Zee5 पर टीवी के सुनहरे पल: पुराने सीरियल्स का जादू बरकरार: Old Shows on Zee5
Old shows on Zee5

जी5 पर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं पुराने सीरियल्स

दर्शक आज भी पुराने समय के प्रसिद्ध सीरियल्स को देखना पसंद कर रहे हैंIजी5 ऐप ने वॉच टाइम की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें दर्शकों ने सबसे ज्यादा समय पुराने प्रसिद्ध सीरियल्स को देखने में बिताया हैI

Old Shows on Zee5:अक्सर हम आज के समय की तुलना पुराने समय से करते हैं और यही कहते हैं कि जो बात पुराने समय की चीजों में हुआ करती थी, वो बात अब कहाँI ऐसा ही कुछ टेलीविजन शो को भी लेकर देखने को मिल रहा है, आज टीवी पर कई नए-नए शोज आ गए हैं, लेकिन दर्शक आज भी पुराने समय के प्रसिद्ध सीरियल्स को देखना पसंद कर रहे हैंI जी हाँ, जी5 ने पिछले एक साल की वॉच टाइम लिस्ट जारी की है, जिसमें दर्शकों ने सबसे ज्यादा समय पुराने प्रसिद्ध  सीरियल्स को देखने में बिताया हैI ये हैं वे सीरियल्स जिसे दर्शक जी5 पर देखना काफी पसंद कर रहे हैंI

Also read: 10 लोकप्रिय रोमांटिक सीरियल आपकी जिंदगी में भी भर देंगे रोमांस

Old Shows on Zee5
Pavitra Rishta

पवित्र रिश्ता एक लोकप्रिय भारतीय सीरियल हैI यह सीरियल एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा निर्मित हैI पवित्र रिश्ता सीरियल की कहानी मानव और अर्चना दोनों की प्रेम कहानी होने के साथ-साथ मुंबई शहर और यहाँ की दैनिक समस्याओं के ऊपर आधारित है, जिसका सामना एक मध्यम वर्ग के परिवारों को करना पड़ता हैI इसी सीरियल से मानव के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत और अर्चना के किरदार में अंकिता लोखंडे ने टेलीविजन पर अपना डेब्यू किया थाI इन दोनों स्टार्स ने अपनी केमिस्ट्री का जादू दर्शकों पर खूब बिखेरा और दर्शकों ने भी इस सीरियल को काफी ज्यादा पसंद कियाI

इस पहले सीजन की सफलता के बाद पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन भी आया, जिसे एकता कपूर ने डिजिटल सीरीज के रूप में पेश कियाI इस दूसरे सीजन में अंकिता लोखंडे पिछले सीजन की तरह ही लीड रोल में रहीं, वहीं मेल लीड रोल के लिए शाहिर शेख को चुना गयाI

Hum Paanch
Hum Paanch

हम पांच 90 के दशक का एक प्रसिद्ध भारतीय हिन्दी कॉमेडी शो है, जिसका निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया हैI इसका प्रसारण जी टीवी  पर साल 1995 में हुआ थाI  इस धारावाहिक में अशोक सर्राफ, प्रिया तेंदुलकर और शोमा आनंद मुख्य किरदार की भूमिका में थे I ये शो एक मध्यमवर्गीय सरकारी कर्मचारी, आनंद माथुर की कहानी है, जो अपनी पांच बेटियों – मीनाक्षी, राधिका, स्वीटी, काजल और छोटी के कारण हमेशा खुद को मुसीबत में पाता हैI इसमें तीन बड़ी बेटियां, आनंद और उनकी पहली पत्नी के बच्चे हैंI आखिरी दो आनंद और बीना की बेटियां हैंI इस सीरियल के कई ऐसे किरदार हैं जिन्हें भूल पाना आसान नहीं है, खासतौर पर स्वीटी माथुर के किरदार कोI आज भी अनोखी कॉमेडी के कारण दर्शक इसे देखना पसंद करते हैंI इसी टीवी शो से राधिका के किरदार में विद्या बालन ने भी अपना करियर शुरू किया थाI

Kasam Se
Kasam Se

कसम से बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए एकता कपूर द्वारा निर्मित एक प्रसिद शो हैI यह शो 16 जनवरी 2006 से 12 मार्च 2009 तक जी टीवी पर प्रसारित हुआ थाI इस सीरियल की कहानी तीन बहनों के बारे में है: बानी, पिया और रानोI तीनों बहनें एकदूसरे से काफी अलग हैं, लेकिन एकदूसरे के बहुत करीब हैंI वे माउन्ट आबू में रहती हैंI अपने पिता की मृत्यु के बाद, तीनों बहनें जय उदय वालिया के साथ रहने के लिए मुंबई चली जाती हैं, जो एक बहुत ही क्रूर व्यवसायी है, जो उनके माता-पिता को जानता थाI जय, पिया के प्यार में पड़ जाता है, लेकिन वह जय के कर्मचारी पुष्कर शुक्ला से प्यार करती है और जय की प्रॉपर्टी में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैI पिया और जय की शादी तय हो जाती है, लेकिन शादी के दिन पिया पुष्कर के साथ भाग जाती हैI दीक्षित परिवार के सम्मान को बचाने के लिए बानी शादी में पिया की जगह लेती है और जय से शादी करती हैI जय शुरू में गुस्से में होता है, लेकिन धीरे-धीरे वह बानी को प्यार करने लगता हैI

