Bigg Boss 17 Nomination: बिग बॉस 17 में इन दोनों जबरदस्त धमाल मचा हुआ है। कंटेस्टेंट एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा, दोस्ती, प्यार, तकरार सब कुछ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों को शो से एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिल रहा है। इस बार सी में कुछ यूट्यूबर्स भी आए हुए हैं जिनमें सनी आर्य उर्फ तहलका, मुनव्वर फारुकी, अरुण श्रीकांत माशेट्टी से चर्चित नाम शामिल हैं और इनके अलावा अनुराग डोभाल को भी यहां पर देखा जा रहा है। हालांकि अनुराग जिस तरह से अपना गेम खेल रहे हैं उसे वजह से बाहर की दुनिया में उन्हें जोकर बुलाए जाने लगा है और उन पर तरह-तरह के मीम बनाए जा रहे हैं।
Also read : अंकिता लोखंडे को सता रही सुशांत की याद, एक्टर के लिए छोड़ दी थी बड़ी फिल्म: Bigg Boss 17
अनुराग पर उठे सवाल
अनुराग को घर में काफी ज्यादा डिस्टर्ब देखा जा रहा है और वह लोगों की बात पर अलग तरीके से रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तो इतना तक बोल दिया है कि सलमान खान की ब्रो सेना का मजाक उड़ा रहे हैं और घर के लोग भी उनकी इस सेना के बारे में बातें कर रहे हैं जिस पर अब बिग बॉस ने भी उन्हें घर से बाहर जाने का ऑप्शन दे दिया है। उनके इस रवैया पर अब बिग बॉस ओटीटी में नजर आए अभिषेक मल्हान का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने कहा है कि जिस तरह से अनुराग खेल रहा है मुझे नहीं लगता कि अब कोई यूट्यूब बिग बॉस में जाना चाहेगा।
5 सितारे नॉमिनेट
शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया करवाई गई है। जिसमें घर वालों ने तीन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया था। उनमें तहलका, अंकिता और खानजादी शामिल है। वहीं दूसरी और दिमाग वाले मकान को जब पावर मिली तो उन्होंने अभिषेक कुमार को नॉमिनेट किया और अनुराग तो पहले से ही बिग बॉस की सजा के चलते नॉमिनेट चल रहे हैं। इस तरह से कुल 5 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
अंकिता-विक्की की लड़ाई
सीजन 17 में अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है तो वह अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन है। क्योंकि इन दोनों को यहां पर लगातार झगड़ते हुए देखा जा रहा है। इनका आपस में झगड़ा और बड़े पैमाने पर बहस देखी जा रही है, जो वैसे तो कपल की लड़ाई दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रही है। लेकिन कहीं ना कहीं इन दोनों को कपल के रूप में देखने वाले फैंस निराश भी हो रहे हैं। हाल ही में अंकिता की अभिषेक से लड़ाई हुई थी जिसमें उन्होंने एक्टर को मिडिल फिंगर दिखा दी थी।
