कपिल शर्मा ने शेयर की शो की बीटीएस तस्वीर,बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट: The Great Indian Kapil Show 2
The Great Indian Kapil Show 2

The Great Indian Kapil Show 2: द कपिल शर्मा शो टेलीविजन के सबसे चर्चित और पसंद किए जाने वाले शो में से एक रहा है। इस शो के पहले सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। कपिल शर्मा और अन्य कलाकारों ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी का जो जादू दर्शकों पर चलाया है, वो कमाल का है। यही कारण है कि फैंस कपिल कि कॉमेडी को इतना पसंद करते हैं।

हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपल शो सीजन 2’ की घोषणा की गई है जिसके बाद प्रशंसक उत्साह से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। कपिल शर्मा को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शूटिंग की बी टी एस तस्वीरें साझा करते हुए देखा गया है।

Also read: ‘चंपा’ के किरदार में नजर आ रही हैं तृप्ति मिश्रा,रहस्यों से भरी कहानी देख दर्शक हैं उत्साहित: Shamshan Champa Serial

कपिल शर्मा ने सीजन 2 की घोषणा की थी उसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और शो देखना चाहते हैं। कपिल शर्मा ने बिहाइंड द सीन की तस्वीरें शेयर कर दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। तस्वीरें शेयर करते हुए कपिल ने लिखा जब आपका काम आपसे प्यार करने लगे। इस तस्वीर में वह एक टेबल पर बैठे हुए दिल खोलकर हंसते दिखाई दे रहे हैं। इसके जरिए प्रशंसकों को आने वाले सीजन की झलक देखने को मिल रही है।

शो की वापसी की घोषणा से दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और कपिल को उनकी टीम के साथ फिर से एक्शन करते हुए देखना चाहते हैं। तस्वीर सामने आने के बाद फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने कहा ऐसा लग रहा है जमाने हो गए यह झलक देखे, जल्दी वापस आइए कपिल। दूसरे ने टिप्पणी की इस अनमोल मुस्कान के साथ।

बता दें कि कपिल शर्मा के इस सीजन 2 में अर्चना पूरन सिंह को भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा किकू शारदा, राजीव ठाकुर, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक की वापसी की भी पुष्टि हुई है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...