अब ओटीटी पर मिलेगा 90 के दशक के सीरियल का मजा: 90's Serial in OTT
90's Serial in OTT

90’s Serial in OTT: हर इंसान अपनी जिंदगी में अपने पुराने पलों को जीना और याद करना चाहता है। अगर हम आज से बीस- तीस सरल पहले की बात करें तो उस वक्त रेडियो के साथ टीवी ने बहुत खूबसूरती से एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। यही कारण है कि उस वक्त सीरियल्स को देखने का एक अलग ही क्रेज हुआ करता था। फिर चाहे वो व्योमकेश बक्शी हो, शक्तिमान हो, साराभाई वर्सेज हो साराभाई हो या खिचड़ी आप ओटीटी पर इन पुराने सीरियल्स का फिर से मजा ले सकते हैं। तो चलिए फिर इन पुराने किरदारों के साथ अपनी जिंदगी में उन पलों का एक नया अंदाज में आनंद लें।

read also: भारतीय टेलीविजन में अब तक के सबसे लंबे चलने वाले दस धारावाहिक: Longest Running TV Shows

साराभाई वर्सेज साराभाई

आज रुपाली गांगुली अनुपमा बनकर हर घर में छाई हुई हैं। लेकिन साराभाई वर्सेज साराभाई उन्होंने मोनिशा नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो अपने स्टाइलिश और मॉडर्न सास के पैमाने पर कभी खरी नहीं उतर पाई थी। इस सीरियल रुपाली की मासूमियत देखते ही बनती हैं। इसमें एलीट क्लास से ताल्लुक रखने वाली माया का किरदार रत्ना पाठक शाह ने निभाया। यह सीरियल कॉमेडी और थोड़ा सटायर फॉर्म में था। इसमें दोनों की खट्‌टी- मीठी नोंक- झोंक ऑडियंस को बहुत पसंद आती थी।यह सीरियल अाप डिज्नी हॉट स्टार पर मौजूद है।

श्रीमान- श्रीमती और सर्कस

पत्नी काम पर जाती है और पति एक हाउस हसबैंड की भूमिका निभाता है। देखा जाए तो श्रीमान श्रीमती सीरियल अपने दौर में वक्त से कुछ आगे का सीरियल था। इसमें अर्चना पूरन सिंह, रीमा लागू, जतिन केनकिया, राकेश बेदी जैसे बड़े कलाकार थे। वहीं चिंटू का किरदार भी बहुत अच्छा था। यह भी एक कॉमेडी से भरपूर सीरियल था। इसमें जहां राकेश बेदी दिलरुबा के नाम से घर- घर में फेमस हुए थे वहीं उनकी अपनी पड़ोसी केशव कुलकर्णी की पत्नी के साथ आशिक मिजाजी भी लोगों को पसंद आई थी। केशव भी कम नहीं थे वो दिलरुबा की पत्नी को चांस मारने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। यह शो यू ट्यूब पर मौजूद है। इसके अलावा शाहरुख खान का सीरियल सर्कस भी यू ट्यृब पर मौजूद है। इस सीरियल को अाप देखेंगे तो अंदाजा लगा पाएंगे कि शाहरुख ने बॉलीवुड के किंग खान बनने तक का सफर किस तरह से पूरा किया है। आज वो जिस मुकाम पर है उस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनका संघर्ष भी कुछ कम नहीं है।

देख भाई देख

देख भाई देख सीरियल का कॉन्सेपट बहुत अच्छा था। इसमें कलाकार भी एक से बढ़कर एक थे। अगर आपको शेखर सुमन की एक्टिंग स्किल्स देखनी है तो आप यह सीरियल देख सकते हैं। इसमें सुषमा सेठ, फरीदा जलाल, भावना बलसावर की भी एक्टिंग कमाल है। इसकी कहानी दीवान परिवार की तीन पीढ़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि एक साथ मुंबई में रहते हैं। यह शो परिवार को रिश्तों की परेशानियों, व्यावसायिक समस्याओं से रूबरू कराता है। इसे भी आप यू ट्यूब पर देख सकते हैं।

शक्तिमान

मुकेश खन्ना 90 के दौर के बच्चों के लिए एक हीरो के तौर पर उभर कर आए थे। उस समय उनका इतना क्रेज था कि बाजार में शक्तिमान की ड्रेसेज छोटे और बड़े शहरों में बहुत ही सहजता के साथ मिलती थीं। यहां तक कि एक दौर तो ऐसा आया था कि प्रोग्राम खत्म होने के बाद मुकेश खन्ना बच्चों को कुछ अच्छी बातें सिखाया करते थे और बच्चे उन्हें माना करते थे। उस वक्त बच्चे शक्तिमान का टाइटल सॉन्ग भी गुनगुना पसंद करते थे और वो शक्तिमान की तरह उड़ने की भी प्रैक्टि्स जमीन पर किया करते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि शक्तिमान ने ही उन्हें छत पर यह प्रैक्टि़्स करने और कूदने के लिए मना किया था। इसे आप अमेजन प्राइम विडियो पर देख सकते हैं।

ऑफिस- ऑफिस

सरकारी महकमों में किस तरह से काम होता है। लोग कामों को किस तरह से टाला करते हैं। इसकी बानगी अगर आपको देखनी है तो ऑफिस- ऑफिस से बेहतर कुछ भी नहीं है। यह सीरियल वास्तव में सरकारी कार्य करने की प्रणाली की पोल खोलता नजर आतर है। इस सीरिसल को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसमें पंकज कूपर का मुसादी लाल, संजय मिश्रा का शुक्ला जी का किरदार और पांडे जी के रुप में हेमंत पांडे के किरदार लोगों के जेहन में है।