मिडिल क्लास महिला की कहानी पर्दे पर पेश करेंगी शिल्पा शेट्टी: Sukhee Poster
Sukhee Poster

Sukhee Poster: जब भी बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस का जिक्र होता है, तो शिल्पा शेट्टी का नाम जरूर सामने आता है। अपने 30 सालों के फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को एक बार फिर एक शानदार फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए देखा जाने वाला है। मिडिल क्लास हाउसवाइफ के रूप में एक्ट्रेस को फिल्म सुखी में देखा जाने वाला है। फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है और घोषणा के बाद से ही ये सुर्खियों में बनी हुई है।

रिलीज डेट का हुआ ऐलान

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। सोनल जोशी की डायरेक्टर डेब्यू यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी। इस फिल्म को कृष्ण कुमार, भूषण कुमार, शिखा शर्मा और मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ दिलराज ईरानी, कुशा कपिला, पवलीन गुजराल, अमित साध और चैतन्य चौधरी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी

शिल्पा शेट्टी की ये कहानी एक हाउसवाइफ की है जो अपनी पहचान भूल चुकी है। यह एक 38 वर्षीय हाउसवाइफ की कहानी है जो 20 साल बाद अपने कॉलेज के लिए यूनियन में शामिल होने के लिए पहुंचती है। कई सारे अनुभवों से गुजरते हुए वह खुद को एक मां और पत्नी नहीं बल्कि महिला के रूप में देखती है। सुखी हर उस महिला की कहानी को दर्शाती है, जो अपने जीवन में आए उतार चढ़ाव के चलते खुद को भूल चुकी है।

शिल्पा का करियर

शिल्पा शेट्टी के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें जानवर, मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी, रिश्ते, धड़कन, छोटे सरकार, इंडियन समेत कई सारी फिल्मों में काम करते हुए देखा गया। आखरी बार वह फिल्म निकम्मा में नजर आई थीं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...