इन 6 चीजों ने बोरिंग बनाया बिग बॉस सीजन 17, नहीं आया बदलाव तो खतरे में पड़ सकती है TRP: Bigg Boss 17 TRP
Bigg Boss 17 TRP

BB 17 Episode Update: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस सीजन में कंटेस्टेंट को आपस में लड़ते झगड़ते दोस्ती करते और एक दूसरे के खिलाफ प्लानिंग प्लाटिंग सब कुछ करते हुए देखा जा रहा है। शो के अंदर विक्की जैन और पलक ने की लड़ाई लगातार जारी है जिस पर अब फलक नाज को रिएक्शन देते हुए देखा गया। इसी के साथ सलमान खान को भी कंटेस्टेंट पर बहुत गुस्सा आ चुका है।

Also read : इस वीकेंड नेटफ्लिक्‍स पर देखें शिल्‍पा शेट्टी की ‘सुखी’: Sukhee on Netflix

फलक नाज का रिएक्शन

बिग बॉस 17 के घर में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच लगातार लड़ाई झगड़ा चल रहा है। यह दोनों हर रोज किसी ने किसी बात पर एक दूसरे से उलझ जाते हैं ऐसे में दूसरे कलाकारों को इस पर अपनी राय देते हुए देखा जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का हिस्सा रही फलक नाज ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शो को करीब से देखा है और सोच समझकर शो के अंदर गए हैं। वह घोलकर शो को पी चुके हैं और लगता है कि दिखावा कर रहे हैं। वह सच में लड़ रहे हैं या फिर यह फेक है यह मैं नहीं बोल सकती लेकिन मुझे लगता है कि यह सब कुछ रियल नहीं है।

सलमान का गुस्सा

वीकेंड के हर वार पर सलमान खान को घर वालों से बात करते हुए देखा जाता है। वह कभी किसी सितारे की तारीफ करते नजर आते हैं तो कभी किसी को समझाइए देते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि उन्हें गुस्सा आ जाता है और वह सभी को जमकर डांट लगाते हैं। आने वाले एपिसोड में भी उन्हें घर वालों को गुस्से का डोज देते हुए देखा जाने वाला है। इसका एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान कहते हैं ऐसे बहुत सारे लोग हैं इस घर में जो मुझे गलत समझते हैं। समझिए इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैं किसी चीज की सफाई नहीं देता हूं। मुझे कोई शौक नहीं है मैं यहां पर आकर ज्ञान दूं और समझाऊं। मैंने आपको पैदा नहीं किया है और आप मेरे बच्चे नहीं है आपकी बदतमीजी में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है जाओ भाड़ में जाओ।

अभिषेक और खानजादी की लड़ाई

कुछ दिनों पहले देखा जा रहा था कि अभिषेक और खानजादी एक दूसरे के साथ घुल मिल रहे हैं लेकिन इसके बाद उनके बीच तकरार भी देखने को मिली थी। अब हाल ही में बिग बॉस में घर में एक दिवाली कार्ड गेम रखा और इस दौरान अभिषेक को जोरदार गुस्सा करते हुए देखा गया। बिग बॉस में इस गेम के दौरान एक घर के तीन लोगों को रोस्ट करने का मौका दिया था। इस दौरान अभिषेक ने खानजादी की काफी आलोचना की और उनकी हेल्थ प्रॉब्लम का मजाक उड़ाते भी दिखाई दिए। एक्टर ने उन्हें नकली बता दिया और यह कहा कि जब भी वह रोमांटिक तरीके से गले मिलते हैं तो वह यह हमेशा नोटिस करती है कि कैमरा उन पर होना चाहिए। इस दौरान वह उन्हें मेरी बहन भी बोलते दिखाई दिए।