म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट(Mucinac 600 Effervescent Tablet in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Mucinac 600 Effervescent Tablet in Hindi

Mucinac 600 Effervescent Tablet: म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट एक डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब की जाने वाली दवा है जिसका उपयोग बहुत ज्यादा बलगम के साथ श्वसन रोग ( Respiratory Disease ) के इलाज के लिए किया जाता है l यह मेडिसिन ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और वातस्फीति ( bronchitis, asthma and emphysema ) जैसे फेफड़ों के विभिन्न रोगों से होने वाले बलगम को कम करने में मदद करती है l

म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट की रासायनिक संरचना – Mucinac 600 Effervescent Tablet composition in Hindi

एसिटाइलसिस्टीन (600 मि. ग्रा.) ( Acetylcysteine (600 mg))

म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट के उपयोग – Mucinac 600 Effervescent Tablet uses in Hindi

अत्यधिक बलगम के साथ श्वसन रोग के इलाज में उपयोगी-

म्यूसिनैक 600 टैबलेट एक म्यूकोलिटिक (Mucolytic ) मेडिसिन है जो जमे हुए बलगम (mucus ) को पतला करके काम करती है जिससे कफ निकलना आसान हो जाता है l इस प्रकार यह वायु मार्ग को साफ करके सांस लेना आसान बनाती है l

इस टैबलेट का उपयोग नीचे बताई गयीं कंडीशंस में किया जाता है

  • वातस्फीति (Emphysema ) – यह स्तिथि सांस लेने में तकलीफ से जुड़ी होती है l
  • ब्रोन्काईटिस (Bronchitis ) – वायुमार्ग में श्लेष्म झिल्ली की सूजन ( inflammation of mucus membrane in the Airways )
  • ब्रोन्किइक्टेसिस (Bronchiectasis ) – वायु मार्ग का लगातार चौड़ा होना ( chronic widening of airway passage )
  • म्यूकोविसिडोसिस / सिस्टिक फाइब्रोसिस ( Mucoviscidosis / cystic fibrosis ) – थिक म्यूकस क्लॉग्स

Read More : कैलाड्रिल लोशन: उपयोग । वासो ग्रेन टैबलेट: उपयोग

म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट के फायदे – Mucinac 600 Effervescent Tablet benefits in Hindi

म्यूसिनैक 600 टैबलेट जमे हुए बलगम को पतला करने में मदद करती है जिससे खांसी से छुटकारा पाना मुमकिन हो जाता है और सांस लेना आसान हो जाता है l यह टैबलेट आपके सीने में जकड़न, घरघराहट, सांस लेने में तकलीफ और खांसी जैसे लक्षणों से राहत दिलाकर आपको अपनी डेली एक्टिविटीज को अधिक आसानी से करने में मदद करती है l यह दवा सुरक्षित और प्रभावी है l इसे डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार ही एक निर्धारित अवधि और डोज में लें l

Read More : कैलाड्रिल लोशन:फायदे। डॉक्सोफिलाइन टैबलेट:फायदे

म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Mucinac 600 Effervescent Tablet side effects in Hindi

इस दवाई से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी मेडिकल अटेंशन की आवश्यकता नहीं होती है और यह अपने आप ही थोड़े समय में ठीक हो जाते हैं I अगर फिर भी आपको लगता है कि आप इस दवा को लेने के दौरान परेशानी महसूस कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं

म्यूसिनैक 600 टैबलेट के कुछ कॉमन साइड इफैक्ट्स

  • बुखार
  • मतली
  • उल्टी
  • लाल चकत्ते
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसकम्फर्ट

Read More : स्टुगेरॉन टैबलेट: नुकसान । । कैलाड्रिल लोशन नुकसान

म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Mucinac 600 Effervescent Tablet in Hindi

इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के बताएं अनुसार करें और अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए इसे एक ही समय पर लें l यदि आपको अस्थमा है तो इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं क्योंकि इसको लेते समय निगरानी की आवश्यकता होती है l अपने डॉक्टर को अपने द्वारा ली जाने वाली अन्य सभी दवाइयां के बारे में भी बताएं क्योंकि वह दवाइयां इस दवा को कम प्रभावी बना सकती हैं या इसके काम करने के तरीके को बदल सकती हैं l यदि आप गर्भवती हैं, गर्भ धारण करने की योजना बना रही हैं, या स्तनपान करा रही हैं तो भी अपने डॉक्टर को अवश्य सूचित करें l

म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट कीमत – Mucinac 600 Effervescent Tablet price

म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट की एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 322 ₹ है l यह सिप्ला लिमिटेड द्वारा निर्मित है l

म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट के विकल्प – Mucinac 600 Effervescent Tablet substitute in Hindi

  • क्विनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट (Quicnac 600 Effervescent )
    अलकेम लैबोरेट्रीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Limited )
  • विस्कोजॉय एफरवेसेंट टैबलेट ( Viscojoy Effervescent Tablet )
    जे बी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ( J B Chemicals and Pharmaceuticals Limited )
  • म्यूकोटैब ई टी टैबलेट ( Mucotab E T Tablet )
    जाइडस कैडिला (Zydus Cadila )
  • म्यूकोमिक्स ई टी एफरवेसेंट टैबलेट ( Mucomix – ET Effervescent Tablet )
    समर्थ लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ( Samarth Life Sciences Private Limited )
  • म्यूकारिल टैबलेट ( Mucaryl Tablet )
    ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ( Glenmark pharmaceuticals )

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं म्यूसिनैक टैबलेट का सेवन कर सकती हैं? 

गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। 

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं म्यूसिनैक टैबलेट का सेवन कर सकती हैं? 

स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर भी इसका प्रभाव मीडियम रहता है। हो सकता है आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को भी मिल जाए इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। 

क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय म्यूसिनैक टैबलेट का सेवन किया जा सकता है? 

जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है की इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए। 

क्या म्यूसिनैक टैबलेट का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है? 

नहीं, म्यूसिनैक टैबलेट एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं। 

क्या म्यूसिनैक टैबलेट के सेवन से किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है?

म्यूसिनैक टैबलेट सामान्य रूप से सुरक्षित है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को इसके सेवन से छोटी समस्याएं हो सकती हैं जैसे तनाव, गेस्ट्रिक समस्याएं, मुंह में सूजन या जांघ के पीछे जलन। यदि आप इन या किसी अन्य दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

अगर मैं म्यूसिनैक टैबलेट लेना भूल जाऊं तो मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आप इस टैबलेट की खुराक लेना भूल गए हैं तो जितनी जल्दी हो सके इसे ले लें लेकिन अगर अगली खुराक का समय लगभग हो गया है तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और अपनी अगली नियमित खुराक ले लें l डोज को दुगनी ना लें l

म्यूसिनैक 600 टैबलेट कैसे काम करती है?

म्यूसिनैक 600 टैबलेट में एसिटाइलसिस्टीन होता है जो फेफड़ों, श्वासनली और नाक में जमे हुए कफ को पतला और ढीला करने में मदद करता है जिससे वह आसानी से शरीर के बाहर निकल सकें l

क्या म्यूसिनैक 600 टैबलेट का इस्तमाल बच्चों के लिए किया जा सकता है l

14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए म्यूसिनैक 600 टैबलेट का इस्तमाल करने की सलाह नही दी जाती है इसलिए इस दवा का उपयोग हमेशा चिकित्सीय परामर्श अनुसार की करें l

क्या निमोनिया के उपचार के लिए भी इस टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है?

नही, निमोनिया के इलाज के लिए इस दवाई का उपयोग नहीं किया जाता है क्योंकि निमोनिया फेफड़ों का इन्फेक्शन होता है और यह टैबलेट इन्फेक्शन को नियंत्रित करने में मदद नहीं करती है l डॉक्टर की सलाह लिए बिना अपनी मर्जी से किसी भी दवा का प्रयोग ना करें l









मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...