Indoor Plants Care: अगर आपने भी अपने घर की बालकनी में कुछ पेड़ पौधे लगा रखें हैं, तो आपको इन पेड़ों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। ये पेड़ पौधे अक्सर तेज धूप सहन नहीं कर पाते हैं और इसी कारण से गर्मी में सूखने लग जाते हैं। वहीं कुछ लोग अपने घरों में इनडोर प्लांट्स भी लगाते हैं। दरअसल इंडोर प्लांट्स लगाने से घर में धूल-गंदगी बहुत कम होती है और साथ ही कुछ इंडोर प्लांट्स एयर प्यूरीफायर के तौर पर भी काम करते हैं।
इंडोर प्लांट्स को देख-भाल की अत्यधिक आवश्यकता होती है। क्योंकि कई बार ये पेड़ पौधे गर्मियों के मौसम में पानी की कमी से सूख जाते हैं। भीषण गर्मी के प्रकोप से अक्सर आपके घर में रखे पौधे सूख जाते हैं, अगर आप इनको गर्मी के प्रकोप से बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा, जिनके माध्यम से आपके इनडोर प्लांट्स पहले जैसे हरे भरे हो जाएंगे।
इनडोर प्लांट्स का सही ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ग्रीस मुक्त करें अपने पेड़

अगर आपके भी पेड़ पौधों पर ग्रीस या फिर धूल जम गई हो तो आपको इसे समय से साफ कर लेना चाहिए। एक किसी मुलायम कपड़े को लेकर पेड़ की पत्तियों को अच्छे ढंग से साफ कर लें। आप कपड़े को पानी में अच्छे ढंग से भिगोकर ही इस्तेमाल करें। साथ ही पेड़ों को पानी देने के लिए वाटर स्प्रे का प्रयोग करना चाहिए।
डल स्किन वालों के लिए बड़े काम के हो सकते हैं ये 5 फ्रूट फेस मास्क
खाद और पानी में हो निरंतरता

समय समय पर पेड़ पौधे को खाद और पानी लगाते रहना चाहिए। वक्त के साथ बार बार खाद बदलने से जहां पौधों की ग्रोथ और विकास में वृद्धि होती है वहीं साथ ही इससे पेड़ पौधे भी हरे भरे रहते हैं। कई बार पौधे के ऊपर की मिट्टी अच्छे ढंग से सूख जाती है और साथ ही पत्तियों में भी झुर्रियां दिखाई पड़ने लगती हैं। पत्तियों में अगर भूरे-स्लेटी रंग के पैच दिखने लगें तो भी पर को तुरंत पानी देना चाहिए। पानी देते वक्त यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कई बार एक्सिस पानी से भी पेड़ सुख जाते हैं।
पौधों को हो सकता है सन बर्न

ज्यादा देर तक धूप में पेड़ों को रखने से पेड़ पौधे खराब हो जाते हैं। कई बार खिड़की के आस पास रखे हुए इंडोर प्लांट्स, में खिड़की से धूप आती है जिस कारण से कई बार बहुत तेज धूप से पेड़ पौधे जल जाते हैं।
इस बात का रखें ध्यान

कई बार आप अनुभव करते हैं कि आपका पौधा ठीक से ग्रो नहीं कर पा रहा है और लगतारा मुरझा रहा है। ऐसे में आपके लिए यह ज्ञातव्य है कि इस स्थिति में पौधा तनावग्रस्त होता है और ऐसे वक्त में कभी भी पौधे को फर्टिलाइज्ड नहीं करना चाहिए। ध्यान दें जब तक पौधा पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ न हो जाए, तब तक आपको किसी भी कीमत पर पेड़ में खाद नहीं डालनी चाहिए।
पौधे पर लगे कीड़ों को भी करें दूर

कई बार गर्मियों के दौरान आपके पौधे पर कीड़े लग जाते हैं, ऐसे में बिना देरी किए तुरंत इसका इलाज करना चाहिए। ऐसी परिस्थिति में पेड़ को बचाने के लिए किसी भी ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड का स्प्रे करें और साथ ही पौधों की सेहत मजबूत करने के लिए रखने के लिए सनलाइट में रखें. प्लांट्स पर रोजाना वाटर स्प्रे भी करना चाहिए।
