Hindi kids story

Hindi kids story: एक बार की बात है, एक बहेलिए के जाल में एक तीतर फँस गया। जब बहेलिया उसे लेकर जा रहा था, तो तीतर ने रोते हुए प्रार्थना की, ”भाई, मुझे छोड़ दो।”

Hindi kids story

पर बहेलिए ने तीतर की बात अनसुनी कर दी। तब तीतर ने कहा, ”देखो, अगर तुम मुझे छोड़ दोगे, तो मैं बहुत से और तीतरों को यहाँ लाकर पकड़वा दूँगा। इससे तुम्हें बहुत फायदा होगा।”

यह सुनकर बहेलिया बोला, ”वैसे तो मैं तुम्हें छोडऩे की बात सोच रहा था, पर अब बिल्कुल नहीं छोड़ूँगा। जो शख्स अपने साथियों के साथ गद्दारी कर सकता है, वह किसी के साथ कुछ भी कर सकता है। उस पर भरोसा करना बेकार है।”

सीख : अपने फायदे के लिए अपने साथियों को संकट में डालना बुरी बात है।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…