Sexy Games for Boring Sex Life: सेक्स लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए जरूरी है कि आप इसमें हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहें, तभी आपके रिश्ते में रोमांच बना रहेगा। अगर आप सेक्स को केवल एक काम की तरह लेंगे, तो आपके रिश्ते में बोरियत आना तय है और आपको सेक्स करने में मजा भी नहीं आएगा। इसलिए अपनी सेक्स लाइफ को एक रूटीन की तरह लेने के बजाए इसे हमेशा रोमांटिक बनाने की कोशिश करें, तभी आप दोनों सेक्स लाइफ को अच्छे से एन्जॉय कर सकेंगे। आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए ये 5 सेक्सी गेम्स ट्राई कर सकते हैं।
ट्रुथ एंड डेयर

ट्रुथ एंड डेयर आपने अपने दोस्तों के साथ तो काफी बार खेला होगा, एक बार आप ट्रुथ एंड डेयर अपने पार्टनर के साथ खेल कर देखिए। आपको इस खेल में पार्टनर के साथ खूब मजा आएगा। इस खेल को आप थोड़ा सेक्सी बनाने की कोशिश करें और सेक्स से संबंधित चीजें पूछे और करें। इस खेल को पार्टनर के साथ खेलने के लिए आप इसकी थोड़ी तैयारी करें, जैसे एक बाउल में सेक्स से संबंधित कुछ ट्रुथ वाली चीजें और कुछ डेयर वाली बातें लिखकर पर्ची तैयार करें और बारी-बारी से एक दूसरे से पूछे। साथ ही आप दोनों भी बढ़िया-सी लौन्जरी पहनकर तैयार हो जाइए। ऐसा करने से एक माहौल बनता है और आप दोनों को एकदूसरे के साथ रोमांटिक होने में आसानी होती है।
गेसिंग गेम से बढ़ाएं सेक्स लाइफ में एक्साइटमेंट

इस गेम के नाम से पता चल रहा है कि इसमें आपको गेस करना है यानी अंदाजा लगाना है। वैसे तो यह गेम रोमांस से भरपूर है, लेकिन बस इसमें आपको थोड़ी इमैजिनेशन और तैयारी की जरूरत पड़ेगी। कुछ प्रॉप्स जैसे फेदर, बर्फ, कोई हल्की-पतली सॉफ्ट रस्सी, सॉफ्ट बॉल, ऊन या ऊन से बनी कोई चीज या फिर भीगा हुआ कोई स्पंज। आप इसमें चॉकलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आप सारे सामान को एक बॉक्स में रखें और अपने पार्टनर को ब्लाइंड फोल्ड करें। अब बॉक्स में से पार्टनर को एक चीज उठाने के लिए कहें और फिर उस चीज़ से पार्टनर की मसाज करना शुरू करें और अपने पार्टनर को गेस करने के लिए कहें। वो आपको बताएंगे कि आप किस चीज से उनकी मसाज कर रहे हैं।
रोल प्ले ट्राई करें

सेक्स से पहले पार्टनर के साथ रोल प्ले गेम खेलना बेहद एक्साइटिंग होता है। जब आप अपने पार्टनर के किसी पसंदीदा कैरेक्टर में ढल कर उन्हें रिझाने, लुभाने, खुश करने और सिड्यूस करने की कोशिश करते हैं। आपके ऐसा करने से पार्टनर के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आ जाती है और वे खुश होते हैं।
स्ट्रिप पोकर से करें पार्टनर को इम्प्रेस

यह एक बेहद ही एक्साइटिंग गेम है। इसमें आप बोर्ड गेम, लूडो, चेस या स्क्रैबल किसी भी गेम का चुनाव कर सकती हैं। आपको बस इतना करना होगा कि जो भी अपने पॉइंट लूज करेगा, उसे अपना पहना हुआ एक कपड़ा उतारना होगा। अब आगे आपको अपने पार्टनर के करीब जाकर अपनी सेक्स लाइफ को कैसे रोमांटिक बनाना है, यह तो पता ही होगा।
पार्टनर के साथ खेलें नॉटी डाइस

नॉटी डाइस एक साधारण लेकिन बेहद ही सेक्सी और रोमांटिक गेम है। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, इसमें आपको एक कागज की शीट पर शरीर के कुछ अंगों के नाम और उनकी क्रियाओं यानी उन पर किया जाने वाला काम लिखना होगा और उन दोनों चीजों की नंबरिंग करनी होगी। फिर आपको दो डाइस यानी पासा लेना है और उन्हें फेंकना है, जैसे एक डाइस में 2 नंबर आता है और दूसरे में 8 नंबर आता है। तो आपको पहले 2 नंबर वाले के आगे क्या लिखा है वह देखना है फिर 8 वाले के आगे जो लिखा है वह देखना है। बस फिर क्या आपको लिखा हुआ काम अपने पार्टनर के साथ करना है। है ना ये रोमांटिक सेक्सी गेम।
