Sex Rules for Better Sex
Sex Rules for Better Sex Life

सेक्स लाइफ बनेगी बेहतर, इन 5 सेक्स रूल से

अगर आपको अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक और अच्छा बनाना है तो इन 5 सेक्स रूल्स को फॉलो करने में बिलकुल भी कोताही ना बरतें।

Sex Rules for Better Sex Life: अक्सर कुछ कपल्स जानकारी के अभाव में खुद से अपनी ही गलतियों के कारण अपनी सेक्स लाइफ को बर्बाद कर देते हैं। उन्हें पता ही नहीं होता है कि सेक्स के दौरान पार्टनर के साथ किस तरह से व्यवहार करना है और किन जरूरी सेक्स रूल्स को फॉलो करना है। दरअसल सेक्स लाइफ का आनंद लेने के लिए भी कुछ जरूरी रूल्स होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है। अगर कोई कपल इन सेक्स रूल्स को तोड़ता है तो इसका साफ मतलब यह है कि वे हेल्दी सेक्स लाइफ का मजा नहीं ले रहे हैं और उनकी सेक्स लाइफ बिलकुल भी अच्छी नहीं है। इसलिए अगर आपको अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक और अच्छा बनाना है तो इन 5 सेक्स रूल्स को फॉलो करने में बिलकुल भी कोताही ना बरतें।

Sex Rules for Better Sex
Why are sex rules important in a relationship

एक मजबूत रिश्ते के लिए जिस तरह से रिलेशनशिप रूल जरूरी होता है, ठीक उसी तरह से अच्छी सेक्स लाइफ के लिए भी सेक्स रूल्स की जरूरत होती है। अधिकांश लोग सेक्स रूल्स की जानकारी के अभाव में अपनी सेक्स लाइफ को खत्म कर देते हैं। लेकिन जो लोग इन रूल्स का अच्छे से पालन करते हैं, उनकी सेक्स लाइफ काफी रोमांटिक होती है।

Never cross the limit
Never cross the limit

जब भी आप अपने पार्टनर के करीब जाएँ तो हमेशा एक बात याद रखें कि आपकी पार्टनर आपकी हमसफर है ना कि आपकी दासी। कभी भी जोश में अपनी हदें पार करने की कोशिश ना करें और ना ही उनके साथ जोर जबरजस्ती करें। हमेशा उनकी इच्छा का सम्मान करें।  

पति-पत्नी के रिश्ते में सेक्स सबसे ज्यादा रोमांटिक पल होता है। इस पल को खराब करने के लिए कभी भी पार्टनर के साथ फूहड़ व अश्लील बातों का इस्तेमाल ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो अपनी बातों से अपनी पार्टनर का अपमान करते हैं।

compromise
Do not compromise with safety

सेक्स के दौरान कभी भी अपना और अपने पार्टनर की सुरक्षा को ताक पर ना रखें। अगर आपके पास प्रिकॉशन नहीं है तो उस दिन सेक्स करने से बचें। आप फोर प्ले के द्वारा ही अपने पार्टनर को संतुष्ट करने की कोशिश करें।

porn star
Don’t think of your partner as a porn star

आप कभी भी सेक्स से पहले पोर्न फिल्में ना देखें और ना ही अपनी पार्टनर को पॉर्न स्टार समझने की गलती करें। कई लोग पोर्न फिल्म देखने के बाद अपनी पार्टनर को भी वैसा ही करने के लिए कहते हैं। जबकि पार्टनर के लिए वास्तविक जीवन में वैसा कुछ भी कर पाना संभव नहीं होता है। इसलिए आप पोर्न की दुनिया से बाहर निकल कर सेक्स करें।

partner's wishes
Respect your partner’s wishes

सेक्स करने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है और जब तक दोनों की सहभागिता नहीं होती है, तब तक यह क्रिया पूरी नहीं हो सकती। इसलिए आप हमेशा केवल अपने मूड के अनुसार ही सेक्स करने की कोशिश ना करें, बल्कि अपनी पार्टनर की इच्छा का भी ध्यान रखें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...