यह बात सच है कि जब पति-पत्नी परिवार बढ़ाने के बारे में सोचते हैं, तब सेक्स सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक प्रक्रिया बन जाता है,और वो इसे एक मशीनी प्रक्रिया मान लेते हैं, जिससे कई बार रिश्तों में दरार पड़ने लगती है लेकिन आप चाहें तो इन्हें पहले की तरह स्वस्थ रख सकती हैं,वो कैसे? आइए जानें-
बाहर जाएं :- आपको व आपके पति को घर है या शहर से बाहर थोड़ा समय बिताना चाहिए क्योंकि शायद इसके बाद काफी समय तक ऐसी छुट्टियों का मौका नहीं मिल पाएगा। यदि समय नहीं है तो कोई बात नहीं, एक दूसरे के साथ वीकेंड तो मना ही सकते है (घुड़सवारी व राफ्टिंग करें) । यह सब गर्भावस्था के दौरान नहीं कर पाएंगी? कोई संग्रहालय देख आएं। मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने जाएं। (अभी तो बेबीसिटर भी नहीं चाहिए) या फिर अपने मनपसंद रेस्तरां में भोजन करे।
रोमांस ताजा करें :- सेक्स बोरियत न बन जाए इसलिए बेडरूम में थोड़ी मौज़-मस्ती को आने दें। कोई सेक्सी नाइटी, हॉट मूवी या फिर सेक्सी टॉय, कोई नई मुद्रा (कामसूत्र की मदद लें) को शामिल करें। बेड की जगह डाइनिंग टेबल कैसा रहेगा? आईसक्रीम पर हॉट फज खाने को बजाए एक-दूसरे पर लगा कर खाएं तो…? यदि ज्यादा रोमांच पसंद नहीं करतीं तो कोई बात नहीं , चांदनी रात में सैर पर जाएं। फायरप्लेस के सामने बाहों में बाहें डालकर रूमानी सपनों में खो जाएं।
कुछ उनके बारे में :- क्या वे आपकी तरह शिशु के लिए चिंतित नहीं है? क्या वे आपको बॉडी टेंपरेचर चार्ट के बनाने में मदद देने को बजाय स्टॉक मार्केट की खबरों में व्यस्त हैं? क्या वे हर बार बेबी बुटीक के सामने से जाते वक्त हाय-हाय कर आहें नहीं भरते? इन सब बातों का मतलब यह न लगाएं कि वे आने वाले शिशु के लिए उत्साहित नहीं है । हो सकता है कि वे काम पर ज्यादा ध्यान दे रहे हों ताकि बाद में आपके साथ ज्यादा वक्त बिता सकें। याद रखें कि वे भी पिता बनने जा रहे हैं, यह एक टीमवर्क है और आपकी तरह वे भी इस बारे में काफी गंभीर हैं। जब भी मौका मिले आपस में बातचीत करें। उन पर गुस्सा या झल्लाहट न उतारें। एक-दूसरे का साथ महसूस करते रहेंगे तो आप दोनों के लिए ही बेहतर रहेगा।
ये भी पढ़ें
गर्भधारण करना चाहती हैं तो ध्यान रखें ये 24 बातें
प्रेग्नेंसी में ट्रेवल करते समय ध्यान रखें इन 10 बातों का
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