Qubool Hai
Qubool Hai

कुबूल है सीरियल का निर्माण 4 लायंस फिल्म्स के द्वारा किया गया है और यह जी टीवी पर प्रसारित किया गया थाI यह सीरियल मुस्लिम समुदाय पर आधारित है और इसका मुख्य उद्देश्य इस्लाम के बारे में रूढ़िवादिता को दूर करना हैI

इस शो का पहला सीज़न असद अहमद खान और ज़ोया फ़ारूक़ी की प्रेम कहानी पर आधारित था, जिसका किरदार करण सिंह ग्रोवर ने निभाया था, जिसे बाद में जाकर राकेश बापट और सुरभि ज्योति से बदल दिया गया थाI

मई 2014 में, इस शो के दूसरे सीज़न में असद और ज़ोया की जुड़वां बेटियों, सनम और सेहर को दिखाया गया था, जिसमें इनके माता-पिता की मृत्यु के 20 साल बाद की कहानी को प्रस्तुत किया गयाI

शो के तीसरे सीजन में आहिल और सनम की अधूरी प्रेम कहानी को दिखाया गया थाI जब वह अपनी याददाश्त खो देती है और पाकिस्तान पहुंच जाती है और एक धोखेबाज उसकी जगह ले लेती हैI

Astitva Ek Prem Kahani
Astitva Ek Prem Kahani

अस्तिव- एक प्रेम कहानी एक प्रसिद्ध भारतीय धारावाहिक है, जिसका प्रसारण जी टीवी पर 17 नवम्बर 2002 से 13 जनवरी 2006 तक हुआ थाI इस सीरियल की कहानी सिमरन माथुर की हैI कविता और रश्मि उसकी दो बहनें हैंI इस धारावाहिक में उनके माता-पिता इस बात से चिंतित रहते हैं कि उनकी बड़ी बेटी की अब तक शादी नहीं हुई हैI उसकी बहन रश्मि की शादी के दिन वह अस्पताल में आनंदी नाम की एक मरीज और उसके बच्चे की जान बचाती हैI वहीं उसकी मुलाक़ात उसके भाई अभिमन्यु से होती है, जो उससे दस वर्ष छोटा रहता हैI यह कहानी सिमरन और अभिमन्यु की हैI

Jodha Akbar
Jodha Akbar

जोधा अकबर  एक ऐतिहासिक शो है, जिसका पहली बार प्रसारण 18 जून 2013 को किया गया थाI एकता कपूर इस शो की निर्माता हैंI इस ऐतिहासिक शो में रजत टोकस और परिधि शर्मा मुख्य भूमिका में रहे हैंI एकता कपूर ने लगभग 7000 ऑडिशंस के बाद परिधि शर्मा को जोधा की मुख्य भूमिका के लिए चुना थाI

Kundali Bhagya
Kundali Bhagya

कुंडली भाग्य हिन्दी सीरियल का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा किया हैI इस सीरियल में मुख्य किरदार में श्रद्धा आर्या, धीरज कपूर, शक्ति आंनद एवं मनित जौरा हैंI शो में प्रज्ञा और बुलबुल की लंबे समय से खोई हुई छोटी बहनों, प्रीता और सृष्टि की कहानी हैI

Bhagya Lakshmi
Bhagya Lakshmi

भाग्य लक्ष्मी सीरियल में रोहित सुचंती और ऐश्वर्या खरे मुख्य किरदार की भूमिका में नज़र आएI इस सीरियल की कहानी एक सीधी साधारण मध्यम वर्ग की घरेलू लड़की लक्ष्मी बाजवा और एक अमीर उद्योगपति ऋषि ओबेरॉय की कहानी हैI इस सीरियल में लक्ष्मी की दो बार अलग-अलग कारणों से उसकी शादी टूट जाती है जिसके  बाद लोग उसे अपसकुनी मानने लगते हैं, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर थाI ऋषि की कुंडली में एक दोष होता है जिसके हेतु उसकी मृत्यु लिखी है, वो दोष तभी दूर रहता है अगर वो लक्ष्मी से शादी करता हैI ऋषि, लक्ष्मी से नफरत करता है पर अपनी माँ के कहने पर वह लक्ष्मी से शादी कर लेता हैI यह धारावाहिक लक्ष्मी और ऋषि के इर्द-गिर्द ही घूमती हैI

पवित्र रिश्ता – 587398.1 hours

हम पांच – 34196.4 hours

कसम से – 71748.4 hours

कुबूल है– 274624.5 hours

अस्तित्व एक प्रेम कहानी – 37562.7 hours

जोधा अकबर– 11834984.1 hours

कुंडली भाग्य– 9319036.7 hours

भाग्य लक्ष्मी – 8671009.1 hours

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...