सेक्स लाइफ बनेगी बेहतर, इन 5 सेक्स रूल से
अगर आपको अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक और अच्छा बनाना है तो इन 5 सेक्स रूल्स को फॉलो करने में बिलकुल भी कोताही ना बरतें।
Sex Rules for Better Sex Life: अक्सर कुछ कपल्स जानकारी के अभाव में खुद से अपनी ही गलतियों के कारण अपनी सेक्स लाइफ को बर्बाद कर देते हैं। उन्हें पता ही नहीं होता है कि सेक्स के दौरान पार्टनर के साथ किस तरह से व्यवहार करना है और किन जरूरी सेक्स रूल्स को फॉलो करना है। दरअसल सेक्स लाइफ का आनंद लेने के लिए भी कुछ जरूरी रूल्स होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है। अगर कोई कपल इन सेक्स रूल्स को तोड़ता है तो इसका साफ मतलब यह है कि वे हेल्दी सेक्स लाइफ का मजा नहीं ले रहे हैं और उनकी सेक्स लाइफ बिलकुल भी अच्छी नहीं है। इसलिए अगर आपको अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक और अच्छा बनाना है तो इन 5 सेक्स रूल्स को फॉलो करने में बिलकुल भी कोताही ना बरतें।
रिश्ते में क्यों जरूरी है सेक्स रूल्स

एक मजबूत रिश्ते के लिए जिस तरह से रिलेशनशिप रूल जरूरी होता है, ठीक उसी तरह से अच्छी सेक्स लाइफ के लिए भी सेक्स रूल्स की जरूरत होती है। अधिकांश लोग सेक्स रूल्स की जानकारी के अभाव में अपनी सेक्स लाइफ को खत्म कर देते हैं। लेकिन जो लोग इन रूल्स का अच्छे से पालन करते हैं, उनकी सेक्स लाइफ काफी रोमांटिक होती है।
पहला रूल: कभी भी हद पार ना करें

जब भी आप अपने पार्टनर के करीब जाएँ तो हमेशा एक बात याद रखें कि आपकी पार्टनर आपकी हमसफर है ना कि आपकी दासी। कभी भी जोश में अपनी हदें पार करने की कोशिश ना करें और ना ही उनके साथ जोर जबरजस्ती करें। हमेशा उनकी इच्छा का सम्मान करें।
दूसरा नियम : पार्टनर से फूहड़ बातें ना करें
पति-पत्नी के रिश्ते में सेक्स सबसे ज्यादा रोमांटिक पल होता है। इस पल को खराब करने के लिए कभी भी पार्टनर के साथ फूहड़ व अश्लील बातों का इस्तेमाल ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो अपनी बातों से अपनी पार्टनर का अपमान करते हैं।
तीसरा नियम : सुरक्षा के साथ समझौता ना करें

सेक्स के दौरान कभी भी अपना और अपने पार्टनर की सुरक्षा को ताक पर ना रखें। अगर आपके पास प्रिकॉशन नहीं है तो उस दिन सेक्स करने से बचें। आप फोर प्ले के द्वारा ही अपने पार्टनर को संतुष्ट करने की कोशिश करें।
चौथा नियम: पार्टनर को ना समझें पॉर्न स्टार

आप कभी भी सेक्स से पहले पोर्न फिल्में ना देखें और ना ही अपनी पार्टनर को पॉर्न स्टार समझने की गलती करें। कई लोग पोर्न फिल्म देखने के बाद अपनी पार्टनर को भी वैसा ही करने के लिए कहते हैं। जबकि पार्टनर के लिए वास्तविक जीवन में वैसा कुछ भी कर पाना संभव नहीं होता है। इसलिए आप पोर्न की दुनिया से बाहर निकल कर सेक्स करें।
पांचवां नियम: पार्टनर की इच्छा का सम्मान करें

सेक्स करने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है और जब तक दोनों की सहभागिता नहीं होती है, तब तक यह क्रिया पूरी नहीं हो सकती। इसलिए आप हमेशा केवल अपने मूड के अनुसार ही सेक्स करने की कोशिश ना करें, बल्कि अपनी पार्टनर की इच्छा का भी ध्यान रखें।
