दुर्गा पूजा पंडाल में बेटी संग धुनुची नाच करती नज़र आयीं सुष्मिता: Sushmita Dhanuchi Dance
Sushmita Dhanuchi Dance

Sushmita Dhanuchi Dance: त्योहारों के कारण हमारे आसपास रौनक रहती है। त्योहारों की खुशियां मनाते सेलिब्रिटीज को देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। होली हो या दिवाली, सेलेब्स की इन फेस्टिवल पार्टी के नज़ारे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। दुर्गा पूजा में भी सेलेब्स की रौनक गज़ब की होती है। दुर्गा पूजा में सुष्मिता सेन धुनुची नाच करती नज़र आयीं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि सुष्मिता कैसी नज़र आयीं।

खूबसूरत नज़र आयीं सुष्मिता

सुष्मिता सेन दुर्गा पूजा में गुलाबी साड़ी पहने नज़र आयीं। माथे पर बिंदी हाथों पर कंगन पहने और पोनी टेल बनाए सुष्मिता ने जब धुनुची नाच किया तो हर किसी की नज़र उनपर ठहर गयी। सुष्मिता का ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बेटी रेने के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में धुनुची नाच करती हुई नज़र आ रहीं हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।

फैंस को आर्या सीजन 3 का है इंतज़ार

सुष्मिता की सीरीज ‘आर्या’ को बहुत पसंद किया गया था। अब उनके फैंस को आर्या के सीजन 3 का बेसब्री से इंतज़ार है। आर्या के सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। सीरीज 3 नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। ट्रेलर में सुष्मिता मुश्किलों का सामना करती नज़र आ रही हैं। देखना होगा कि सीरीज में सुष्मिता क्या नई नीतियां अपनाती हैं।