के लिए बिलकुल निशुल्क हैI पर्यटक यहाँ कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैंI

Harbhajan Singh Temple
Baba Harbhajan Singh Temple

बाबा हरभजन सिंह मंदिर 64 किलोमीटर की दूरी पर नाथुला और जेलेपला दर्रे के बीच से गुजरने वाली सड़क पर स्थित एक ऐसा अनोखा मंदिर है जो बाबा हरभजन सिंह की समाधि पर बना हुआ हैI यह मंदिर 4000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैI

यह मंदिर दर्शन के लिए बिलकुल निशुल्क हैI भक्त यहाँ आकर कभी भी दर्शन कर सकते हैंI  

Tsuk La Khang Monastery
Tsuk La Khang Monastery

गंगटोक में रॉयल पैलेस के परिसर में स्थित त्सुक ला खंग मठ सिक्किम के पूर्व शाही परिवार के राजघराने से हैI इस मठ का निर्माण 1898 ईस्वी में 9वें राजा थेथुटोब नामग्याल के शासन में किया गया थाI यहाँ स्थानीय बौद्धों के लिए पूजा करने की सबसे खास जगह हैI

इस खूबसूरत मठ को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, यह मठ पर्यटकों के लिए निशुल्क हैI

seven-sister-waterfalls1
seven-sister-waterfalls1

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल में सात अलग-अलग झरने शामिल हैं जो एक बड़े चट्टान पर आजू-बाजू स्थित हैं और दूर से देखने में बहुत अलग-अलग दिखाई देते हैंI सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल गंगटोक-लाचुंग राजमार्ग पर स्थित है और गंगटोक से इसकी दूरी केवल 32 किलोमीटर की हैI बारिश के मौसम में यह झरना बहुत खूबसूरत नज़र आता हैI

इस वॉटरफॉल को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI पर्यटक इस फॉल को देखने के लिए सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक आ सकते हैंI

ranka-monastery

गंगटोक में देखने के लिए रंका मठ एक खूबसूरत जगह हैI गंगटोक से यहाँ आपको शानदार नजारे देखने को मिलेंगे, साथ ही यहाँ आप बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत भी कर सकते हैंI आप यहाँ भिक्षुओं के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवा सकते हैं, बस इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उनसे बातचीत करते समय उनके विश्वास और उनके जीवन के तौर-तरीकों का सम्मान जरूर करेंI

रंका मठ सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ पर्यटकों को किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

गंगटोक घूमने जाने के लिए अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच का महीना सबसे अच्छा माना जाता हैI इस समय यहाँ का मौसम सबसे ज्यादा अच्छा होता है, इसलिए पर्यटकों को यहाँ घूमने में काफी ज्यादा मजा आता हैI जब आप यहाँ सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए जाएँ तो गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएँ, यहाँ बहुत ज्यादा ठण्ड पड़ती हैI

रेलमार्ग से- अगर आप रेलमार्ग का इस्तेमाल करके गंगटोक पहुंचना चाहते हैं, तो यहाँ पहुंचना काफी आसान है और यह सफर काफी रोमांचकारी भी होता हैI आपको रास्ते में  कई सारी नदियां, झरने, पहाड़, बांध, शहर, गांव आदि देखने का मौका मिलता है, जो दृश्य काफी मनमोहक होता हैI

सड़कमार्ग से- वर्तमान समय में गंगटोक पूरे भारत में सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI इसीलिए आप यहाँ  भारत के किसी भी कोने से आराम से पहुँच सकते हैंI यहाँ के लिए प्राइवेट बसें भी चलती हैं, आप इन बसों के द्वारा आराम से गंगटोक पहुँच सकते हैंI आप चाहे तो अपनी गाड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैंI

 मेफेयर स्पा रिज़ॉर्ट और कैसीनो, गंगटोक

निचला समदुर ब्लॉक, रानीपूल, गंगटोक, सिक्किम

रमाडा बाय विन्धम गंगटोक होटल और कैसीनो गोल्डन

होटल और कैसीनो गोल्डन, रमाडा, देवराली बाज़ार, गंगटोक, सिक्किम

 ताशिलिंग रेजीडेंसी होटल एंड स्पा

गुम्बा गाँव, भुसुक रोड, रोंगयेक, गंगटोक, सिक्किम

FAQ | गंगटोक में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

गंगटोक घूमने में कितना दिन लगता है?

आप गंगटोक शहर आराम से 2 से 3 दिन में अच्छे से घूम सकते हैंI

गंगटोक घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमते हैं तो आपको गंगटोक घूमने के लिए कम से कम  10 हजार रूपए की आवश्यकता होगी, तभी आप गंगटोक आराम से घूम सकते हैंI

गंगटोक घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

गंगटोक घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच का महीना होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है, जिससे यहाँ घूमने में काफी मज़ा आता हैI 

मुझे गंगटोक में कहाँ रहना चाहिए?

गंगटोक में रहने के लिए आपको कई सस्ते और अच्छे होटल बड़े आराम से मिल जाएँगेI आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार अच्छे होटल का बड़े आराम से कर सकते हैंI

रात के समय गंगटोक में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

गंगटोक में रात के समय घूमने के लिए बहुत कुछ खास नहीं हैI आप यहाँ के लोकल स्थानों में रात के समय घूमने के लिए जा सकते हैंI

हम रात में गंगटोक में क्या कर सकते हैं?

गंगटोक में आप रात के समय यहाँ की नाईट लाइफ को एन्जॉय करने के लिए यहाँ के पब में जा सकते हैंI आप चाहे तो यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैं, यहाँ के खानों का एक अलग ही स्वाद होता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...