भारतीय टेलीविजन में अब तक के सबसे लंबे चलने वाले दस धारावाहिक: Longest Running TV Shows
Longest Running TV Shows

Longest Running TV Shows: पूरी दुनिया में भारत सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तौर पर जाना जाता रहा है। भारत में हर साल सैकड़ों फिल्में, वेबसीरीज और टेलीविजन शो बनते हैं जो यहां रिलीज होती हैं और जनता का मनोरंजन भी करते हैं। यूं तो आज भारतीय सिनेमा और टीवी सीरियल दोनो ही काफी बृहद हैं लेकिन ये शुरुआत से ही ऐसा नहीं था। पिछले कुछ सालों से सिनेमा और टेलीविजन में निर्माण से लेकर रिलीज और एयर तक भारी बदलाव हुए हैं।

बता दें भारतीय सिनेमा से अलग हमेशा से भारतीय टेलीविजन भी ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। अलग अलग एंटरटेनमेंट टीवी चैनल्स पर अलग अलग सीरियल्स लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींचते रहे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप टेन हिट फिक्शनल सीरियल्स के बारे में बताएंगे जो सबसे लंबे चले और आज भी जनता उन सीरियल्स को बहुत याद करती है। आज जानते हैं टॉप टेन सीरियल्स के बारे में, जिन्होंने दर्शकों के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी और काफी लंबे समय तक एयर हुए।

भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबा सफर तय करने वाले धारावाहिक

सीआईडी

Longest Running TV Shows
Longest Running TV Shows-CID

सीआईडी भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे चलने वाले सीरियल्स में से शीर्ष पर है। लगातार 20 साल तक चलने वाला यह सीरियल क्राइम बेस्ड था, जिसके किरदार एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया, इंस्पेक्टर अभिजीत, डॉक्टर सालुंके, डॉक्टर तारिका आदि ऑडियंस को काफी पसंद थे। सीआईडी सीरियल बंद हो जाने के बाद भी एक तक इस पर आधारित मीम्स वायरल होते हैं। सीआईडी बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को बेहद पसंद था। आधे से ज्यादा लोगों का बचपन इसी सीरियल को देख कर गुजरा है।

क्राइम पेट्रोल

Crime Patrol
Crime Patrol

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 19 साल तक चलने वाला क्राइम पेट्रोल है। बता दें क्राइम पेट्रोल का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडिया और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एशिया पर होता है। दरअसल क्राइम पेट्रोल सुब्रमण्यम स्लीयर द्वारा वास्तविक क्राइम स्टोरीज पर बनाई गई एक बेहतरीन क्राइम एंथोलॉजी सीरीज है, जिसके लगभग 1966 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं।

आहट

Aahat
Aahat

डर और भूत प्रेत पर आधारित यह सीरियल भी एक लंबे समय तक चला, जिस कारण से ये इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। हॉरर कहानियों को समेटकर बनाए गए इस सीरियल को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था, जिस कारण से ये सीरियल लगभग 19 साल तक चला और भारत का सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला हॉरर शो बन गया। आहट सीरियल का निर्माण बीपी सिंह ने किया था, जिसके टोटल 6 सीजन टेलीकास्ट हुए थे।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

इस लिस्ट में चौथे नंबर पे स्टार प्लस का सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है?” है। 14 साल तक चलने वाले इस धारावाहिक को जनता ने बेहद प्यार दिया। रोमेश कालरा, ऋषि मांडियल, राम पांडे के निर्देशन में बने इस सीरियल में छोटे परदे के कई सितारे नजर आए।
बता दें इस सीरियल में अब तक हिना खान, करन मेहरा, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा नजर आ चुके हैं। इस सीरियल का थीम सॉन्ग ” यह रिश्ता क्या कहलाता है” बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अल्का याग्निक ने गाया था।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

हर घर में देखे जाने वाला ये अनोखा सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” असित कुमार मोदी द्वारा बनाया गया है। जिसमे थिएटर के कई एक्टर्स साथ आए और भारतीय टेलीविजन के इस अनोखे लैंडमार्क को गढ़ा। इस सीरियल का मूल तारक मेहता के चित्रलेखा मैगजीन mr प्रकाशित होने वाले डेली कॉलम “दुनिया ने औंधे चश्मे” पर आधारित है। गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले लोग अलग अलग प्रांतों के होने के बाद भी प्यार से रहते हैं जो कि मिनी इंडिया को दर्शाता है। 2008 से लगातार चल रहे इस सीरियल की आज भी एक अहम किरदार, दया भाभी की वापसी को लेकर ऑडियंस लगातार मेकर्स से डिमांड करते रहते हैं।

Grehlakshm Exclusive “Celebrity Salad” – सलाद के हैं अलग-अलग अंदाज, जानें अपने फेवरेट सेलेब के फिट रहने का राज

कुमकुम भाग्य

Kumkum Bhagya
Kumkum Bhagya

साल 2014 से जी टीवी पर प्रसारित हो रहा शो कुमकुम भाग्य एक धारावाहिक है जिसका निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स के अंतर्गत एकता कपूर ने किया है। इस सीरियल में पहले सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया मुख्य किरदार के रूप में नजर आए थे। वहीं दूसरी पीढ़ी में मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल लीड रोल में नजर आए थे।

सावधान इंडिया

Savdhaan India
Savdhaan India

सावधान इंडिया लाइफ ओके पर प्रसारित हुआ एक ऐसा क्राइम बेस्ड शो है, जिसका प्रसारण लगभग आठ साल तक हुआ और यह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। 23 अप्रैल, 2012 से 17 फरवरी, 2021 तक प्रसारित हुए सावधान इंडिया के कुल 3162 एपिसोड्स एयर किए गए थे।

बालिका वधु

Balika Vadhu
Balika Vadhu

कलर्स टीवी पर लगभग आठ साफ तक प्रसारित होने वाला सीरियल बालिका वधु इस लिस्ट में आठवें नंबर है। बता दें बाल विवाह की कुप्रथा पर आधारित ये सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आया था। राजस्थान की पटकथा को दर्शाने वाला यह सीरियल भारत का ऐसा पहला सीरियल था, जिसने 2000 एपिसोड्स कंप्लीट किए थे। बालिका वधु सीरियल में कई सारे सितारें एक साथ नजर आए थे।

भाभीजी घर पर हैं

Bhabhi Ji Ghar Par Hai
Bhabhi Ji Ghar Par Hai

& टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल भाभीजी घर पर हैं एक सिटकॉम है जिसको जनता द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। अंगूरी भाभी, लड्डू के भैया, अनीता जी, विभूति जी के इर्द गिर्द घूमती ये कहानी लोगों को खूब हंसती है, और यही कारण है की आठ साल पूरे होने के बाद भी यह सीरियल आज तक प्रसारित हो रहा है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

साल 2000 से हर घर की पहली पसंद बनने वाला सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का निर्माण एकता कपूर ने किया था। तुलसी के रूप में इस सीरियल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नजर आई थी। आज भी इस सीरियल को हर कोई मिस करता है। 1000 से ज्यादा एपिसोड्स बनाने वाला पहला सीरियल यह था, जो लगभग आठ साल तक चला।