Sexy Gift Ideas: सेक्स लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए केवल फिजिकल एक्ट ही जरूरी नहीं होता है, बल्कि इसमें नयापन और रोमांस बरकरार रखने के लिए पत्नी को छोटे-छोटे सरप्राइज देना भी जरूरी होता है, ताकि पत्नी खुश हो और आपको भी खुश रखने की कोशिश करे। इसलिए आप अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस घोलने और पत्नी का मूड बनाने के लिए उन्हें ये 5 सेक्सी गिफ्ट्स जरूर दें, फिर देखिए आपकी सेक्स लाइफ कैसे स्पाइसअप होती है।
पत्नी को गिफ्ट करें सेक्सी लॉन्जरी

आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए अपनी पत्नी को सेक्सी लॉन्जरी गिफ्ट करें, क्योंकि सेक्सी लॉन्जरी बेडरूम के मूड को काफी हॉट बना देती है। जब आप अपनी पत्नी को सेक्सी लॉन्जरी गिफ्ट करते हैं तो इससे पत्नी को खुशी तो होती ही है, साथ ही पत्नी का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। पत्नी खुशी-खुशी आपको अपने करीब आने देती है और आप दोनों एकदूसरे के साथ अच्छे से रोमांटिक पल बिता पाते हैं।
गिफ्ट में दें अरोमा कैंडल्स

आज के समय में रोमांटिक और सेंसुअल मूड बनाने के लिए अरोमा कैंडल्स एक अच्छा विकल्प है। आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद की स्मेल वाली अरोमा कैंडल दें और रूम में हल्की सी रौशनी रखें और प्यार से पत्नी को आई लव यू कहें। बस आपके इतना कहते ही आपकी पत्नी भी आपको खुद से दूर नहीं रख पाएंगी और आप दोनों इस पल में एकदूसरे की बाँहों में खो जाएंगे।
नॉटी गेम्स से लाएं करीब
आजकल कपल्स के लिए कई तरह के नॉटी गेम्स आने लगे हैं, जिसे वे एकदूसरे के साथ खेलकर अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस जोड़ सकते हैं, जैसे आप अपने पार्टनर को वर्ड गेम्स गिफ्ट कर सकते हैं। अब आप सोचेंगे कि वर्ड गेम्स से आपकी सेक्स कैसे रोमांटिक बनेगी तो आपको बताएं कि आप इस वर्ड गेम में अपने पार्टनर को वर्ड्स में अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं, पार्टनर को बता सकते हैं कि आपको सेक्स के दौरान क्या करना अच्छा लगता है और इस वर्ड गेम में आप पार्टनर से उनकी पसंद की बातें भी पूछ सकते हैं।
सैटिन ब्लाइंडफोल्ड और हैन्डकफ्स गिफ्ट करें

अपने सेक्स लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को सैटिन ब्लाइंडफोल्ड और हैन्डकफ्स जरूर गिफ्ट करें। यह गिफ्ट आपके पार्टनर के लिए एकदम अलग होगा और इसे देखकर आपकी पार्टनर का मन भी करेगा इसे ट्राई करने का और फील करने का। भले ही वे इसे देखकर थोड़ा अजीब सा रिएक्शन दें, लेकिन इसे ट्राई करने के लिए वे भी आपकी जितनी ही एक्साइटेड होंगी।
पार्टनर को दें कामसूत्र की किताब

अगर आप कुछ नया करके अपनी लेडी लव का मूड बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें इरोटिक किताब गिफ्ट करें। जैसे आप अपनी पार्टनर को कामसूत्र या फिर फ़िफ़्टी शेड्स ऑफ ग्रे किताब भी दे सकते हैं। इस किताब को पढ़ने के बाद आपकी पार्टनर का रोमांटिक होना तो तय है, तो देर किस बात की इन सेक्सी गिफ्ट से अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस का रस जरूर घोलिए।
